300 Motivational quotes in हिंदी -ENG copy paste
300 Motivational quotes in हिंदी &ENG - Facebook/Whatsup
🍁🍁
1. जिदंगी मे कभी भी किसी को
बेकार मत समझना क्योक़ि
बंद पडी घडी भी दिन में
दो बार सही समय बताती है
🍁🍁
2. किसी की बुराई तलाश करने
वाले इंसान की मिसाल उस
मक्खी की तरह है जो सारे
खूबसूरत जिस्म को छोडकर
केवल जख्म पर ही बैठती है
🍁🍁
3. टूट जाता है गरीबी मे
वो रिश्ता जो खास होता है
हजारो यार बनते है
जब पैसा पास होता है
🍁🍁
4. मुस्करा कर देखो तो
सारा जहाॅ रंगीन है
वर्ना भीगी पलको
से तो आईना भी
धुधंला नजर आता है
🍁🍁
5..जल्द मिलने वाली चीजे
ज्यादा दिन तक नही चलती
और जो चीजे ज्यादा
दिन तक चलती है
वो जल्दी नही मिलती
🍁🍁
6. बुरे दिनो का एक
अच्छा फायदा
अच्छे-अच्छे दोस्त
परखे जाते है
🍁🍁
7. बीमारी खरगोश की तरह
आती है और कछुए की तरह
जाती है
जबकि पैसा कछुए की तरह
आता है और.खरगोश की
तरह जाता है
🍁🍁
8. छोटी छोटी बातो मे
आनंद खोजना चाहिए
क्योकि बङी बङी तो
जीवन मे कुछ ही होती है
🍁🍁
9. ईश्वर से कुछ मांगने पर
न मिले तो उससे नाराज
ना होना क्योकि ईश्वर
वह नही देता जो आपको
अच्छा लगता है बल्कि
वह देता है जो आपके लिए
अच्छा होता है
🍁🍁
10. लगातार हो रही
असफलताओ से निराश
नही होना चाहिए क्योक़ि
कभी-कभी गुच्छे की आखिरी
चाबी भी ताला खोल देती है
🍁🍁
11. ये सोच है हम इसांनो की
कि एक अकेला
क्या कर सकता है
पर देख जरा उस सूरज को
वो अकेला ही तो चमकता है
🍁🍁
12. रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो
उन्हे तोङना मत क्योकि
पानी चाहे कितना भी गंदा हो
अगर प्यास नही बुझा सकता
वो आग तो बुझा सकता है
🍁🍁
13. अब वफा की उम्मीद भी
किस से करे भला
मिटटी के बने लोग
कागजो मे बिक जाते है
🍁🍁
14. इंसान की तरह बोलना
न आये तो जानवर की तरह
मौन रहना अच्छा है
🍁🍁
15. जब हम बोलना
नही जानते थे तो
हमारे बोले बिना'माँ'
हमारी बातो को समझ जाती थी
और आज हम हर बात पर
कहते है छोङो भी 'माँ'
आप नही समझोगी
🍁🍁
16. शुक्र गुजार हूँ
उन तमाम लोगो का
जिन्होने बुरे वक्त मे
मेरा साथ छोङ दिया
क्योकि उन्हे भरोसा था
कि मै मुसीबतो से
अकेले ही निपट सकता हूँ
🍁🍁
17. शर्म की अमीरी से
इज्जत की गरीबी अच्छी है
🍁🍁
18. जिदंगी मे उतार चङाव
का आना बहुत जरुरी है
क्योकि ECG मे सीधी लाईन
का मतलब मौत ही होता है
🍁🍁
19. रिश्ते आजकल रोटी
की तरह हो गए है
जरा सी आंच तेज क्या हुई
जल भुनकर खाक हो जाते
🍁🍁
20. जिदंगी मे अच्छे लोगो की
तलाश मत करो
खुद अच्छे बन जाओ
आपसे मिलकर शायद
किसी की तालाश पूरी हो
जीवन की 20 अनमोल बातें आपको बता रहा हूँ। कृपया 2
मिनिट इस पोस्ट को जरूर पढ़ें...
1. जिदंगी मे कभी भी किसी को बेकार मत समझना क्योँ
कि बंद पडी घडी भी दिन में दो बार सही समय बताती है।
2. किसी की बुराई तलाश करने वाले इंसान की मिसाल उस
'मक्खी' की तरह है जो सारे खूबसूरत जिस्म को छोडकर केवल
जख्म पर ही बैठती है।
3. टूट जाता है गरीबी मे वो रिश्ता जो खास होता है,
हजारो यार बनते है जब पैसा पास होता है।
4. मुस्करा कर देखो तो सारा जहाँ रंगीन है वर्ना भीगी
पलको से तो आईना भी धुधंला नजर आता है।
5. जल्द मिलने वाली चीजे ज्यादा दिन तक नही चलतीऔर जो
चीजे ज्यादा दिन तक चलती है वो जल्दी नही मिलती
6. बुरे दिनो का एक अच्छा फायदा अच्छे-अच्छे दोस्त
परखे जाते है।
7. बीमारी खरगोश की तरह आती है और कछुए की तरह
जाती है जबकि पैसा कछुए की तरह आता है और खरगोश
की तरह जाता है।
8. छोटी छोटी बातो में आनंद खोजना चाहिए क्योकि
बड़ी बड़ी बातें तो जीवन मे कुछ ही बार होती है।
9. ईश्वर से कुछ मांगने पर न मिले तो उससे नाराज ना होना
क्योकि ईश्वर वह नही देता जो आपको अच्छा लगता है
बल्कि वह देता है जो आपके लिए अच्छा होता है।
10. लगातार हो रही असफलफताओ से निराश नही होना
चाहिए क्योकीं कभी-कभी गुच्छे की आखिरी चाबी भी
ताला खोल देती है।
11. ये सोच है हम इसांनो की कि एक अकेला क्या कर
सकता है पर देख जरा उस सूरज को वो अकेला ही तो
चमकता है।
12. रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो उन्हे तोड़ना मत क्योकि
पानी चाहे कितना भी गंदा हो अगर प्यास नही बुझा
सकता पर आग तो बुझा सकता है।
13. अब वफा की उम्मीद भी किस से करे भला, मिटटी के
बने लोग कागजो मे बिक जाते है।
14. इंसान की तरह बोलना न आये तो जानवर की तरह मौन
रहना अच्छा है।
15. जब हम बोलना नही जानते थे, तो हमारे बोले बिना
"माँ" हमारी बातो को समझ जाती थी और आज हम हर
बात पर कहते है '' छोड़ो भी "माँ" आप नही समझोगी'' ।
16. " शुक्रगुजार हूँ उन तमाम लोगो का जिन्होने बुरे वक्त
मे मेरा साथ छोङ दिया क्योकि उन्हे भरोसा था कि मै
मुसीबतो से अकेले ही निपट सकता हूँ।
17. शर्म की अमीरी से इज्जत की गरीबी अच्छी है।
18. जिदंगी मे उतार चङाव का आना बहुत जरुरी है।
क्योकि ECG मे सीधी लाईन का मतलब मौत ही होता है।
19. रिश्ते आजकल रोटी की तरह हो गए जरा सी आंच
तेज क्या हुई जल भुनकर खाक हो गए।
20. जिदंगी मे अच्छे लोगो की तलाश मत करो "खुद अच्छे
बन जाओ" आपसे मिलकर शायद किसी की तालाश पूरी
हो जाए।
कृपया पोस्ट को शेयर जरूर करें !!!!!!!!!
Respect is what we owe; love, what we give.
Life is like a piano.
White keys are Happy moments
and Black keys are sad moments.
But remember both the keys are played together to give melodious music in life.
🌻
Life is not qualified
by fluent English,
branded clothes or a
rich lifestyle.
