HARD FACT

 LIFE HARD FACT /BEST EXPERIENCES- 
 हिंदी में 

 


दोस्तों जीवन की कुछ ये  कड़वी सचाई है जो आपको जीवन में तो काम आएगा ही साथ साथ डिबेट डिस्कशन और स्पीच में काम आएगा। ....... 


आदमी के पास इतना समय नहीं है की वो सिर्फ अपनी गलत अनुभव से सिख ले -- दूसरे के गलतिओ से भी सिख लेनी चाहिए ---यहाँ पर ज्यादातर ऐसे ही HARD TRUTH लिखे गए है। जो ये कुछ सोशल मीडिया से लिए गए तो कुछ अनुभव से है।


मेरी पहली पुस्तक पढ़ने के लिए यहां जाए
पुस्तक -ये वक्त और एहसास

Please Read must review👏

"लोग बहुत अच्छे होते है... अगर हमारा वक्त अच्छा हो तो."-RP 


1 स्टूडेंट्स के लिए विचार


प्रत्येक व्यक्ति अलग होता है, हर किसी की क्षमता और कमजोरियाँ अलग-अलग होती है.
इसलिए न तो किसी और से अपनी तुलना करें. और न तो किसी और के जैसा बनने की कोशिश करें.

Everyone is Unique..

जब समय हमारा इंतजार नहीं करता है, तो हम समय का इंतजार करने में अपना समय क्यों बर्बाद करें.

 Time does not wait for us.

जिंदगी हमें हर दिन कोई न कोई सबक सिखाती है, इसलिए नहीं कि हम उस सबक को पढ़ें….
बल्कि इसलिए ताकि हम उस सबक से कुछ सीखें.हर दिन जिंदगी से कुछ नया सीखें.
Learn something new on daily basis.

आप कितनी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं,
 यह उस वक्त मायने नहीं रखता है. जब आप गलत रास्ते पर जा रहे होते हैं.इसलिए समय-समय पर हमें यह गौर करना चाहिए कि हम सही रास्ते पर जा रहे हैं या नहीं.

जरूरतों को पूरा किया जा सकता है, लेकिन लालच की प्यास किसी तरह से नहीं बुझाई जा सकती है.

खुद के काम की तुलना अपने काम से करने वाले लोग, दूसरों से मीलों आगे निकल जाते हैं

.रिश्ता उस किताब की तरह होता है, जिसे लिखने में सालों लग जाते हैं.
लेकिन इस किताब के जलने में कुछ मिनट का हीं समय लगता है.

व्यक्ति मर जाता है, सभ्यताएँ बदल जाती है. लेकिन शब्द कभी निष्प्रभावी नहीं होते हैं.व्यस्त होने से कोई व्यक्ति सफल नहीं हो सकता है, क्योंकि अगर वह बेकार से कामों व्यस्त है,
तो सफलता कभी उसके पास नहीं जाएगी.बेकार की व्यस्तता असफलता की जननी होती है.

जिंदगी की परीक्षा में ज्यादातर लोग दूसरों की नकल करते हैं, इसलिए वे असफल हो जाते हैं.
क्योंकि जिंदगी में हर किसी का प्रश्न पत्र दूसरे के प्रश्न पत्र से अलग होता है.जो मौलिक होता है, वही दूसरों से आगे निकल पाता है.

मुश्किलों में हिम्मत नहीं हारना चाहिए. बल्कि मुश्किलों पर पलटकर वार करना चाहिए.

पढ़ाई की उम्र में समय बर्बाद करने वाले लोग बाद में पछताते हैं.

कभी भी किसी को गिरकर उससे आगे बढ़ने की कोशिश मत कीजिए,
अगर आपको स्थाई जीत हाँसिल करनी है तो अपने दम पर सफलता पाने की कोशिश कीजिए.

छात्र जीवन जिंदगी का सबसे सुनहरा दौर होता है, क्योंकि इस दौर में न किसी बात की चिंता होती है, न मन में कटुता होती है.
इसलिए हर किसी को अपने छात्र जीवन का तुल्फ उठाना चाहिए.

कोई भी व्यक्ति हमारा प्रतिद्वन्द्वी नहीं होता है, हम खुद अपने प्रयासों के कारण आगे या पीछे रहते हैं.

आज के दौर में हर छात्र के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वह मोबाइल और कंप्यूटर पर बेकार में समय बर्बाद न करे.
क्योंकि ऐसा करना उनके कैरियर को भी तबाह कर सकता है.

छात्र जीवन में यह बहुत जरूरी होता है कि आप बुरी चीजों से बचें.
क्योंकि इस उम्र में आपको सही या गलत में पूरी तरह फर्क करना नहीं आता है.

अच्छी जिंदगी बिताने के लिए वर्तमान को अच्छे ढंग से बिताना पड़ता है.



छात्र जीवन में प्यार के चक्कर में पड़ने से बचना चाहिए क्योंकि किशोरावस्था का प्यार अक्सर आकर्षण मात्र होता है.

पढ़ाई करना उबाऊ हो सकता है, लेकिन पढ़ाई करने से हीं हमारी जिंदगी बेहतर बनती है.

किसी और की नकल मत कीजिए, मौलिक बनिए…… केवल मौलिक बनकर हीं आप बड़ी सफलता पा सकते हैं.

निरंतर मेहनत करने से हीं हमारी क्षमता बढ़ती जाती है.

दोस्ती कम लोगों से कीजिए और दोस्ती केवल अच्छे लोगों से कीजिए.
क्योंकि बुरे लोगों से दोस्ती करने वाले लोग इसकी महँगी कीमत चुकाते हैं.

छात्र जीवन की छोटी-छोटी आदतें हमारे जीवन में बड़ा फर्क पैदा कर देती है

.किसी भी चीज को सीखना हमेशा कठिन होता है.

Communication के इस दौर में आपके लिए यह जरूरी हो जाता है कि आप Gossip करके अपना समय बर्बाद न करें.

हर किसी को अपनी खूबसूरती पर घमण्ड होता है | मै आज
आपको खूबसूरती की परिभाषा बताता हूँ
खूबसूरत है वो लब...... जिन पर, दूसरों के लिए कोई दुआ आ
जाए !!
खूबसूरत है ............वो दिल जो , किसी के दुख मे शामिल हो
जाए !!
खूबसूरत है.......... वो जज़बात जो, दूसरो की भावनाओं को समझ
जाए !!
खूबसूरत है........ वो एहसास जिसमें, प्यार की मिठास हो जाए !!
खूबसूरत है............. वो बातें जिनमें, शामिल हों दोस्ती और प्यार
की किस्से कहानियाँ !!
खूबसूरत है.......... वो आँखे जिनमें, किसी के खूबसूरत ख्वाब समा
जाए !!
खूबसूरत है .........वो हाथ जो किसी के, लिए मुश्किल के वक्त
सहारा बन जाए !!
खूबसूरत है..........वो सोच जिसमें, किसी कि सारी...... ख़ुशी छुप
जाए !
खूबसूरत है.................. वो दामन जो, दुनिया से किसी के गमो
को छुपा जाए !
खूबसूरत है.......वो आसूँ जो, किसी और के गम मे बह जाए..


👌  लाख टके की बात  👌
" जीवन में तीन लोगों को कभी नहीं भूलना चाहिये...,
मुसीबत में साथ देने वाले को...,
मुसीबत में साथ छोड़ने वाले को...,
और...,
मुसीबत में डालने वाले को...।
जमींन पे गिरी सिगरेट की राख बोली, - आज तेरी वजह से मेरी ये हालत हे,
कल मेरी वजह से तेरी ये हालत होगी..!
माचिस किसी दूसरी चीज
को जलानेसे पहले खुद
को जलाती हैं..!
गुस्सा भी एक माचिस की तरह है..!
यह दुसरो को बरबाद करने से पहले
खुद को बरबाद करता है!!!
आज का कठोर व कङवा सत्य !!