It is measured by the
number of faces
who smile when they
hear your name.
🌻Happy Morning🌻
Success is simple. Do what’s right, the right way, at the right time.
Beautiful explanation by Swami Vivekananda:
Explaining the meaning of ‘Association’. He said:
“The rain drop from the sky, if it is caught in hands is pure enough for drinking. If it falls in gutter, it’s value drops so much that it can’t be used for washing the feet. If it falls on hot surface, it perishes. If it falls on lotus leaf, it shines like a pearl and finally, if it falls on oyster, it becomes a pearl. The drop is same, but it’s existence & worth depends on with whom it associates.”
Always be associated with people who are good at heart....🙏💐
जो सरफिरे होते है ।।इतिहास वही
लिखते है
समजदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में
पढते हैं ।।
परख अगर हीरे की करनी है तो अंधेँरे
का इन्तजार करो......,,,
वरना धुप मे तो काँच के टुकडे भी
चमकते है"
समय एक सा नहीं रहता
यारो,
सबका बदलता है...
जो कपडे अंग्रेजों के गवर्नर
पहनकर लोगों को डराते थे वो
आज हमारे बैंडबाजा वाले पहनते है 🙏
👗 कपड़े हो गए छोटे
🙈 लाज कहा से आए
🌾 रोटी हो गई ब्रैड
💪 ताकत कहा से आए
🌺 फूल हो गए प्लास्टिक के
😔 खुशबू कहा से आए
👩 चेहरा हो गया मेकअप का
👸 रूप कहाँ से आए
👨 शिक्षक हो गए टयुशन के
📚 विद्या कहाँ से आए
🍱 भोजन हो गए होटल के
✊ तंदरुस्ती कहाँ से आए
📺 प्रोग्राम हो गए केबल के
🙏 संस्कार कहाँ से आए
💵 आदमी हो गए पैसे के
🙉 दया कहाँ से आए
🏭 धंधे हो गए हायफाय
🎁 बरकत कहाँ से आए
👳 भक्ति करने वाले स्वार्थी हो गए
👤 भगवान कहाँ से आए
👫 रिश्तेदार हो गये व्हाट्सऐप के
💃🏃 मिलने कहाँ से आए
😂😂😪😥😰😂😂
: मंदिर के बाहर लिखा हुआ एक खुबसुरत सच......
"अगर उपवास करके भगवान खुश होते,
तो इस दुनिया में बहुत दिनो तक खाली पेट
रहनेवाला भिखारी सबसे सुखी इन्सान होता..
उपवास अन का नही विचारों का करे....
इंसान खुद की नजर में सही होना चाहिए, दुनिया तो भगवान से भी दुखी है!
🍌🍎🍏🍊🌞🌿😄
आज का विचार:
चिड़िया जब जीवित रहती है
तब वो चिंटी🐜 को खाती है
चिड़िया जब मर जाती है तब
चींटिया उसको खा जाती है।
☝
इसलिए इस बात का ध्यान रखो की समय और स्तिथि कभी भी बदल सकते है.
👍इसलिए कभी किसी का अपमान मत करो
👍कभी किसी को कम मत आंको।
👍तुम शक्तिशाली हो सकते हो पर समय तुमसे भी शक्तिशाली है।
👍एक पेड़ से लाखो माचिस की तीलिया बनाई जा सकती है
👍 पर एक माचिस की तिल्ली से लाखो पेड़ भी जल सकते है।
👍कोई चाहे कितना भी महान क्यों ना हो जाए, पर कुदरत कभी भी किसी को महान बनने का मौका नहीं देती।
👉कंठ दिया कोयल को, तो रूप छीन लिया ।
👉रूप दिया मोर को, तो ईच्छा छीन ली ।
👉दी ईच्छा इन्सान को, तो संतोष छीन लिया ।
👉दिया संतोष संत को, तो संसार छीन लिया ।
👉दिया संसार चलाने देवी-देवताओं को, तो उनसे भी मोक्ष छीन लिया ।
☝मत करना कभी भी ग़ुरूर अपने आप पर 'ऐ इंसान'
☝ भगवान ने तेरे और मेरे जैसे कितनो को मिट्टी से बना के, मिट्टी में मिला दिए ।
🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆
👉 इंसान दुनिया में तीन चीज़ो के लिए मेहनत करता है
1-मेरा नाम ऊँचा हो .
२ -मेरा लिबास अच्छा हो .
3-मेरा मकान खूबसूरत हो ..
लेकिन इंसान के मरते ही भगवान उसकी तीनों चीज़े
सबसे पहले बदल देता है
१- नाम = (स्वर्गीय )
२- लिबास = (कफन )
३-मकान = ( श्मशान )
जीवन की कड़वी सच्चाई जिसे हम समझना नहीं चाहते 👈
👌👌👌👌👌
ये चन्द पंक्तियाँ
जिसने भी लिखी है
खूब लिखी है
एक पथ्थर सिर्फ एक बार मंदिर जाता है और भगवान बन जाता है ..
इंसान हर रोज़ मंदिर जाते है फिर भी पथ्थर ही रहते है ..!!
👍 NICE LINE👌
एक औरत बेटे को जन्म देने के लिये अपनी सुन्दरता त्याग देती है.......
और
वही बेटा एक सुन्दर बीवी के लिए अपनी माँ को त्याग देता है
********[**********]*****
जीवन में हर जगह
हम "जीत" चाहते हैं...
सिर्फ फूलवाले की दूकान ऐसी है
जहाँ हम कहते हैं कि
"हार" चाहिए।
क्योंकि
हम भगवान से
"जीत" नहीं सकते।
[11/02 8:52 pm] Akhles Bh Tisi: एक गिलहरी रोज अपने काम पर समय से आती थी और अपना काम पूर्ण मेहनत तथा ईमानदारी से करती थी !
|
गिलहरी जरुरत से ज्यादा काम कर के भी खूब खुश थी क्यों कि उसके मालिक .......
|
जंगल के राजा शेर नें उसे दस बोरी अखरोट देने का वादा कर रक्खा था !
|
गिलहरी काम करते करते थक जाती थी तो सोचती थी कि थोड़ा आराम कर लूँ ....
|
वैसे ही उसे याद आता था :- कि शेर उसे दस बोरी अखरोट देगा - गिलहरी फिर काम पर लग जाती !
|
गिलहरी जब दूसरे गिलहरीयों को खेलते - कूदते देखती थी तो उसकी भी इच्छा होती थी कि मैं भी enjoy करूँ !
|
पर उसे अखरोट याद आ जाता था !
और वो फिर काम पर लग जाती !
|
शेर कभी - कभी उसे दूसरे शेर के पास भी काम करने के लिये भेज देता था !
|
ऐसा नहीं कि शेर उसे अखरोट नहीं देना चाहता था , शेर बहुत ईमानदार था !
|
ऐसे ही समय बीतता रहा....
|
एक दिन ऐसा भी आया जब जंगल के
राजा शेर ने गिलहरी को दस बोरी अखरोट दे कर आजाद कर दिया !
|
गिलहरी अखरोट के पास बैठ कर सोचने लगी कि:-
|
अब अखरोट हमारे किस काम के ?
पूरी जिन्दगी काम करते - करते दाँत तो घिस गये, इसे खाऊँगी कैसे !
|
यह कहानी आज जीवन की हकीकत बन चुकी है !
|
इन्सान अपनी इच्छाओं का त्याग करता है, और पूरी जिन्दगी नौकरी में बिता देता है !
|
58/60 वर्ष की उम्र जब वो रिटायर होता है तो उसे उसका फन्ड मिलता है !
|
तब तक जनरेशन बदल चुकी होती है, परिवार को चलाने वाला मुखिया बदल जाता है ।
|
क्या नये मुखिया को इस बात का अन्दाजा लग पायेगा कि इस फन्ड के लिये : -
कितनी इच्छायें मरी होंगी ?
कितनी तकलीफें मिली होंगी ?
कितने सपने रहे होंगे ?
- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - क्या फायदा ऐसे फन्ड का जिसे
पाने के लिये पूरी जिन्दगी लगाई जाये और उसका इस्तेमाल खुद न कर सके !
|
"इस धरती पर कोई ऐसा अमीर अभी
तक पैदा नहीं हुआ जो बीते हुए समय
को खरीद सके ।
|
*TIME IS MONEY*
*Enjoy ..👉 TODAY*
[20/02 1:29 pm] Akhles Bh Tisi: एक बार एक कुत्ते और गधे के बीच शर्त लगी कि जो जल्दी से जल्दी दौडते हुए दो गाँव आगे रखे एक सिंहासन पर बैठेगा...
वही उस सिंहासन का अधिकारी माना जायेगा, और राज करेगा.
जैसा कि निश्चित हुआ था, दौड शुरू हुई.
कुत्ते को पूरा विश्वास था कि मैं ही जीतूंगा.
क्योंकि ज़ाहिर है इस गधे से तो मैं तेज ही दौडूंगा.
पर अागे किस्मत में क्या लिखा है ... ये कुत्ते को मालूम ही नही था.
शर्त शुरू हुई .
कुत्ता तेजी से दौडने लगा.
पर थोडा ही आगे गया न गया था कि अगली गली के कुत्तों ने उसे लपकना ,नोंचना ,भौंकना शुरू किया.
और ऐसा हर गली, हर चौराहे पर होता रहा..
जैसे तैसे कुत्ता हांफते हांफते सिंहासन के पास पहुंचा..
तो देखता क्या है कि गधा पहले ही से सिंहासन पर विराजमान है.
तो क्या...!
गधा उसके पहले ही वहां पंहुच चुका था... ?
और शर्त जीत कर वह राजा बन चुका था.. !
और ये देखकर
निराश हो चुका कुत्ता बोल पडा..
अगर मेरे ही लोगों ने मुझे आज पीछे न खींचा होता तो आज ये गधा इस सिंहासन पर न बैठा होता ...
तात्पर्य ...
१. अपने लोगों को काॅन्फिडेंस में लो.
२. अपनों को आगे बढने का मौका दो, उन्हें मदद करो.
३. नही तो कल बाहरी गधे हम पर राज करने लगेंगे.
४. पक्का विचार और आत्म परीक्षण करो.
⭐जो मित्र आगे रहकर होटल के बिल का पेमेंट करतें हैं, वो उनके पास खूब पैसा है इसलिये नही ... ⭐
⭐बल्कि इसलिये.. कि उन्हें मित्र पैसों से अधिक प्रिय हैं ⭐
⭐ऐसा नही है कि जो हर काम में आगे रहतें हैं वे मूर्ख होते हैं, बल्कि उन्हें अपनी जवाबदारी का एहसास हरदम बना रहता है इसलिये ⭐
⭐जो लडाई हो चुकने पर पहले क्षमा मांग लेतें हैं, वो इसलिये नही, कि वे गलत थे... बल्कि उन्हें अपने लोगों की परवाह होती है इसलिये.⭐
⭐जो तुम्हे मदद करने के लिये आगे आतें हैं वो तुम्हारा उनपर कोई कर्ज बाकी है इसलिये नही... बल्कि वे तुम्हें अपना मानतें हैं इसलिये⭐
⭐जो खूब वाट्स एप पोस्ट भेजते रहतें हैं वो इसलिये नही कि वे निरे फुरसती होतें हैं ...
बल्कि उनमें सतत आपके संपर्क में बनें रहने की इच्छा रहती है ... इसलिये ।
➖♦➖♦➖♦➖♦➖999999ह
क्योंकि ये ज़िन्दगी जैसी भी है,
बस एक ही बार मिलती है।
ये SMS जरुर सबको भेजना ..ll
ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है
जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने
अभी तो सारा आसमान बाकी है
Jindagi ki asli udaan abhi baaki hai
Jindagi ke kai imtehan abhi baaki hai
Abhi to naapi hai mutthi bhar zamin humne
Abhi to sara aasman baaki hai
Motivational Shayari, Inspirational Shayari
*****
22
मंज़िलें नहीं रास्ते बदलते है
जगा लो जज्बा जीतने का
किस्मत कि लकीरें चाहे बदले न बदले
वक़्त जरूर बदलता है
Manzilen nahi raaste badalte hai
Jaga lo jajba jitne ka
Kismat ki lakiren chahe badale n badale
Waqt jaroor badalta hai
Motivational Shayari, Inspirational Shayari
*****
23
परेशानियों से भागना आसान होता है
हर मुश्किल ज़िन्दगी में एक इम्तिहान होता है
हिम्मत हारने वाले को कुछ नहीं मिलता ज़िंदगी में
और मुश्किलों से लड़ने वाले के क़दमों में ही तो जहाँ होता है
Pareshaniyon se bhaagna aasaan hota hai
Har mushqil zindagi me ek imtihaan hota hai
Himmat haarne waale ko kuch nahi milta Zindagi me
Aur mushqil se ladne wale ke kadmon me hi to jahan hota hai
Motivational Shayari, Inspirational Shayari
*****
24
तू रख हौसला वो मंजर भी आएगा
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा
थक हार के ना रुकना ऐ मंजिल के मुसाफिर
मंज़िल भी मिलेगी मिलने का मज़ा भी आएगा
Tu rakh hausala wo manjar bhi aayega
Pyase ke pas chalkar samandar bhi aayega
Thak haar ke na rukna ae manjil ke musafir
Manzil bhi milegi milne ka maja bhi aayega
Motivational Shayari, Inspirational Shayari
*****
25
परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है
Parindo ko milegi manzil ek din
Ye faile hue unke par bolte hai
Aur wahi log rehte hai khamosh aksar
Zamane me jinke hunar bolte hai
Motivational Shayari, Inspirational Shayari
*****
26
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो
Behtar se behtar ki talash karo
Mil jaye nadi to samandar ki talash karo
Tut jata he sheesha patthar ki chot se
Tut jaye patthar aesa sheesha talash karo
Motivational Shayari, Inspirational Shayari
*****
27
ज़िन्दगी हसीं है ज़िन्दगी से प्यार करो
हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो
वो पल भी आएगा जिस पल का इंतज़ार है आपको
बस खुदा पे भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो
Zindagi haseen hai zindagi se pyar karo
Ho raat to subah ka intzar karo
Wo pal bi aayega jis pal ka intzar hai aapko
Bas khuda pe bharosa aur waqt pe aitbar karo
Motivational Shayari, Inspirational Shayari
*****
28
कश्ती डूब कर निकल सकती है
शमा बुझ कर भी जल सकती है
मायूस ना हो इरादे ना बदल
किस्मत किसी भी वक़्त बदल सकती है
Kashti doob kar bhi nikal sakti hai
shama bujh kar bhi jal sakti hai
Mayus na ho iraade na badal
kismat kisi bhi waqt badal sakti hai
Motivational Shayari, Inspirational Shayari
*****
29
आज बादलों ने फिर साज़िश की
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की
अगर फलक को जिद है ,बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी ज़िद है ,वहि पर आशियाँ बनाने की
Aaj badalon ne phir sazish ki
Jahan mera ghar tha wahi barish ki
Agar falak ko zid hai, bizliyaan girane ki
To hume bhi zid hai, wahi par aashiyan banane ki
Motivational Shayari, Inspirational Shayari
*****
30
तारों में अकेला चाँद जगमगाता है
मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है
काटों से घबराना मत मेरे दोस्त
क्योंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है
Taaron me akela chand jagmagata hai
Mushkilon me akela insaan dagmagata hai
Kaaton se ghabrana mat mere dost
Kyonki kaaton me hi akela gulab muskurata hai
Motivational Shayari, Inspirational Shayari
चाँद को देख अकेला बादल में, तारे टिमटिमाते हैं।
हजार काँटों की परवाह किये बिना फूलों पे भौरें मंडराते हैं
बहुत ही खूबसूरत लाईनें..