चार रिश्तेदार एक दिशा में
तब ही चलते हैं ,
जब पांचवा कंधे पर हो ।।
हमें ईश्वर से नहीं

अपने आप से डरना चाहिए

क्योंकि पाप हम करते हैं

इश्वर नहीं
  • हार्ड फैक्ट
    कटु सत्य
     
  • जिन लोगों का नैतिक पतन हो चुका है, उनसे दूरी हीं अच्छी होती है. क्योंकि आपने सुना हीं होगा, “संगत से गुण आत है, संगत से गुण जात”. मतलब संगती से गुण आते हैं और संगती से गुण जाते हैं. तो अगर आप अपना नैतिक पतन नहीं चाहते हैं, तो इन्हें Good Bye कहना हीं अच्छा होगा.
    → नैतिक पतन, चरित्र के पतन की शुरुआत होती है.
    • वह व्यक्ति जो आपको मुस्कुराता हुआ देखने के बावजूद आपकी आँखें देखकर आपका दर्द समझ जाता है. वह आपको किसी और व्यक्ति से ज्यादा जानता है.
    • Past को भूलना Present के लिए अच्छा होता है. और अगर हम Past को नहीं भूलते हैं, तो Future में हमें Present को बर्बाद करने की सजा मिलती है.
      → समझदार लोग Past को Past में हीं रहने देते हैं.
    • जो इस जन्म में आपका साथ नहीं निभा रहा है, लेकिन जन्मों-जन्म साथ निभाने की बात करता हो. ऐसे व्यक्ति से दूरी हीं अच्छी होती है. क्योंकि जो इस जन्म में आपका नहीं हो सकता है, वह कभी भी आपका नहीं हो सकता है.
      → जो वादे तोड़ता हो, उसकी बातों पर विश्वास नहीं करना चाहिए.
    • जब जिंदगी में सबकुछ बुरा चल रहा हो, कोई उम्मीद की किरण नजर नहीं आ रही हो तो,………… आपको कुछ नया सीखना होगा, कुछ पुरानी आदतों को छोड़ना होगा, कुछ रिश्तों को तोड़ना होगा, कुछ नए रिश्ते जोड़ने होंगे, रास्ते बदलने होंगे, नई राह बनानी होगी, अपनी कमजोरियों को ताकत बनाना होगा, खुद को खुद प्रेरित करना होगा.
      → कभी-कभी जिंदगी बदलाव चाहती है, चाहे हमें बदलाव पसंद हो या नहीं.
    • बच्चों और बड़ों में सबसे बड़ा अंतर होता है, कि बच्चे शरारतें और बदमाशी तो करते हैं… लेकिन साजिश या इर्ष्या नहीं करते हैं. जबकि बड़े दूसरे को नीचा दिखाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं.
    • Degree के जरिए Job पाया जा सकता है. लेकिन Talent के बिना एक Successful Businessman नहीं बना जा सकता है.
      → जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए अपने Talent को बढ़ाना जरूरी होता है.
    • Degree किसी की योग्यता नहीं बताता है, Degree तो केवल यह बताता है कि सामने वाले व्यक्ति ने किस वर्ष यह Degree पाई थी और उस वक्त उसे कितने Marks मिले थे.
      → बीतते वक्त के साथ कुछ लोगों की Knowledge, Degree से कम रह जाती है. तो कुछ लोग Marks sheet के अंकों से ज्यादा योग्य बन जाते हैं. और आपकी योग्यता हीं आपके भविष्य का निर्धारण करती है.
    • उस घर में नहीं जाना चाहिए, जहाँ आपके जाने से कोई खुश नहीं होता हो.
      → जो लोग आपको पसंद नहीं करते हैं, उनके ऊपर खुद को थोपना बेवकूफी है.

  • अगर आपको सफलता पाने के लिए बहुत ज्यादा संघर्ष करना पड़ रहा है, तो हिम्मत न हारें. क्योंकि बड़ी सफलता देने से पहले भगवान हमें उस सफलता को पाने के लायक बनाता है. और बिना मुश्किलों में तपे हम उस सफलता को सम्भालने लायक नहीं बन सकते हैं.
    → हिम्मत हारने वाले, असफल हो जाते हैं.
  • जिसके पास उम्मीद है, वह हजारों बार ठोकर खाकर भी हिम्मत नहीं हारता है. लेकिन किसी और से उम्मीद रखकर बार-बार चोट खाना बेवकूफी है.


  • एक कुप्रथा को खत्म करने के नाम पर नई कुप्रथा को जन्म देना महामूर्खता है.

  • भले हीं आपकी राजनीति में रूचि न हो, लेकिन आपमें राजनितिक समझ जरुर होनी चाहिए.

  • वोट नहीं डालने वाले लोग…… वोट नहीं डालकर भ्रष्ट लोगों की मदद करते हैं.

  • नाजायज चीजें हमेशा नाजायज होती हैं……. चाहे बात प्यार या जंग की हीं क्यों न हो. प्यार और जंग में भी नाजायज चीजें, नाजायज हीं होती है.
  • लोग केवल अपने गलत कामों को सही ठहराने के लिए कहते हैं कि “प्यार और जंग में सब जायज है.

  • आप जिससे प्यार करते हैं अगर उससे शादी करने की हिम्मत नहीं कर पाते हैं……. तो आपको अपने प्रेमी या प्रेमिका की शादी के बाद अपने प्रेमी या प्रेमिका से प्रेम सम्बन्ध रखना अंत में कई लोगों की जिंदगी बर्बाद कर देता है.

  • वैसा मजाक किसी के साथ मत कीजिए जैसा मजाक आप सहन नहीं कर सकते हैं.

  • या तो उसी से शादी कीजिए जिससे आप प्यार करते हैं. और अगर आप अपने प्रेमी / प्रेमिका से शादी नहीं कर पाते हैं, तो ईमानदारी से अपने पति / पत्नी से प्यार कीजिए.

  • दूसरों के भरोसे जिंदगी जीने वाले लोग हमेशा दुखी रहते हैं. इसलिए अगर हम सूखी जीवन जीना चाहते हैं, तो हमें आत्मनिर्भर बनने की कोशिश करनी चाहिए

  • .संघर्ष के बिना मिली सफलता को सम्भालना बड़ा मुश्किल होता है.

  • Shortcut से मिली हुई चीज टिकाऊ नहीं होती ह

  • ै.परम्पराओं और कुप्रथाओं में बारीक़ फर्क होता है.
  •  
  • घनी अँधेरी रात में सूरज उगने का इंतजार करना मूर्खता है, रात में तो हमें दीपकों से हीं काम चलाना पड़ेगा ना. सूरज तो भोर होने पर हीं उगता है न !
  • जुगनू उधार की रोशनी से नहीं जगमगाते हैं, वो खुद-ब-खुद टिमटिमाते हैं.
  • संघर्ष से कभी मत घबराइए, क्योंकि कठिन संघर्ष के बाद हीं बड़ी सफलता मिलती है.
  • लोग दौलत को महत्व देते हैं, वे यह नहीं देखते हैं कि दौलत का श्रोत क्या है.
  • जब आप सफल हो जाते हैं, तो आपके कई दुश्मन खु-ब-खुद तैयार हो जाते हैं.
  • जब इच्छाशक्ति मजबूत होती है, तो परिस्थितियाँ अवसर बन जाती है.
  • जैसे दौड़ कर पर्वत पर नहीं चढ़ा जा सकता है, उसी तरह बहुत ज्यादा जल्दबाजी से बड़ी सफलता नहीं पाई जा सकती है.
  • एक बेहतर इन्सान अपने कर्मों से पहचाना जाता है.
  • खूबसूरत चेहरा ढेरों के पास होते हैं, लेकिन खूबसूरत दिल बहुत कम लोगों के पास होता है.
  • जब सब कुछ खत्म हो जाता है, तो सब कुछ नये सिरे से शुरू होता है.
  • चरित्र की पिसलन से बुरा कुछ भी नहीं होता है, यह व्यक्ति के भविष्य को खोखला कर देता है.
  • हर इन्सान पूरी दुनिया बदलना चाहता है, लेकिन वह कभी भी खुद को बदलने की कोशिश नहीं करता है.
  • पागलपन के बिना कुछ हटकर नहीं किया जा सकता है.
  • जो उसूल बेकार हो गए हों, उन्हें बदल देना चाहिए.
  • असफल होना कोई गुनाह नहीं है, इसलिए असफलता के बाद खुद को कभी नहीं कोसना चाहिए.
  • अगर आप हिम्मत नहीं हारते हैं, तो हर नकारात्मक चीज से कुछ न कुछ सकारात्मक बात जरुर निकाल लेंगे.
  • दूसरों से कुछ अलग करने के लिए बहुत धैर्य और हिम्मत की जरूरत होती है

  • किसी के Professional Life की सफलता देखकर हीं उसके दीवाने मत बन जाइए. क्योंकि बुरा व्यक्ति घातक और मक्कार हीं होता है चाहे वह कितना हीं सफल क्यों न हो गया हो.

  • किसी के उपर भी बहुत अधिक भरोसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि न जाने कब सामने वाला व्यक्ति बदल जाये.

  • जहाँ अधिकार के साथ कर्तव्यपालन नहीं सिखाया जाता है, वहाँ अधिकार लोगों को उदंड बना देता है.

  • आज के समय में 
  • जहा सच न चले वहा झुठ सही
  • जहा हक न मिले वहा लूट सही

  • बुरे रिश्तों को तोड़ देना चाहिए क्योंकि ऐसे रिश्ते आपके सर्वनाश का कारण बन जायेंगे. ठीक वैसे हीं जैसे शरीर का एक अंग अगर गलने लगे… तो उसे काटकर अलग कर देना चाहिए, ताकि व्यक्ति की जान बची रह सके.
  • उन लोगों के बारे में सोचकर या बात करके अपना वर्तमान बर्बाद मत कीजिए, जिन लोगों के जीवन में आप कोई महत्व नहीं रखते हों.
  • सफल होने के लिए यह बहुत जरूरी होता है, कि आप सही समय पर सही फैसले लेना सीखें.
    → सही समय पर लिए गए साधारण फैसले भी असाधारण बन जाते हैं.


    • ताकत बहुत जरूरी होती है, चाहे आपको दुनिया से अपना हक लेना हो, या दुनिया में किसी को उसका हक दिलाना हो.
      → क्योंकि दुनिया में तो प्यार भी प्यार से नहीं मिलता है.

  • जिंदगी जब हमें दूसरा मौका देती है, तो उससे पहले वह हमसे बहुत कुछ छीन लेती है.
    → जिन्दगीं में हर पल कुछ न कुछ दांव पर लगा हुआ होता है, हर पल हम कुछ खोते हैं या कुछ-न-कुछ पाते हैं.
    • जो लोग आप पर भरोसा करते हैं, वही आपकी ताकत होते हैं. जो लोग किसी और की बात मानकर आपके प्रति कोई नकारात्मक भावना पाल लेते हैं, उनके भ्रम को दूर करने की कोशिश करना अपना समय बर्बाद करना है.
    • जरूरत तो कोई भी पूरी कर सकता है, लेकिन हर कोई प्यार नहीं कर सकता है. और न हर कोई हमारे प्यार के काबिल होता है.
      → जरूरत पूरा करने को प्यार का नाम देना, 21stCentury का सबसे Popular Trend है.
    • किसी के भी साथ हो लेने की आदत आपको बर्बाद कर देगी. क्योंकि सीढ़ियाँ वही होती है, लेकिन कोई ऊपर की ओर चढ़ रहा होता है, तो कोई नीचे उतर रहा होता है.
      → अगर आपको ऊपर की ओर जाना हो, तो किसी के साथ होने से पहले यह देख लें कि सामने वाला नीचे न उतर रहा हो.
    • जबतक आप गिरते नहीं है, तबतक आपको यह पता नहीं चलता है कि आप कितने मजबूत हैं और किन-किन परिस्थितियों में आप कभी नहीं हारेंगे.
    • कुछ बातें पुरानी होती है, लेकिन वे बातें कभी अपना चमक नहीं खोती. Example: अर्जुन को द्रोणाचार्य की सलाह, “तोते पर निशाना लगाना हो, तो उसकी आँख पर निशाना लगाओ”.
      → जब आपको लक्ष्य के अलावा कुछ और दिखाई नहीं देता है, तो आप अपने लक्ष्य को आसानी से पा सकते हैं.
    • जो न तो आपकी कमजोरियों को देखकर आपका मजाक उड़ाता हो, और न तो आपकी आँखों में आँसू देखकर आप पर हंसता हो…. वही आपका सच्चा दोस्त है.
  • अगर आपके पास दूसरों की जिंदगी में तांक-झांक करने का वक्त है, तो यकीन मानिए सफलता के लिए आपने अपने दरवाजे खुद बंद कर रखे हैं. अगर आप सफलता पाना चाहते हैं, तो फालतू लोगों और फालतू कामों में अपना समय नष्ट करना बंद कर दीजिए.
    तांक-झांक – समय नष्ट
  • दूसरे अपनी जिंदगी में क्या कर रहे हैं, इस बात से आपको तबतक मतलब नहीं होना चाहिए, जबतक उनके कामों से आपके जीवन में कोई प्रभाव न पड़े.
  • न तो बिना मांगे सलाह देने में अपना समय बर्बाद कीजिए, न चुगली करने में. और न चुगली सुनने में.
  • बड़ा सोचो और अपनी सोच पर विश्वास रखो, तभी तुम अप्रत्याशित सफलता पा सकते हो.
  • बड़ी जंग जितने से पहले कुछ हारों का सामना करना हीं पड़ता है.
  • सटीक फैसले लेना सीखिए, यह योग्यता बहुत कम लोगों में होती है.
  • दूसरे के भरोसे किसी सपने को सच नहीं किया जा सकता है.
  • नजरिया बदल देने से जिंदगी बदल जाती है.
  • .कभी-कभी कुछ बुरा होना जरूरी होता है, क्योंकि वही बुरी घटना अच्छे भविष्य की नींव रखती है.
  • आत्मनिर्भर व्यक्ति कभी कभार हीं दुखी होता है, क्योंकि वह दूसरे पर निर्भर नहीं रहता है.
  • कभी-कभी हम खुद अपने लिए मुसीबतें खड़ी करते हैं.
  • दुनिया में बहुत कम लोग सच में हमारे अपने होते हैं, बाकि लोग तो बस मतलब से आते हैं और मतलब पूरा होते हीं चले जाते हैं.
  • जो आपकी जिंदगी से हमेशा के लिए चला गया हो, उसका इन्तजार करना मूर्खता है.
  • आलसीपन लोगों को गरीब बनाये रखता है.
  • किसी और की नकल करके कोई भी व्यक्ति कभी बड़ा नहीं बन सकता है.
  • जिद से जंग जीती जा सकती है, लेकिन प्यार सिर्फ प्यार से हीं जीता जा सकता है.
  • Personal और professional life को एक साथ नहीं मिलाना चाहिए, क्योंकि इससे Personal और professional दोनों रिश्ते खराब हो जाते हैं.
  • अगर आप समय का सम्मान नहीं करेंगे, तो बाद में बहुत पछतायेंगे.
  • किसी बुरे आदमी से तर्क करना ठीक ऐसा हीं है, मानो खुद अपना सिर पत्थर पर बार-बार पटकना.
  • निकम्मे व्यक्ति का कभी उत्थान नहीं हो सकता है क्योंकि ऐसे लोग अपनी बदकिस्मती का रोना रोने के अलावा कुछ नहीं करते हैं.
  • जो व्यक्ति खुद अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए कुछ नहीं कर रहा हो, उसकी जिंदगी को कोई और बेहतर नहीं बना सकता है.
    → अपनी जिंदगी को आप हीं बेहतर बना सकते हैं.
  • अपने Love Life और Marriage Life से जुड़े राज कभी किसी और को नहीं बताना चाहिए.
  • कभी भी किसी के पारिवारिक मामले में नहीं पड़ना चाहिए. क्योंकि ऐसा करना मूर्खता है.
  • कभी भी किसी की मदद इस तरह नहीं करनी चाहिए, कि आप उसके आसपास के लोगों की आँखों में चुभने लगें. मदद कीजिए लेकिन छिपकर.
  • पति-पत्नी की लड़ाई में नहीं पड़ना चाहिए क्योंकि बाद में वे एक हो जायेंगे और आप बेवजह बुरे बन जायेंगे.
  • जो लोग अपनी जिंदगी से जुड़े फैसले लेने में अनावश्यक देरी करते हैं, वे अपनी जिंदगी खुद मुश्किल बनाते हैं.
  • हुनर और मेहनत के बिना पैसा कमाना बहुत मुश्किल होता है.
  • आत्मनिर्भरता सबसे बड़ा सुख है जबकि किसी और की दया का मोहताज होना सबसे बड़ा दुःख है.
  • सम्मान पाने लायक बनिये, लेकिन सम्मान पाने की चाह मत रखिये.
  • किसी दूसरे के घर बार-बार नहीं जाना चाहिए, क्योंकि रोज-रोज किसी के घर जाने से व्यक्ति का महत्व दिन-बी-दिन कम होता चला जाता है.
  • दृढ इच्छाशक्ति की बदौलत सपनों को भी सच किया जा सकता है.
  • जब-जब मर्यादाएँ टूटती है, तब-तब कुछ न कुछ बुरा होता है.
  • भूलकर भी किसी चरित्रहीन व्यक्ति का हमदर्द नहीं बनना चाहिए.
  • सीमित सोच वाले लोगों से दोस्ती करने वालों की सोच भी सीमित हो जाती है.
  • न तो सच्चा प्यार अँधा होता है और न सच्चे प्रेमी अंधे होते हैं.
अलगाववादी और आतंकवादी देश के दुश्मन होते हैं. और इनकी पैरवी करने वाले लोग देशद्रोही होते हैं, चाहे वे खुद अपने क्षेत्र में कितने भी सफल क्यों न हों.
अगर आप देशभक्त हैं, तो ऐसे देशद्रोहियों का बहिष्कार कीजिए