किसी की मजबूरियाँ पे न हँसिये,
कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नहीं लाता..!
डरिये वक़्त की मार से,
बुरा वक़्त किसीको बताकर नही आता..!
अकल कितनी भी तेज ह़ो,
नसीब के बिना नही जीत सकती..
बीरबल अकलमंद होने के बावजूद,
कभी बादशाह नही बन सका...!!"
"ना तुम अपने आप को गले लगा सकते हो, ना ही तुम अपने कंधे पर सर रखकर रो सकते हो !
एक दूसरे के लिये जीने का नाम ही जिंदगी है! इसलिये वक़्त उन्हें दो जो तुम्हे चाहते हों दिल से!
रिश्ते पैसो के मोहताज़ नहीं होते क्योकि कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते पर जीवन अमीर जरूर बना देते है "
आपके पास मारुति हो या बीएमडब्ल्यू - सड़क वही रहेगी |
आप टाइटन पहने या रोलेक्स - समय वही रहेगा |
आपके पास मोबाइल एप्पल का हो या सेमसंग - आपको कॉल करने वाले लोग नहीं बदलेंगे |
आप इकॉनामी क्लास में सफर करें या बिज़नस में - आपका समय तो उतना ही लगेगा |
भव्य जीवन की लालसा रखने या जीने में कोई बुराई नहीं हैं, लेकिन सावधान रहे क्योंकि आवश्यकताएँ पूरी हो सकती है, तृष्णा नहीं |
एक सत्य ये भी है कि धनवानो का आधा धन तो ये जताने में चला जाता है की वे भी धनवान हैं |
कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है....
पर रोटी की साईज़ लगभग सब घर में एक जैसी ही होती है।
:👌 शानदार बात👌
बदला लेने में क्या मजा है
मजा तो तब है जब तुम सामने वाले को बदल डालो..||
इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,
और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले...
: 'कर्मो' से ही पहचान होती है इंसानो की...
महेंगे 'कपडे' तो,'पुतले' भी पहनते है दुकानों में
चंद कुछ लब्ज़....
--------------------------------------
बहुत देखा जीवन में
समझदार बन कर
पर ख़ुशी हमेशा
पागलपन से ही मिली है ।।
-------------------------------------
इसे इत्तेफाक समझो
या दर्द भरी हकीकत,
आँख जब भी नम हुई,
वजह कोई अपना ही था
-------------------------------------
"हमने अपने नसीब से ज्यादा
अपने दोस्तो पर भरोसा रखा है."
क्यूँ की नसीब तो बहुत बार
बदला है".
लेकिन मेरे दोस्त अभी भी वही है".
-------------------------------------
उम्रकैद की तरह होते हैं कुछ रिश्ते,
जहाँ जमानत देकर भी रिहाई मुमकिन नहीं...
-------------------------------------
दर्द को दर्द से न देखो,
दर्द को भी दर्द होता है,
दर्द को ज़रूरत है दोस्त की,
आखिर दोस्त ही दर्द में हमदर्द होता है...
------------------------------------------------
ज़ख़्म दे कर ना पूछा करो,
दर्द की शिद्दत...!
"दर्द तो दर्द" होता हैं,
थोड़ा क्या, ज्यादा क्या...!!
------------------------------------------------
"दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर,
बातें रह जाती हैं कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,
कभी मुस्कान तो कभी आखों का पानी बन कर.
------------------------------------------------
वक़्त बहुत कुछ, छीन लेता है ...
खैर मेरी तो सिर्फ़ मुस्कुराहट थी ....!!
-------------------------------------------------
क्या खूब लिखा है :
"कमा के इतनी दौलत भी मैं
अपनी "माँ" को दे ना पाया,.:::::
के जितने सिक्कों से "माँ"
मेरी नज़र उतारा करती थी..."
---------------------------------------------------
गलती कबूल करने और
गुनाह छोड़ने में कभी देर ना करें......!
क्योकिं
सफर जितना लम्बा होगा
वापसी उतनी मुश्किल हो जायेगी...!!
-------------------------------------------------
इंसान बिकता है ...
कितना महँगा या सस्ता ये
उसकी मजबूरी तय करती है...!
-------------------------------------------------
"शब्द दिल से निकलते है
दिमाग से तो मतलब निकलते है."..
------------------------------------------------
सब कुछ हासिल नहीं होता
ज़िन्दगी में यहाँ....
.
किसी का "काश" तो
किसी का "अगर" छूट ही जाता है...!!!!
----------------------------------------------------
दो अक्षर की "मौत" और
तीन अक्षर के "जीवन" में ....
ढाई अक्षर का "दोस्त"
बाज़ी मार जाता हैं ।
CO-INCIDENCE OF LIFE:
1. TEMPLE has 6 letters so does MASJID and CHURCH.
2. GEETA has 5 letters so does QURAN and BIBLE.
3. LIFE has 4 letters so does DEAD.
4. HATE has 4 letters, so does LOVE.
5. ENEMIES has 7, so does FRIENDS.
6. LYING has 5, so does TRUTH.
7. HURT has 4, so does HEAL.
8. NEGATIVE has 8, so does POSITIVE.
9. FAILURE has 7, so does SUCCESS.
10. BELOW has 5, so does ABOVE.
11. CRY has 3 letters so does JOY.
12. ANGER has 5 so does HAPPY.
13. RIGHT has 5 so does WRONG.
14. RICH has 4 so does POOR.
15. FAIL has 4 so does PASS
16. KNOWLEDGE has 9 so does IGNORANCE.
Are they all by Co-incidence?
Plz read full msg
5ive undeniable Facts
of Life :
👉1.
Don't educate
your children
to be rich.
Educate them
to be Happy.
So when
they grow up
they will know
the value of things
not the price
👉2.
Best awarded words
in London ...
"Eat your food
as your medicines.
Otherwise
you have to
eat medicines
as your food"
👉3.
The One
who loves you
will never leave you
because
even if there are
100 reasons
to give up
he will find
one reason
to hold on
👉4.
There is
a lot of difference
between
human being
and being human.
A Few understand it.
👉5.
You are loved
when you are born.
You will be loved
when you die.
In between
You have to manage...!
Nice line from Ratan Tata's Lecture-
If u want to Walk Fast,
Walk Alone..!
But
if u want to Walk Far,
Walk Together..!!
Six Best Doctors in the World-
1.Sunlight
2.Rest
3.Exercise
4.Diet
5.Self Confidence
&
6.Friends
Maintain them in all stages of Life and enjoy healthy life
If you see the moon ..... You see the beauty of God ..... If you see the Sun ..... You see the power of God ..... And .... If you see the Mirror ..... You see the best Creation of GOD .... So Believe in YOURSELF..... :) :) :).
We all are tourists & God is our travel agent who
already fixed all our Routes Reservations & Destinations
So!
Trust him & Enjoy the "Trip" called LIFE...
No one gets a sudden rise, not even the
sun...
It takes time to rise to the peak of success.
Just keep your efforts going and be positive.
Good Morning...😍⛅⛅
Nice Message to Share 👇
🔰 Look at these happy faces
😄😊☺😂😌😚😆😄☺😁
And look at these sad faces
😡😠😨😢😳😰😥😳😢😠😱😏😨
Did you notice that all happy faces have closed eyes !
And on the other hand , all sad or angry faces have open eyes !