जीवन की  अनुभवी 100 बातें -  motivational 2 liner quotes fb whatsapp
part -1 


  • हर दिन आपका महत्व पहले से कम या ज्यादा होता जा रहा है. अगर आप खुद को बेहतर बना रहे हैं, तो आपका महत्व बढ़ेगा लकिन अगर आप खुद को बेहतर नहीं बना रहे हैं, तो आपका महत्व कम होता जाएगा.
    आप बेहतर → ज्यादा महत्व, आप बेहतर नहीं → कम महत्व………..
    • अगर आप किसी ऐसे चीज को पाना चाहते हैं, जिसे आपने पहले कभी नहीं पाया है. तो निश्चित रूप से आपको कुछ ऐसा करना होगा, जो आपने पहले कभी नहीं किया है.
      → Do Something New…. To Get Something New……………..
    • जब दुनिया साथ छोड़ दे तो खुद से प्यार कर लो, खुद पे थोड़ा ऐतबार कर लो. एक बार फिर लगा दो अपनी पूरी ताकत खुद की जीत के लिए. और जमाने को ये दिखा दो…….कि तुम्हें बैशाखियों की जरूरत नहीं है, जीतने के लिए.
      → गिरकर उठने वाले अक्सर सफल हो जाते हैं.
    • किसी भी व्यक्ति पर हद से ज्यादा विश्वास नहीं करना चाहिए, क्योंकि सामने वाला व्यक्ति भी इन्सान हीं है….. और इन्सान की नीयत कभी भी खराब हो सकती है.
    • कभी भी किसी के खिलाफ कोई साजिश मत कीजिए.
    • सफलता पाने के बाद और ज्यादा विनम्र बनने की कोशिश करनी चाहिए, तभी आप सफलता को सम्भाल पाएंगे.
  • जिंदगी में समय-समय पर Calculated Risk लेने चाहिए. क्योंकि जो लोग हमेशा Risk लेने से बचने की कोशिश करते रहते हैं, वे लोग जीवन में अक्सर पिछड़ जाते हैं.
    • पीछे छूटे हुए रिश्तों को वर्तमान से जोड़ने का मतलब होता है, Past के चक्कर में Present को बर्बाद कर देना.
    • हमें अपने जीवन से जुड़े अहम फैसले खुद लेने चाहिए, ताकि बाद में हमें अफ़सोस न हो.
    • किसी की निंदा मत कीजिए, किसी और की पत्नी से प्रेम सम्बन्ध मत बनाइए, और न हीं किसी और की सम्पत्ति / धन पर लालच भरी नजरें गड़ाइए.
    • किसी भी व्यक्ति के पतन के मुख्यतः 3 कारण होते हैं :1. दूसरों की निंदा करना
      2. दूसरे की पत्नी को पाने की चाह रखना
      3. दूसरे के धन / सम्पत्ति को पाने की चाह रखना.
    • हमें हार को स्वीकार करना सीखना चाहिए. क्योंकि हर किसी के बीते हुए कल में कई ऐसे पल होते हैं, जब हम हालात के हाथों मजबूर होकर वह नहीं कर पाते हैं… जो हम करना चाहते हैं.
    • बीता हुआ कल अगर वर्तमान पर नकारात्मक प्रभाव डालने लगे, तो बीते हुए कल को जहर समझकर त्याग देना चाहिए.
    • कुछ रिश्ते बस नाम के होते हैं, और कुछ रिश्तों का कोई नाम नहीं होता है… लेकिन वे रिश्ते सबसे बढ़कर हो जाते हैं.
    • जब आप सफलता के सर्वोच्च शिखर पर पहुँच जाते हैं, तो आपका Competition सिर्फ खुद से होता है.
    • वे लोग जीवन में हमेशा खुश रहते हैं, जो मर्यादाओं का पालन करते हैं. मर्यादाओं को तोड़ने का मतलब होता है, मसीबत को खुद निमन्त्रण देना.
    • अगर आप में कोई हुनर नहीं है, तो आपको जिंदगी में कदम-कदम पर मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. इसलिए अगर आप अपने भविष्य अच्छा बनाना चाहते हैं, तो खुद को हुनरमंद बनाइए. खुद को किसी काम का विशेषज्ञ बनाइए.
    • जो व्यक्ति हमेशा अच्छी बातें करता है लेकिन कुछ भी अच्छा नहीं करता है. उस व्यक्ति की अच्छी बातें महत्वहीन होती है.
    • गलतफहमी को दूर न करने से हम सामने वाले व्यक्ति से दूर होते चले जाते हैं और उसके प्रति नई-नई गलतफहमियाँ पालते जाते हैं. इसलिए अच्छा यही होता है कि गलतफहमी को जल्दी हीं दूर कर लिया जाए.
    • गलत रास्ते से सफलता पाई जा सकती है, लेकिन वह सफलता ज्यादा देर नहीं टिकती है.
    • हालात के साथ लोग भी बदलते रहते हैं, इसलिए हमें बदलाव को स्वीकार करने की आदत डालनी चाहिए.
    • मेहनती व्यक्ति का साथ तो किस्मत को देना हीं पड़ता है, चाहे वह चाहे या नहीं
    • नया रास्ता बनाना मुश्किल होता है, लेकिन उस रास्ते पर चलना आसान होता है.
    • बुजुर्गों का सम्मान कीजिए और उनका ख्याल रखिये क्योंकि एक दिन आप भी बूढ़े होंगे……. तब आपको भी किसी न किसी के सहारे की जरूरत होगी.
    • अगर आपसे छोटे लोग आपको बुजुर्गों की सेवा करते देखेंगे, तभी उनमें यह भावना आएगी कि अपने से बड़ों की सेवा करनी चाहिए.
    • संस्कार का मतलब होता है, अच्छी आदतें, छोटी-छोटी अच्छी आदतें हीं हमें संस्कारवान बनाती है.
    • जिंदगी में हमें हर दिन नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए.

  • जिंदगी में जब आप रास्ता भटक जाओ, तो सिर पकड़कर मत बैठ जाओ. सही रास्ता पता करो और अपने मंजिल की ओर फिर से चल पड़ो. आप थोड़ी देर से हीं सही लेकिन अपनी मंजिल पर पहुँच जाओगे.
    → रास्ता भटकना कोई गुनाह नहीं है, गुनाह है गलत रास्ते में जाकर रुक जाना.
  • जरूरत पड़ने पर अजनबी से भी रिश्ता जोड़ लेते हैं लोग.
    जो जरूरत न पूरी कर सके, वो अपना भी हो…. तो उससे भी रिश्ता तोड़ लेते हैं लोग.
    → अच्छे और सच्चे रिश्ते न तो खरीदे जा सकते हैं, न उधार लिए जा सकते हैं. इसलिए उन लोगों को जरुर महत्व दें, जो आपको महत्व देते हैं.
  • अगर आप जिंदगी में दूसरों से आगे निकलना चाहते हैं, तो हर दिन खुद को बीते हुए दिन से बेहतर बनाइए. क्योंकि जब-जब आप अपना Best देंगे, तब-तब हमेशा जीतेंगे.
    → अपने Talent को Performance में बदलकर आप जिंदगी में किसी भी मुकाम को पा सकते हैं.
  • जो सबक हमें जिंदगी सिखाती है, वो बातें किताबों में नहीं लिखी होती है.
  • किसी के जैसा बनने की कोशिश करना मूर्खता है, Unique बनिए. हर किसी की अपनी-अपनी ताकत और अपनी कमजोरी होती है. मछली जंगल में नहीं दौड़ सकती है, और शेर पानी में जाकर वहाँ का राजा नहीं बन सकता है.
  • जब तक हमें दुनिया ठुकरा नहीं देती है, तबतक हमें भगवान की याद नहीं आती है.
  • जब अहंकार भरे कदम आपको पतन की ओर ले जा रहें हों, तो भगवान गिराकर हमें पतन से बचा लेते हैं.
  • वो लोग जिंदगी में कभी कुछ भी नहीं कर पाते हैं, जो हमेशा दूसरों पर आश्रित रहते हैं.
  • अगर आप खुद से प्यार करते हैं, तो अपनी ताकत से जिंदगी में आगे बढ़ना शुरू कीजिए. मुश्किलें आएँगी, असफलता भी मिलेगी, लोग ताने भी कसेंगे लेकिन याद रखिए आपका भविष्य दूसरों से बेहतर होगा.
  • किसी को बदलने की कोशिश मत करो.
  • दूसरों के मामले में न उलझें.
  • लक्ष्य हंमेशा ऊँचा रखे.
  • अगर आप सच्चे हो तो कभी विरोध या टिका की परवाह न करे.
  • असंभव जैसा कुछ नहीं होता.
  • हमेशा कुछ नया करने का सोचे.
  • दोस्ती का अंत प्यार के रूप में हो सकता है, लेकिन प्यार का अंत दोस्ती के रूप में नहीं हो सकता है.
  • वक्त दोस्त को दुश्मन और दुश्मन को दोस्त बना देता है, बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिनसे हमारे रिश्तों में खटास नहीं आती है.
  • खुद अपनी कमियों को दूर करते रहिए क्योंकि कोई और आपको आपकी कमी नहीं बताएगा.
  • काम के प्रति समर्पण के बिना सफलता नहीं मिल सकती है.
  • अतीत की अच्छी यादों को अपनी ताकत बनाने की कोशिश कीजिए.
  • घमंड और गलत रास्ते का अंत बुरा हीं होता है.
  • किसी और को बदलने की कोशिश मत कीजिए, क्योंकि ऐसा करके आप अपना समय हीं बर्बाद करेंगे


बुरी नियत थोड़े समय तक फायदा पहुंचा सकती है, लेकिन इसका अंजाम अंत में बुरा हीं होता है.



कुप्रथाओं और बुरी सोच को खत्म कर दिया जाए, तो जिंदगी खूबसूरत है.



बुरे व्यक्ति के प्यार में पड़ने वाले लोग बहुत दुःख पाते हैं, इसलिए हमें बुरे व्यक्ति से भूलकर भी प्रेम नहीं करना चाहिए.





अपने धन के बारे में, दुःख के बारे में, अपने अपमान के बारे में और पति-पत्नी के बीच की गुप्त बातें किसी

को नहीं बतानी चाहिए.



जो व्यक्ति धन से जुड़े मामलों में, खाने में, नई बातें सिखने में, और स्वरोजगार में शर्म नहीं करता है…..

वह सुखी रहता है



.जो बातें हमें कोई नहीं सिखाता है, वैसी सारी बातें हमें अनुभव सीखा देती है

.गरीबी दुनिया के हर कोने में एक जैसी होती है……
 पीड़ादायक और हौसलों को आजमाने वाली. गरीब खुद को बेसहारा हीं पाते हैं, चाहे वो दिल्ली में रहते हों या लंदन म

ें.बिना हुनर के पैसा नहीं कमाया जा सकता है और पैसों के बिना जीवन दर्द से भर जाता है.

अतिआदर्शवादी बातें कहानियों में हीं अच्छी लगती है, 

Mood के हिसाब से बोलनेवाले लोग सभी के बीच अपनी छवि खुद खराब कर लेते हैं. इसलिए जब मूड
खराब हो तो चुप रहना बेहतर है.

अपनी कमियाँ पूरी दुनिया से छिपाइए, लेकिन अपनी कमियाँ कभी खुद से मत छिपाइए.
खुद की कमियाँ खुद से छिपाने का मतलब होता है, अपने आप को खुद बर्बाद करना.अपनी कमियाँ खुद से छिपाने वाले लोग जिंदगी में आगे नहीं बढ़ पाते हैं.

जब बहुत ज्यादा जरूरी हो और कोई दूसरा विकल्प मौजूद न हो, तभी किसी से कोई भी चीज उधार लो.
अगर निश्चिन्त रहना चाहते हो, तो न तो किसी से उधार लो और न किसी का एहसान.जिन्हें उधार लेने और दूसरों से एहसान लेने की आदत रहती है, वो हमेशा तनाव में घिरे रहते हैं.

जो लोग न तो अपनी गलतियों से सीखते हैं और न दूसरों की गलतियों से सीखते हैं… वैसे लोग बर्बाद हो जाते हैं.

अतीत में हुई किसी बुरी घटना के कारण जो लोग जिंदगी में आगे बढ़ना भूल जाते हैं, वैसे लोग अपने हाथों
से वो भी खो देते हैं, जो चीजें भविष्य उन्हें देने वाली होती है.

किसी को अपनी कमजोरी मत बताइए, क्योंकि ज्यादातर लोग दूसरों की कमजोरियों का फायदा उठाते हैं.

दूसरों पर निर्भर रहने वाले लोग कभी खुश नहीं रह पाते हैं. इसलिए इस लायक बनिए की अपनी जरूरतों और इच्छाओं को खुद पूरा कर सकें

.समय-समय पर खुद को Up to Date करते रहिए, वरना 21 वीं सदी में आप जल्दी हीं Out of Date हो जायेंगे. Out of Dated व्यक्ति अपना महत्व खोता चला जाता है. और उसके जिंदगी की राह दिन-ब-दिन
मुश्किल होती चली जाती है.

निकम्मे लोग दूसरों की जिंदगी में सिर्फ परेशानी पैदा करते हैं. ऐसे लोगों से दूरी हीं अच्छी होती है.

हर सुबह हमें खुद को पिछले दिन से बेहतर बनाने का मौका देती है, लेकिन बहुत कम लोग इस मौके
का फायदा उठा पाते हैं

.दूसरों के मामलों में दखल देना एक बेवकूफी भरा कदम होता है.

अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश कीजिए क्योंकि बिना पहचान के जिंदगी मुश्किल होती है.

अगर सपनों को हकीकत में बदलने के लिए कोशिश न की जाए, तो सपने बोझ बन जाते हैं.

वैसे लोग अनमोल होते हैं, जो जिंदगी के हर कदम पर आपका साथ निभाते हैं.

बड़ी सफलता पाने के लिए कभी-कभी पूरी दुनिया को भूलकर काम करना पड़ता है.

आप जैसे-जैसे गुस्सा करना कम करते जायेंगे, आपकी सफलता का ग्राफ वैसे-वैसे हीं बढ़ता जाएगा.