Dis is life , close ur eyes & ignore all negative things to live happy 😄
Yuo konw waht is Rael Reltionship?
I m gving yuo an exmpl :
Jsut c tihs msg. Evrey splleing of tihs msg is wrnog. Bt sitll yuo can raed it wihtuot ayn mistake. if u wnat true Raleti0nship; jsut ignoer mistaeks of otheres.. and understand them.....!!👍
Keep smiling😊
Only two of people are happy in life - the Mad and the Child. Be Mad to achieve a goal. Be a Child to enjoy what you achieved.
😀😀
बहुत ही सुंदर पंक्तियां भेजी है, फारवर्ड करने से खुद को रोक नहीं पाया ....
जब भी अपनी शख्शियत पर अहंकार हो,
एक फेरा शमशान का जरुर लगा लेना।
और....
जब भी अपने परमात्मा से प्यार हो,
किसी भूखे को अपने हाथों से खिला देना।
जब भी अपनी ताक़त पर गुरुर हो,
एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना।
और….
जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो,
अपने माँ बाप के पैर जरूर दबा देना।
जीभ जन्म से होती है और मृत्यु तक रहती है क्योकि वो कोमल होती है.
दाँत जन्म के बाद में आते है और मृत्यु से पहले चले जाते हैं...
क्योकि वो कठोर होते है।
छोटा बनके रहोगे तो मिलेगी हर
बड़ी रहमत...
बड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार
देती है..
किस्मत और पत्नी
भले ही परेशान करती है लेकिन
जब साथ देती हैं तो
ज़िन्दगी बदल देती हैं.।।
"प्रेम चाहिये तो समर्पण खर्च करना होगा।
विश्वास चाहिये तो निष्ठा खर्च करनी होगी।
साथ चाहिये तो समय खर्च करना होगा।
किसने कहा रिश्ते मुफ्त मिलते हैं ।
मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती ।
एक साँस भी तब आती है,
जब एक साँस छोड़ी जाती है!!"🌺.
मूर्ति बेचने वाले गरीब कलाकार के लिए,
किसी ने क्या खूब लिखा है....
गरीबो के बच्चे भी खाना खा सके त्योहारों में,
इसिलिये भगवान खुद बिक जाते है बाजारों में.....👌👌👌👌
[12:45pm, 23/08/2015] Rahul Prasad(sbi): √.तीन चीजों को कभी छोटी ना समझे - बीमारी, कर्जा, शत्रु।
→→→←←←←→→→←←←
•√.तीनों चीजों को हमेशा वश में रखो - मन, काम और लोभ।
→→→←←←←→→→←←←
•√.तीन चीज़ें निकलने पर वापिस नहीं आती - तीर कमान से, बात जुबान से और प्राण शरीर से।
→→→←←←←→→→←←←
•√.तीन चीज़ें कमज़ोर बना देती है - बदचलनी, क्रोध और लालच।
→→→←←←←→→→←←←
•√.तीन चीज़े असल उद्धेश्य से रोकता हैं - बदचलनी, क्रोध और लालच।
→→→←←←←→→→←←←
•√.तीन चीज़ें कोई चुरा नहीं सकता - अकल, चरित्र, हुनर।
√.तीन चीजों में मन लगाने से उन्नति होती है - ईश्वर, परिश्रम और विद्या।
→→→←←←←→→→←←←
•√.तीन व्यक्ति वक़्त पर पहचाने जाते हैं - स्त्री, भाई, दोस्त।
→→→←←←←→→→←←←
•√.तीनों व्यक्ति का सम्मान करो - माता, पिता और गुरु।
→→→←←←←→→→←←←
•√.तीनों व्यक्ति पर सदा दया करो - बालक, भूखे और पागल।
→→→←←←←→→→←←←
•√.तीन चीज़े कभी नहीं भूलनी चाहिए - कर्ज़, मर्ज़ और फर्ज़।
→→→←←←←→→→←←←
•√.तीन बातें कभी मत भूलें - उपकार, उपदेश और उदारता।
•√.तीन चीज़े याद रखना ज़रुरी हैं - सच्चाई, कर्तव्य और मृत्यु।
→→→←←←←→→→←←←
•√.तीन बातें चरित्र को गिरा देती हैं - चोरी, निंदा और झूठ।
→→→←←←←→→→←←←
•√.तीन चीज़ें हमेशा दिल में रखनी चाहिए - नम्रता, दया और माफ़ी।
→→→←←←←→→→←←←
•√.तीन चीज़ों पर कब्ज़ा करो - ज़बान, आदत और गुस्सा।
→→→←←←←→→→←←←
•√.तीन चीज़ों से दूर भागो - आलस्य, खुशामद और बकवास।
→→→←←←←→→→←←←
•√.तीन चीज़ों के लिए मर मिटो - धेर्य, देश और मित्र।
→→→←←←←→→→←←←
•√.तीन चीज़ें इंसान की अपनी होती हैं - रूप, भाग्य और स्वभाव।
→→→←←←←→→→←←←
•√.तीन चीजों पर अभिमान मत करो – ताकत,सुन्दरता, यौवन।
→→→←←←←→→→←←←
•√.तीन चीज़ें अगर चली गयी तो कभी वापस नहीं आती - समय, शब्द और अवसर।
→→→←←←←→→→←←←
•√.तीन चीज़ें इन्सान कभी नहीं खो सकता - शान्ति, आशा और ईमानदा�
अगर इतना पढ़ने के बाद भी दोस्तों को शेयर न kare तो बेकार है पोस्ट डालना!😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄👍👈👊
आज का सुविचार, कौन क्या कहता है ?
.
घडी – समय मत गवाओ !
.
समुद्र – विशाल दिल रक्खो !
.
चीटी – निरंतर कर्मा करते रहो !
.
वृक्ष – परोपकारी बनो !
.
धरती – सहनशील बनो !
.
सूर्य – निरंतरता बनाये रक्खो !
.
गुलाब – दुःख में भी खुश रहो !
.
दीपक – दूसरों को रोशन करो !
.
कुत्ता – वफादार बनो !
.
कोयल – मीठा बोलो !
.
कौवा – चतुर बनो !
[12:45pm, 23/08/2015] Rahul Prasad(sbi): -हरिवंशराय बच्चन की बहुत ही अच्छी पंक्तियाँ-
"जब मुझे यकीन है के भगवान मेरे साथ है।
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन कौन मेरे खिलाफ है।।"
+
तजुर्बे ने एक बात सिखाई है...
एक नया दर्द ही...
पुराने दर्द की दवाई है...!
+
हंसने की इच्छा ना हो...
तो भी हसना पड़ता है...
कोई जब पूछे कैसे हो...??
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है
+
ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों....
यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है.
"माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती..
यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!
+
जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन
क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले .!!.
+
एक घड़ी ख़रीदकर हाथ मे क्या बाँध ली..
वक़्त पीछे ही पड़ गया मेरे..!!
+
सोचा था घर बना कर बैठुंगा सुकून से..
पर घर की ज़रूरतों ने मुसाफ़िर बना डाला !!!
+
सुकून की बात मत कर ऐ ग़ालिब....
बचपन वाला 'इतवार' अब नहीं |
+
जीवन की भाग-दौड़ में -
क्यूँ वक़्त के साथ रंगत खो जाती है ?
हँसती-खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है..
+
एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम
और
आज कई बार
बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है..
+
कितने दूर निकल गए,
रिश्तो को निभाते निभाते..
खुद को खो दिया हमने,
अपनों को पाते पाते..
+
लोग कहते है हम मुस्कुराते बहोत है,
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते..
+
"खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह
करता हूँ..
+
चाहता तो हु की ये दुनिया बदल दूं ....
पर दो वक़्त की रोटी के जुगाड़ में फुर्सत नहीं मिलती दोस्तों
+
यूं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे
पता नही था की, 'कीमत चेहरों की होती है!!'