आत्मनिर्भर बनने की कोशिश कीजिए, क्योंकि आत्मनिर्भरता सब से सुखों से बढ़कर सुख ह


ै.सच्चे रिश्ते तब भी हमारा साथ निभाते हैं, जब मतलबी लोग हमारा साथ छोड़ देते हैं.

प्यार में मिला जख्म कभी नहीं भरता है.इतने मजबूत बनिए कि आप किसी भी परिस्थिति का रुख मोड़ सकें, और इतने लचीले बनिए कि
जरूरत पड़ने पर किसी भी परिस्थिति के अनुसार ढल जाइए


जो व्यक्ति अपना फायदा देखे बिना दूसरे की मदद करता है, वही सच में अच्छा व्यक्ति है.

वही व्यक्ति तुम्हारी सबसे ज्यादा कद्र करेगा, जो व्यक्ति तुम्हारे जैसे व्यक्ति से मिलने की भगवान से प्रार्थना कर रहा हो.


ैं.केवल उसी के लिए अपनी जिंदगी दाँव पर लाइए, जो आपके लिए अपनी जिंदगी दाँव पर लगाए.

खाली दिमाग व्यक्ति के व्यक्तित्व का पतन कर देता है.कशमकश में फंसा रहने वाला व्यक्ति जीवन में कुछ खास नहीं कर पाता है

.दिखावा पतन का कारण बनता है.अगर आप हर किसी से प्रतिस्पर्धा करेंगे, तो आप खुद से भी पिछड़ जायेंगे. इसलिए प्रतिस्पर्धा सीमा में रहकर करनी चाहिए

.किसी की जिंदगी में तबतक दखल नहीं देना चाहिए, जबतक उसका असर आपके जीवन पर न पड़

े.अपनी समस्यायों को सुलझाने के लिए किसी और की राह नहीं देखनी चाहिए.

कभी भी किसी के पर्सनल मामलों में न पड़ें.अगर आप अपने राज खुद किसी और को बता रहे हैं, तो सामने वाले व्यक्ति से यह उम्मीद मत रखिये कि वह आपके राज किसी और को नहीं बताएगा.

जो व्यक्ति अपने माँ-बाप को नहीं समझ सकता है, वह किसी से प्यार नहीं कर सकता है.दुनिया में कोई भी ऐसा लड़की या लड़का नहीं होता है, जिसके लिए अपने माँ-बाप को छोड़ दिया जाए.

जिसे तुम्हारी जरूरत न हो फिर भी जो तुमसे रिश्ता निभाए, ऐसा रिश्ता किसी खुशनसीब को हीं मिलता है

.इस दुनिया की कड़वी सच्चाई यही है कि हम जिसे बहुत ज्यादा चाहते हैं, वो हमसे बहुत दूर चला जाता


किसी भी काम को न तो जल्दबाजी में कीजिए और न किसी काम को बाद के लिए टालिए.

दुःख और मुश्किलें जीवन का एक हिस्सा है, इनका सामना करना सीखिए. ये जीवन भर आती-जाती रहेंगी

ं.हर चीज की सीमा होती है, मर्यादा होती है. सीमा पार करने के बाद और मर्यादा टूटने के बाद अच्छी चीजें भी नुकसान पहुंचाना शुरू कर देती है.

जिस किसी भी काम को कीजिए पूरी ताकत से कीजिए और किसी भी काम को या तो दिल से कीजिए या फिर उस काम को करने का बीड़ा हीं मत उठाइए
किसी भी काम को करने से पहले इस बात का ध्यान रखिये कि वह काम आपकी क्षमता और रूचि का है या नहीं.
किसी और की देखादेखी कोई काम शुरू मत कीजिए.


अपनी योजना कभी पहले से किसी को मत बताइए.

आपके सोच की झलक आपके व्यक्तित्व से दिख जाती है.
इसलिए अपनी सोच के प्रति सचेत रहिए और समय-समय अपनी कमियों को दूर करते रहिए.

खुद को वैसे हीं स्वीकार कीजिए जैसे आप हैं और कभी भी अपने बारे में नकारात्मक मत सोचिये.

अगर आप बार-बार योजना बनाते हैं, और योजना के अनुसार काम नहीं कर पाते हैं.
तो बेहतर ये होगा कि आप योजना बनाने में एक मिनट भी बर्बाद न करें…… आप सीधे काम करना शुरू कर दें.
जो भी योजना बनानी है, वो योजना बस दिमाग में बनाएँ.

अपनी कमजोरी और अपने राज किसी को भी नहीं बताने चाहिए.

क्योंकि अपने राज जिसे आप खुद दूसरे व्यक्ति को बता रहे हैं, दूसरा व्यक्ति भी आपके राज कभी न कभी किसी न किसी को बताएगा. और इस तरह से आपके राज को बहुत सारे लोग जान जायेंगे.


जो लोग मुश्किलों में भी हिम्मत नहीं हारते हैं, भाग्य भी उनका हीं साथ देता है.
हिम्मत हारने वाले लोगों का भाग्य भी उनका साथ छोड़ देता है.


बातें कीजिए, लेकिन गपबाजी ( बेकार की बातें ) से बचिए

.Latest Fashion के कपड़े पहनने से और Latest Gadgets रखने से कोई व्यक्ति Modern नहीं होता है.
Modern होने के लिए यह जरूरी होता है कि आप अपने विचारों और आदतों को को अपडेट करते रहें और साथ हीं साथ इनकी छंटाई भी करते रहें.

बेकार की चीजों में अपना समय बर्बाद मत कीजिए.

किसी से भी बहुत ज्यादा नजदीकी मत बढ़ाइए, क्योंकि ऐसा करना अंत में आपको हीं चोट पहुँचायेगा


जबतक आप अपने काम से प्यार करना शुरू नहीं करेंगे, तबतक आप जिंदगी में दूसरों से आगे नहीं निकल पाएंगे.

जिंदगी में हमेशा सकारात्मक बदलाव करते रहिए, प्रगति करने का यह सबसे आसान तरीका है.


एक सपना हजार वास्तविकताओं से ज्यादा ताकतवर होता है.आप जो सोच सकते हैं, आप उसे कर भी सकते हैं.

जब किसी आदमी के स्मार्टनेस में धूर्तता मिल जाती है, तो व्यक्ति का व्यक्तित्व धूमिल हो जाता ह

ै.पैसों के अभाव में जीवन का एक-एक दिन चुनौतीपूर्ण हो जाता है.जिसके पास पैसा होता है, अक्सर उसके पास घमंड भी होता है.

जब दूसरे लोग मूर्खतापूर्ण बातें कर रहे हों, तो चुप रहना हीं बुद्धिमानी ह
कभी-कभी खट्टे अनुभवों से हमें मीठी सीख मिलती है.

जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते
जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते
उनके हीं सितारे चमकते हैं, जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते

 सपने देखो और उन्हें पूरा करो, 
आँखों में उम्मीद के ख़्वाब भरो
उपनी मंजिल खुद तय करो, इस बेदर्द दुनिया से मत डरो सपने देखो और उसे पूरा कर दिखाओ, अपनी तमन्नाओं के पर फैलाओ


चाहे लाख मुसीबतें रास्ता रोके तुम्हारा, उम्मीदों के सहारे आगे बढ़ते जाओ.बार–बार टूटने के बाद, अब भी मुझमें है हिम्मत संभलने की
यकीं है मुझे पा लूँगा अपनी मंजिल, पार करके हर मुसीबत


हौसलों से अपने सपनों की ऊंचाइयों को छू कर दिखाएँ
जो  आज तक सिमट कर रह गई थी ख्यालों में
उन सपनों को सच कर दिखाएँ.जब कदम थक जाते हैं, तो हौसला साथ देता है

जब सब मुँह फेर लेते हैं, तो खुदा साथ देता है.

जब मैं और तुम मिलें, तो किसी और की बात क्यों करें

नेकियाँ करके डाल देना दरिया में
वरना नेकियों के बोझ से तूफान में फंस जाओगे
क्योंकि नाव वही तेज चलती है, जिसमें बोझ कम हो कभी

 अपने सपनों को हकीकत की दुनिया दिखाओ
खुद को इस दुनिया में आजमाओ

दुनिया में सबसे अलग अपनी पहचान बनाओ.खुशियों की तरह गम भी एक दस्तूर है जमाने का


जब हर ओर छा जाता है अँधेरा, तो वक्त आता है दिया जलाने का लोगों की बात से क्यों परेशान होते हो तुम बच्चों की तरह


लोग तो किसी को भी कुछ भी बोल कर निकल जाते हैं
जब हालात बदल जाएँ, तो लोगों के बोल बदल जाते हैं.

जब दुनिया तुम पर उँगलियाँ उठाए
जब लोग तुम्हारे रास्ते में मुश्किलें बिछाएँ
तो न हार हौसला इन मुश्किलों के आगे
खुद को साबित कर विजेता, तू पलटकर वार कर



बुरे समय में अच्छा स्वभाव और अच्छे सम्बन्ध काम आते हैं.

सफलता को बरकरार रखने के लिए व्यवहारकुशल और धैर्यवान होना जरूरी है.

अपना दिल इतना बड़ा रखिये कि जरूरत पड़ने पर आप दूसरों की मदद कर सकें.

प्यार का अभाव जिंदगी को बोझिल बना देता है

.पुराने सम्बन्ध कीमती होते हैं, इसलिए इन्हें हमें सावधानीपूर्वक सम्भालना चाहिए.

दुनिया बहुत तेजी से बदलने लगी है, इसके साथ चलने के लिए आपको भी समय के अनुसार चलने की कोशिश करनी चाहिए. अगर आप दुनिया के साथ चलने की कोशिश नहीं करेंगे, तो जिंदगी आपके लिए मुश्किल होती चली जाएगी.

कभी-कभी खुद को साबित करने के लिए असम्भव को सम्भव बनाना पड़ता है

.भीख में मिला प्यार, जिंदगी भर दर्द देता रहता है.

जो आपकी बुराई आपको बता देता हो, वह आपका हितैषी है.




संयम आपको सौभाग्यशाली बनाता है, इसलिए हमें संयम नहीं खोना चाहिए.

तबतक किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहिए, जबतक विवाद में पड़ना हीं आखिरी रास्ता न हो.

जैसे लोगों के साथ आप रहेंगे वैसा हीं आपका भविष्य हो जाएगा.

मर्यादा तोड़ना अक्सर हमें नुकसान पहुँचाता है.

सफलता को सम्भालने के लिए व्यक्ति को निरंतर परिश्रम करना पड़ता है. वरना हाथ आई हुई सफलता भी हाथ से फिसल जाती है.

जीवन के बड़े फैसले सोच-समझकर लेने चाहिए. क्योंकि ये फैसले हमारी जिंदगी में बहुत सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव डालते हैं.

रिश्तों को बड़ी जतन से सम्भालना पड़ता है, रिश्ते कुर्बानी मांगते हैं, रिश्ते ईमानदारी मांगते हैं.जो लोग अपनी गलती स्वीकार करने की हिम्मत करते हैं, उन लोगों के रिश्ते अच्छे और लम्बे होते हैं.

विनम्रता किसी के भी व्यक्तित्व में चार चाँद लगा देती है.


किसी के प्रति अपने मन में बुरी भावना रखने से अच्छा है कि आप सामने वाले व्यक्ति से बात करके अपने मन का भ्रम दूर कर लें.
 कभी किसी से कोई वादा मत कीजिए, बस वादा किये बिना वादों को निभाने का हुनर सीख जाइए.

अगर आप हमेशा खुश रहना चाहते हैं, तो दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाने का हुनर सीखिए.

शांति और अहिंसा को बरकरार रखने के लिए भी शक्तिशाली होना जरूरी होता है.

अगर जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते हो, तो जिंदगी में केवल खुद पर और भगवान पर निर्भर रहना सीखो.

एकतरफा प्यार को भूल जाना हीं बेहतर होता है.जो व्यक्ति तुम्हें छोड़कर आगे बढ़ चुका हो, उसके पीछे अपना समय बिल्कुल भी बर्बाद नहीं करना चाहिए

  • प्यारी-प्यारी बातें कोई भी कर सकता है, लेकिन जबतक इन बातों को Life में Practically न उतारा जाए. ये बातें महत्वहीन रहती हैं.
  • आप चाहे कितने भी बड़े हो जाएँ, अगर आप में मासूमियत है… तो आप दूसरों से लाख गुणा बेहतर हैं.
  • जहाँ प्यार होता है, वहाँ मासूमियत भी होती है. एक अच्छा दिल हमेशा निर्मल होता है.
  • माँ-बाप आपको बोझ लग सकते हैं, लेकिन माँ-बाप को अपनी संतान कभी बोझ नहीं लगती. माँ-बाप और मातृभूमि के प्रति कृतज्ञ रहने वाले लोग जिंदगी में दूसरों से ज्यादा तरक्की करते हैं.
  • किसी से प्यार कीजिए, तो इस तरह प्यार कीजिए कि फिर आप दोनों के प्यार में कभी दरार न पड़े.
  • जीवन में बहुत कम ऐसे लोग मिलते हैं, जो आपको सच में मानते हैं. इसलिए कभी भी ऐसे लोगों को खोने की भूल न करें.
  • कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो बिना कहे हमारे दिल का हाल जान जाते हैं. केवल हमारी आँखों में झांककर हमारे दिल में देख लेते हैं. दिल के रिश्ते कुछ ऐसे हीं होते हैं.
  • जब प्यार में दरार पड़ जाए, तो उसे प्यार से भर देना चाहिए. वरना वक्त उस दरार को चौड़ा करता जाता है.
  • चाहे आप प्यार में असफल हीं क्यों न हो जाएँ, लेकिन यह असफलता भी आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की क्षमता रखती है……. शर्त केवल ये है कि आप दुखद घटनाओं के बाद भी अपना धैर्य न खोएँ.
  • जब आँखों में आँसू भर जाएँ, तब भी सपनों को आँखों में पालना सीखिए. क्योंकि ये आँखें बिना सपनों के खूबसूरत नहीं लग सकती हैं.
  • जब आप खुद को बेहतर बनाते जायेंगे, तभी आपकी जिंदगी बेहतर बनती जाएगी.
  • प्यार में किसी को अपना दिल दीजिए, लेकिन कभी भी किसी के प्यार में इस तरह अंधे मत होइए कि आप सही-गलत का फर्क हीं भूल जाएँ.