+
"दो बातें इंसान को अपनों से दूर कर देती हैं,
एक उसका 'अहम' और दूसरा उसका 'वहम'
+
" पैसे से सुख कभी खरीदा नहीं जाता और दुःख का कोई खरीदार नहीं होता।"
+
किसी की गलतियों को बेनक़ाब ना कर,
'ईश्वर' बैठा है, तू हिसाब ना कर....
"कीचड़ में पैर फंस जाये तो नल के पास जाना चाहिए
मगर.........
नल को देखकर कीचड़ में नही जाना चाहिए,
इसी प्रकार..
जिन्दगी में बुरा समय आ जाये
तो....
पैसों का उपयोग करना चाहिए
मगर........
पैसों को देखकर बुरे रास्ते पर नही जाना चाहिए."
रिश्तों की बगिया में एक रिश्ता नीम के पेड़ जैसा भी रखना;
जो सीख भले ही कड़वी देता हो पर
तकलीफ में मरहम भी बनता है.
';परिवर्तन से डरना और संघर्ष से कतराना,
मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है ।।
जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा सकता..
एक बार एक अजनबी किसी के घर गया। वह अंदर
गया और मेहमान कक्ष मे बैठ गया। वह खाली हाथ
आया था तो उसने सोचा कि कुछ उपहार देना अच्छा रहेगा।
तो
उसने वहा टंगी एक पेन्टिंग उतारी और जब घर का मालिक
आया, उसने पेन्टिंग देते हुए कहा, यह मै आपके लिए
लाया हुँ। घर का मालिक, जिसे पता था कि यह मेरी चीज
मुझे ही भेंट दे रहा है, सन्न रह गया !!!!!
अब आप ही बताएं कि क्या वह भेंट पा कर, जो कि पहले
से ही उसका है, उस आदमी को खुश होना चाहिए ??
मेरे ख्याल से नहीं....
लेकिन यही चीज हम भगवान के साथ भी करते है। हम
उन्हे रूपया, पैसा चढाते है और हर चीज जो उनकी ही बनाई
है, उन्हें भेंट करते हैं! लेकिन
मन मे भाव रखते है की ये चीज मै भगवान को दे रहा हूँ!
और सोचते हैं कि ईश्वर खुश हो जाएगें। मूर्ख है हम!
हम यह नहीं समझते कि उनको इन सब चीजो कि जरुरत
नही। अगर आप सच मे उन्हे कुछ देना चाहते हैं
तो अप�
जिस पल आपकी मृत्यु हो जाती है, उसी पल से आपकी पहचान एक "बॉडी" बन जाती है। अरे "बॉडी" लेकर आइये, "बॉडी" को उठाइये, "बॉडी" को सूलाइये ऐसे शब्दो से आपको पूकारा जाता है, वे लोग भी आपको आपके नाम से नही पुकारते , जिन्हे प्रभावित करने के लिये आपने अपनी पूरी जिंदगी खर्च कर दी। इसीलिए निर्मिती" को नही निर्माता" को प्रभावित करने के लिये जीवन जियो। जीवन मे आने वाले हर चूनौती को स्वीकार करे।...... अपनी पसंद की चिजो के लिये खर्चा किजिये।...... इतना हंसिये के पेट दर्द हो जाये।.... आप कितना भी बूरा नाचते हो , फिर भी नाचिये।...... उस खूशी को महसूस किजिये।...... फोटोज् के लिये पागलों वाली पोज् दिजिये।...... बिलकुल छोटे बच्चे बन जायिये। क्योंकि मृत्यु जिंदगी का सबसे बड़ा लॉस नहीं है। लॉस तो वो है के आप जिंदा होकर भी आपके अंदर जिंदगी जीने की आस खत्म हो चूकी है।..... हर पल को खूशी से जीने को ही जिंदगी कहते है। "जिंदगी है छोटी," हर पल में खुश हूं, "काम में खुश हूं," आराम में खुश हू, "आज पनीर नहीं," दाल में ही खुश हूं, "आज गाड़ी नहीं," पैदल ही खुश हूं, "दोस्तों का साथ नहीं," अकेला ही खुश हूं, "आज कोई नाराज है," उसके इस अंदाज से ही खुश हूं, "जिस को देख नहीं सकता," उसकी आवाज से ही खुश हूं, "जिसको पा नहीं सकता," उसको सोच कर ही खुश हूं, "बीता हुआ कल जा चुका है," उसकी मीठी याद में ही खुश हूं, "आने वाले कल का पता नहीं," इंतजार में ही खुश हूं, "हंसता हुआ बीत रहा है पल," आज में ही खुश हूं, "जिंदगी है छोटी," हर पल में खुश हूं, अगर दिल को छुआ, तो जवाब देना, वरना बिना जवाब के भी खुश हूं..!! 😀😀Be Happy Always
ment news - रोजगार समाचार
दौलत भी क्या चीज है,
जब आती है तो इंसान खुद को भूल जाता है,,.
और जब जाती है तो.....
"जमाना" उसको भूल जाता है. !!
.
.
इंसान को बोलना सीखने में दो साल लग
जाते हैं लेकिन, क्या बोलना है, यह सीखने में
पूरी ज़िन्दगी निकल जाती है..
.
.
किसी ने ईश्वर से पुछा ?
दोस्त और भाई में क्या फर्क है ?
ईश्वर ने फरमाया
“भाई सोना है और दोस्त हीरा है”
उस आदमी ने कहा
“आप ने भाई को कम कीमत और दोस्त को
कीमती
चीज़ से क्यू नवाज़ा "?
तो ईश्वर ने फरमाया
“सोने में दरार आ जाये तो उस को पिघला कर
बिलकुल पहले जैसा बनाया जा सकता है.
जब की हीरे में एक दरार आ जाये तो वो कभी
भी
पहले जैसा नही बन सकता।
.
.
मैंने समुन्दर से सीखा है जीने का
सलीका,चुपचाप से बहना और अपनी मौज में
रहना..
.
.
ये रोटी भी सस्ती नहीं है यारो
कोई इसे कमाने को दौडता है
कोई पचाने को
.
.
ज़िंदगी में जो हम चाहते हैं वो आसानी से
नहीं मिलता, लेकिन ज़िंदगी का एक सच यह भी
है कि जो हम चाहते वो आसान नहीं होता।
.
.
"उदास होने के लिए उम्र पड़ी है,
"नज़र उठाओ सामने ज़िंदगी खड़ी है,
"अपनी हँसी को होंटो से न जाने देना!
"क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के पीछे दुनिया
पड़ी है...!!
Friends last for today
13 Best moments of life:
1.To fall in love.
.
2.To clear your last exam.
.
3.To wake up and realize
its still
possible
to sleep.
.
4.To get a phone call
saying class is
cancelled.
.
5.To feel butterflies every
time you
see
THAT PERSON..
.
6.To see an old friend
again and to
feel
that things have not
Changed..
.
7.To touch the fingers of
newly
born child..
.
8.Speaking to an old friend
on
sunday
evening..
.
9.Waiting for a call or
message from
your loved one when you
are
alone..
.
10.Walking alone on a
silent road at
night
and listening to your
favourite
songs..
.
11.Riding on a highway
while its
raining
.
12.Speaking to the special
one on
phone
while standing infront of
the
mirror.
.
Feels just Awesome :)
.
and the last one is 'rite
now'..
.
13.While reading this there
was constant
smile on your face which
was one
of the best moments I
believe..!
.