  • जीवन में बार-बार पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए, क्योंकि कभी-कभार पीछे मुड़कर देखना सही है. लेकिन जो लोग अपने कदम आगे बढ़ाते हुए, लगातार पीछे देखते रहते हैं वो मुँह के बल गिरते हैं.
    → जीवन में बार-बार अपने फैसले न बदलें, और न तो बार-बार अतीत में झांकते रहें.
  • हम आज जो कर रहे हैं, वह कल हमारा भाग्य बन जाएगा. और हमने जो कल किया था वह आज हमारा भाग्य है.
    → कर्म हमारे भाग्य को बनाते हैं, या बिगाड़ते हैं.
  • अगर गलतफहमियों को दूर नहीं किया, जाए तो दूरियाँ बढ़ती हीं जाती है.
    → जिन रिश्तों को आप खोना नहीं चाहते हैं, उन रिश्तों में जब भी गलतफहमी हो तो उसे तुरंत दूर कीजिए.
  • जो दूसरों से उम्मीद नहीं रखते हैं, उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं होती है.
    → जहाँ तक सम्भव हो, दूसरों पर नहीं के बराबर निर्भर रहें.
  • जो वादा करके न निभाए, वो विश्वासघाती होता है. और विश्वासघातियों को अपने आसपास भी नहीं फटकने देना चाहिए.
    → जो बार-बार अपनी बात से पलट जाए, वह भरोसा करने लायक नहीं होता है.
  • गलतियाँ करना कोई बुरी बात नहीं है, बुराई गलत काम करने में हैं.
  • मुश्किलों में कुछ लोग टूट जाते हैं, जबकि कुछ लोग मुश्किलों को तोड़कर दूसरों से आगे निकल जाते हैं.
  • जब-जब आप दूसरों की जिंदगी में दखल देने की कोशिश करते हैं, तब-तब आप अपनी जिंदगी को बदतर बनाते हैं.
  • जीवन के बारे में सबसे अच्छी बात यह होती है कि हम जीवन में कभी भी नई शुरुआत कर सकते हैं.
  • किसी का साथ छूटता है, तो किसी का साथ मिलता है
    यही दस्तूर है जिंदगी का….. कोई किसी के लिए नहीं रुकता है
    किसी के आगे दुनिया झुकती है, तो किसी के आगे कोई नहीं झुकता है
    कोई बेचता है किसी को, तो कोई हर दिन बिकता है.
    • जिंदगी इतनी बड़ी नहीं है, कि इसे हम बेकार की बातों में उलझकर बिता दें. जिंदगी तो इतनी छोटी है, कि कब बचपन आता है, कब जवानी आती और कब बुढ़ापा आता है ये हमें पता तक नहीं चलता है.
      → जिंदगी में कुछ बनना चाहते हो, तो जिंदगी के हर पल का सम्मान करना सीखो.
    • बुरे लोगों का साथ, बुरी आदतें, बुरी सोच, और बुरे सपने….. लोगों की बर्बादी का कारण बनते हैं.
    • आपको अपनी जिंदगी की दिशा का निर्धारण खुद करना होता है, जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए दूसरों का इंतजार करना बेवकूफी है.
    • किसी की भी बात पर आँख मूंद कर विश्वास कर लेना मूर्खता की निशानी है.
      → किसी भी मामले में, किसी निष्कर्ष पर पहुँचने से पहले खुद की बुद्धि का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए.
    • सफलता पाने के लिए हमें अपना स्तर ऊँचा करना होता है.
      → जिंदगी में थम जाने वाले लोग, निश्चित रूप से असफल होते हैं.
    • बुरे लोगों से घिरा रहने वाला व्यक्ति अगर खुद को अच्छा समझता है, तो यह उसकी गलतफहमी होती है. क्योंकि दोस्ती एक जैसे लोगों के बीच हीं होती है.
    • जिंदगी बहुत निर्मम तरीके से आपके साथ पेश आएगी, अगर आप जिंदगी में समय-समय पर खुद को बदलते नहीं रहेंगे. जो लोग समय के साथ खुद में सुधार नहीं लाते हैं, बीतते समय के साथ उनकी स्थिति दयनीय होती जाती है.
    • जिंदगी में कभी भी दूसरे को बदलने की कोशिश में खुद को बर्बाद मत करना, क्योंकि ज्यादातर लोग बदलाव के विरोधी होते हैं. बहुत कम लोग बदलाव को आसानी से स्वीकार कर पाते हैं.
    • अच्छी बातें हमें इसलिए नहीं भाति हैं, क्योंकि सच अक्सर कड़वा होता है. और अच्छी बातों को जीवन में उतारना बहुत मुश्किल होता है.


  • पिछली गलतियों से सबक लेकर हम अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं.
    गलतियों से सबक → बेहतर जीवन…….
  • होशियार लोग अपनी गलती से सीखते हैं, जबकि ज्यादा होशियार लोग दूसरों की गलती से सीखते हैं.
  • जैसे रात लम्बी और काली हो सकती है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं होता कि सुबह होगी हीं नहीं. ठीक उसी तरह असफलता का दौर लम्बा हो सकता है, लेकिन इसका यह मतलब कतई नहीं होता कि आप अब कभी सफलता मिलेगी हीं नहीं.
  • किसी के साथ छोड़ देने से हो सकता है हमें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन सबकुछ तब खत्म हो जाता है जब आप हिम्मत हार जाते हैं.
  • गलतफहमी बहुत बुरी चीज होती है, यह रिश्तों को बर्बाद कर देती है.
  • उस व्यक्ति को हमेशा महत्व दीजिए, जो मुश्किलों में आपका साथ निभाता है.
  • किसी को भी बहुत ज्यादा नहीं परखना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से हमारा सारा ध्यान…. सामनेवाले व्यक्ति की बुराईयों पर केन्द्रित हो जाता है. और फिर हमें उसकी अच्छाइयाँ भी नजर नहीं आने लगती है.
  • ज्ञान जिस भी व्यक्ति से मिले आपको ले लेना चाहिए, क्योंकि ज्ञान हमारे जीवन में सबसे ज्यादा उपयोगी होता है.
  • दोस्त बनाना कभी बंद मत कीजिए, क्योंकि मुसीबत में न जाने कब कौन आपकी मदद कर दे.
  • खुद को इतने समझदार बनाइए कि सम्मान या धन पाने पर आप घमंड में चूर न हो जायें.
  • और सब कुछ हो जाए तो कोई बात नहीं है, केवल इस बात का ध्यान रखें कि भूलकर भी ऐसा कुछ न करें…. कि आप अपनी नजरों से हीं गिर जायें.
  • हार मानने से पहले एक बार और कोशिश करो.
  • बुरी यादों को भूल जाना हीं बुद्धिमानी है. वरना ये पाँव के छाले बना जाते हैं, जो भविष्य की ओर बढ़ने से हमें रोकते हैं.
  • धैर्य का मतलब यह नहीं होता है, कि आप कायर बन जायें.
  • आपकी कथनी और करनी में अंतर नहीं होना चाहिए, अगर आपकी कथनी और करनी में अंतर होगा तो आप एक साधारण जिंदगी हीं जी पाएंगे.
  • बाधाओं का सामना होने पर विचलित मत होइए, जो लोग प्रयास करते हैं, उन्हें हीं बाधाओं का सामना करना पड़ता है. केवल इतना याद रखिए कि, बाधाएं तभी आपका रास्ता रोक सकती है; जब आप उन्हें पार करने से पहले हिम्मत हार जाएंगे.

    हिम्मत  → बाधा पार

  • अगर आप सफल होना चाहते हैं, तो आत्मनिर्भर बनिए, Always Active रहिए,
    अपने लक्ष्य पर ध्यान रखिए, और बेकार के कामों में अपना समय कभी भी बर्बाद न करें.
  • याद रखिए सफल लोगों की कहानी पढ़ने से सफलता नहीं मिलती है, सफलता तो सही चीजें सही समय पर करने से मिलती है.
    • खुद को व्यस्त रखिए, लेकिन उन लोगों के लिए जरुर समय निकालिए, जो अप्रत्यक्ष रूप से आपकी सफलता में भागीदार हैं.
    • हमारे Competitor हमें कभी आलसी नहीं होने देते हैं.
    • सफलता का एक अहम सूत्र यह है कि अपनी योजना किसी को मत बताओ, जब तक कि सामनेवाला व्यक्ति आपके साथ काम न कर रहा हो.
    • जो लोग अपने काम से प्यार करते हैं, वे दूसरे लोगों से मीलों आगे निकल जाते हैं.
      इसलिए कोई ऐसा काम कीजिए जिसे करना आप पसंद करते हों.
    • जो लोग बैठकर केवल सोचते रहते हैं वे जीवन में कभी सफल नहीं हो सकते हैं, क्योंकि सफल होने के लिए कोशिशें करनी पड़ती है.
    • आप अपनी सोच से बड़ी सफलता नहीं पा सकते हैं, इसलिए अपनी सोच बड़ी रखिये और बड़े सपने देखिये.
    • सफलता जल्दी मिल जाए या देर मिले यह महत्वपूर्ण नहीं होता है.
      बल्कि यह महत्वपूर्ण होता है, कि सफलता बरकरार रहती है या नहीं.
    • सफलता पाने के लिए यह जरूरी होता है, कि आप किसी के भरोसे न बैठे रहें.
    • मुश्किलों में तपकर हीं व्यक्ति बड़ी सफलता को सम्भालने के लायक बनता है.
    • कभी भी किसी गलत रास्ते से सफलता पाने की कोशिश मत करो.

    • बड़ी सफलता के लिए लम्बे समय तक परिश्रम करना पड़ता है.
    • एक पल में मिल जाने वाली सफलता, दूसरे हीं पल चली भी जाती है.
    • किसी और की सफलता से अपने सफलता की तुलना कभी मत कीजिए.

Comments