Keep smiling, It really suits
u...! :)
[12:17am, 06/06/2015] r: 1 साल ..की कीमत उस से पूछो
👉जो फेल हुआ हो ।
1 महीने... ..की कीमत उस से पूछो
👉जिसको पिछले महीने तनख्वाह
ना मिली हो ।
1 हफ्ते... ..की कीमत उस से पूछो
👉जो पूरा हफ्ते अस्पताल में रहा हो।
1 दिन.. ..की कीमत उस से पूछो
👉जो सारा दिन से भूखा हो ।
1 घंटे.. ..की कीमत उस से पूछो
👉जिसने किसी का इंतज़ार किया हो।
1 मिनट... ..की कीमत उस से पूछो
👉जिसकी ट्रेन 1 मिनट से मिस हुई हो।
1 सेकंड.. ..की कीमत उस से पूछो..
👉जो दुर्घटना से बाल बाल बचा हो।
इसलिये हर पल का शुक्रिया करो ।👍
👍 लाख टके की बात_ 👌
कोई नही देगा साथ तेरा यहॉं
हर कोई यहॉं खुद ही में मशगुल है
जिंदगी का बस एक ही ऊसुल है यहॉं,
तुझे गिरना भी खुद है
और सम्हलना भी खुद है..😊
समय बहुत ही कीमती है
[6:10am, 06/06/2015] r: पैर की मोच
और
छोटी सोच,
हमें आगे
बढ़ने नहीं देती ।
😔😔😔😔😔😔😔😔
टूटी कलम
और
औरो से जलन,
खुद का भाग्य
लिखने नहीं देती ।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔
काम का आलस
और
पैसो का लालच,
हमें महान
बनने नहीं देता ।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔
अपना मजहब उंचा
और
गैरो का ओछा,
ये सोच हमें इन्सान
बनने नहीं देती ।
😔😔😔😔😔😔😔😔
👌दुनिया में सब चीज
मिल जाती है,....
केवल अपनी गलती
नहीं मिलती.....
😔😔😔😔😔😔😔😔
भगवान से वरदान माँगा
कि दुश्मनों से
पीछा छुड़वा दो,
अचानक दोस्त
कम हो गए...
😔😔😔😔😔😔😔😔😔
" जितनी भीड़ ,
बढ़ रही
ज़माने में..।
लोग उतनें ही,
अकेले होते
जा रहे हैं...।।।
😔😔😔😔😔😔😔😔
इस दुनिया के
लोग भी कितने
अजीब है ना ;
सारे खिलौने
छोड़ कर
जज़बातों से
खेलते हैं...
😔😔😔😔😔😔😔😔😔
किनारे पर तैरने वाली
लाश को देखकर
ये समझ आया...
बोझ शरीर का नही
साँसों का था....
😔😔😔😔😔😔😔😔😔
दोस्तो के साथ
जीने का इक मौका
दे दे ऐ खुदा...
तेरे साथ तो
हम मरने के बाद
भी रह लेंगे....
😔😔😔😔😔😔😔😔
“तारीख हज़ार
साल में बस इतनी
सी बदली है…
तब दौर
पत्थर का था
अब लोग
पत्थर के हैं..."
😔😔😔😔😔😔😔😔😔
Forward to everyone you love😘
यूँ तो कोई शिकायत नहीं, मुझे मेरे आज से , मगर कभी-कभी बीता हुआ कल बहुत याद आता है..!!😥😔😗😭
जिंदगी के हर मोड़ पर काम आने वाली 15 अद्भुत बातें
*************************
💥1.गुण - न हो तो रूप व्यर्थ है.
💥2. विनम्रता- न हो तो विद्या व्यर्थ है.
💥3. उपयोग न आए तो धन व्यर्थ है.
🌾🌾🌾🌾🌾
💥4. साहस न हो तो हथियार व्यर्थ है.
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
💥5. भूख- न हो तो भोजन व्यर्थ है.
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
💥6. होश- न हो तो जोश व्यर्थ है.
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
💥7. परोपकार- न करने वालों का जीवन व्यर्थ है.
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
💥8. गुस्सा- अक्ल को खा जाता है.
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
💥9. अहंकार- मन को खा जाता है.
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
💥10. चिंता- आयु को खा जाती है.
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
💥11. रिश्वत- इंसाफ को खा जाती है.
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
💥12. लालच- ईमान को खा जाता है.
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
💥13. दान- करने से दरिद्रता का अंत हो जाता है.
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
💥14. सुन्दरता- बगैर लज्जा के
सुन्दरता व्यर्थ है..
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
💥15. सूरत- आदमी की कीमत उसकी सूरत से नहीं बल्कि सीरत यानी गुणों से लगानी चाहिये.
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾p
To all
🙏" लब्ज़ ही ऐसी चीज़ है
जिसकी वजह से इंसान
या तो दिल में उतर जाता है
या दिल से उतर जाता है "🙏
Awesome & True Words
(1) लोगों से मिलते वक्त इतना मत झुको, कि
उठते वक्त सहारा लेना पड़े!
.
(2) ज़ुबान की हिफाज़त, दौलत से ज्यादा
मुश्किल है !
.
(3) गरीबों का मज़ाक मत उड़ाओ, क्युँकि
गरीब होने में वक्त नहीं लगता !
.
(4) अगर इबादत नहीं कर सकते, तो गुनाह भी
मत करो !
.
(5) दुनिया ये नहीं देखती कि तुम पहले क्या
थे, बल्कि ये देखती है कि तुम अब क्या हो !
.
6) जहां अपनी बात की कदर ना हो, वहां चुप
रहना ही बेहतर है !
.
(7) धनवान वह नहीं, जिसकी तिजोरी नोटों
से भरी हो ,
धनवान तो वो हैं जिसकी तिजोरी रिश्तों से
भरी हो !
.
(8) आजकल लोग समझते 'कम' और समझाते
'ज्यादा' हैं,
तभी तो मामले सुलझते 'कम' उलझते 'ज्यादा'
हैं!
.
(9) शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी,
पर चुप इसलिये हु कि, जो दिया तूने,
वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता!
.
(10) न सफारी में नज़र आई और न ही फरारी
में नज़र आई;
जो खुशिया बचपन मै दोस्तों के साथ साईकिल
की सवारी में नज़र आई !!
💫
Lovely message :
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
कुए में उतरने वाली बाल्टी यदि झुकती है,
तो भरकर बाहर आती
जीवन का भी यही गणित है,
जो झुकता है वह
प्राप्त करता है...
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
जीवन में किसी का भला करोगे,
तो लाभ होगा...
क्योंकि भला का उल्टा लाभ होता है ।
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
और
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
जीवन में किसी पर दया करोगे,
तो वो याद करेगा...
क्योंकि दया का उल्टा याद होता है।
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ' इन्सानो ' की.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,
शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे,
अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती हैl
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
किनारे पर तैरने वाली लाश को देखकर ये समझ आया ..
..बोझ शरीर का नही साँसों का था..
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
सर झुकाने से नमाज़ें अदा नहीं होती...!!!
दिल झुकाना पड़ता है इबादत के लिए...
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
पहले मैं होशियार था,
इसलिए दुनिया बदलने चला था,
आज मैं समझदार हूँ,
इसलिए खुद को बदल रहा हूँ.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर...
क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
〰➰💖➰〰➰💖➰〰
प्रेम चाहिये तो
समर्पण खर्च करना होगा।
विश्वास चाहिये तो
निष्ठा खर्च करनी होगी।
साथ चाहिये तो
समय खर्च करना होगा।
किसने कहा रिश्ते
मुफ्त मिलते हैं ।
मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती
एक साँस भी तब आती है
जब एक साँस छोड़ी जाती हे
〰➰💖➰〰➰💖➰〰......
छोटा सा जीवन है,
लगभग 80 वर्ष।
उसमें से आधा =40 वर्ष तो रात को
बीत जाता है।
उसका आधा=20 वर्ष
बचपन और बुढ़ापे मे बीत जाता है।
बचा 20 वर्ष।
उसमें भी कभी योग,
कभी वियोग,
कभी पढ़ाई,
कभी परीक्षा,
नौकरी,
व्यापार और अनेक चिन्ताएँ
व्यक्ति को घेरे रखती हैँ।
अब बचा ही
कितना ?
8/10 वर्ष।
उसमें भी हम
शान्ति से नहीं जी सकते ?
यदि हम
थोड़ी सी सम्पत्ति के लिए झगड़ा करें,
और फिर भी सारी सम्पत्ति यहीं छोड़
जाएँ,
तो इतना मूल्यवान मनुष्य जीवन
प्राप्त करने का क्या लाभ हुआ?
स्वयं विचार कीजिये :- इतना कुछ होते हुए भी,
1- शब्दकोश में असंख्य शब्द होते हुए भी...
👍मौन होना सब से बेहतर है।
2- दुनिया में हजारों रंग होते हुए भी...
👍सफेद रंग सब से बेहतर है।
3- खाने के लिए दुनिया भर की चीजें होते हुए भी...
👍उपवास शरीर के लिए सबसे बेहतर है।
4-पर्यटन के लिए रमणीक स्थल होते हुए भी..
👍पेड़ के नीचे ध्यान लगाना सबसे बेहतर है।
5- देखने के लिए इतना कुछ होते हुए भी...
👍बंद आँखों से भीतर देखना सबसे बेहतर है।
6- सलाह देने वाले लोगों के होते हुए भी...
👍अपनी आत्मा की आवाज सुनना सबसे बेहतर है।
7- जीवन में हजारों प्रलोभन होते हुए भी...
👍सिद्धांतों पर जीना सबसे बेहतर है।
इंसान के अंदर जो समा जायें वो
" स्वाभिमान "
और
जो इंसान के बाहर छलक जायें वो
" अभिमान "
ये मैसेज पूरा पढ़े, और
अच्छा लगे तो सबको भेजें 🙏
✔जब भी बड़ो के साथ बैठो तो
परमात्मा का धन्यवाद ,
क्योंकि कुछ लोग
इन लम्हों को तरसते हैं ।
✔जब भी अपने काम पर जाओ
तो परमात्मा का धन्यवाद करो
क्योंकि
बहुत से लोग बेरोजगार हैं ।
✔परमात्मा का धन्यवाद कहो
जब तुम तन्दुरुस्त हो ,
क्योंकि बीमार किसी भी कीमत
पर सेहत खरीदने की ख्वाहिश
रखते हैं ।
✔ परमात्मा का धन्यवाद कहो
की तुम जिन्दा हो ,
क्योंकि मरते हुए लोगों से पूछो
जिंदगी कीमत ।
दोस्तों की ख़ुशी के लिए तो कई मैसेज भेजते हैं ।
देखते हैं परमात्मा के धन्यवाद का ये मैसेज कितने लोग शेयर करते हैं ।
💐💐💐💐💐
" लब्ज़ ही ऐसी चीज़ है
जिसकी वजह से इंसान
या तो दिल में उतर जाता है
या दिल से उतर जाता है "
ज़िन्दगी के इस कश्मकश मैं
वैसे तो मैं भी काफ़ी बिजी हुँ ,
लेकिन वक़्त का बहाना बना कर ,
अपनों को भूल जाना मुझे आज भी नहीं आता !
जहाँ यार याद न आए वो तन्हाई किस काम की, बिगड़े रिश्ते न बने तो खुदाई किस काम की, बेशक अपनी मंज़िल तक जाना है ,
पर जहाँ से अपना दोस्त ना दिखे
वो ऊंचाई किस काम की ..
Really nice
kya khoob likha hai kisine
आगे सफर था और पीछे हमसफर था..
रूकते तो सफर छूट जाता और चलते तो हमसफर छूट जाता..
मंजिल की भी हसरत थी और उनसे भी मोहब्बत थी..
ए दिल तू ही बता,उस वक्त मैं कहाँ जाता...
मुद्दत का सफर भी था और बरसो
का हमसफर भी था
रूकते तो बिछड जाते और चलते तो बिखर जाते....
यूँ समँझ लो,
प्यास लगी थी गजब की...
मगर पानी मे जहर था...
पीते तो मर जाते और ना पीते तो भी मर जाते.
बस यही दो मसले, जिंदगीभर ना हल हुए!!!
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए!!!
वक़्त ने कहा.....काश थोड़ा और सब्र होता!!!
सब्र ने कहा....काश थोड़ा और वक़्त होता!!!
सुबह सुबह उठना पड़ता है कमाने के लिए साहेब...।।
आराम कमाने निकलता हूँ आराम छोड़कर।।
"हुनर" सड़कों पर तमाशा करता है और "किस्मत" महलों में राज करती है!!
"शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी,
पर चुप इसलिये हु कि, जो दिया तूने,
वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता"..
अजीब सौदागर है ये वक़्त भी!!!!
जवानी का लालच दे के बचपन ले गया....
अब अमीरी का लालच दे के जवानी ले जाएगा. ......
लौट आता हूँ वापस घर की तरफ... हर रोज़ थका-हारा,
आज तक समझ नहीं आया की जीने के लिए काम करता हूँ या काम करने के लिए जीता हूँ।
बचपन में सबसे अधिक बार पूछा गया सवाल -
"बङे हो कर क्या बनना है ?"
जवाब अब मिला है, - "फिर से बच्चा बनना है.
“थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी
मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे...!!”
दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली...
बेशक, कमीने थे पर रौनक उन्ही से थी!!
भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ' अपनो ' की.
जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,
शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे,
अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती है। ...!!!
हंसने की इच्छा ना हो...
तो भी हसना पड़ता है...
.
कोई जब पूछे कैसे हो...??
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है...
.
ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों....
यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है.
"माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती...
यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!!"
दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट,
ये ढूँढ रहे है की मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं,
पर आदमी ये नहीं ढूँढ रहा
कि जीवन में मंगल है या नहीं।
मंदिर में फूल चढ़ा कर आए तो यह एहसास हुआ कि...
पत्थरों को मनाने में ,
फूलों का क़त्ल कर आए हम
गए थे गुनाहों की माफ़ी माँगने ....
वहाँ एक और गुनाह कर आए हम ।।
Bol ke padhna,
sukun milega...
जो चाहा कभी पाया नहीं,
जो पाया कभी सोचा नहीं,
जो सोचा कभी मिला नहीं,
जो मिला रास आया नहीं,
जो खोया वो याद आता है
पर
जो पाया संभाला जाता नहीं ,
क्यों
अजीब सी पहेली है ज़िन्दगी
जिसको कोई सुलझा पाता नहीं...
जीवन में कभी समझौता करना पड़े तो कोई बड़ी बात
नहीं है,
क्योंकि,
झुकता वही है जिसमें जान होती है,
अकड़ तो मुरदे की पहचान होती है।
ज़िन्दगी जीने के दो तरीके होते है!
पहला: जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो.!
दूसरा: जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो.!
जिंदगी जीना आसान नहीं होता; बिना संघर्ष कोई
महान नहीं होता.!
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है;
कभी हंसती है तो कभी रुलाती है; पर जो हर हाल में
खुश रहते हैं; जिंदगी उनके आगे सर झुकाती है।
चेहरे की हंसी से हर गम चुराओ; बहुत कुछ बोलो पर
कुछ ना छुपाओ;
खुद ना रूठो कभी पर सबको मनाओ;
राज़ है ये जिंदगी का बस जीते चले जाओ।
"गुजरी हुई जिंदगी को
कभी याद न कर,
तकदीर मे जो लिखा है
उसकी फर्याद न कर...
जो होगा वो होकर रहेगा,
तु कल की फिकर मे
अपनी आज की हसी बर्बाद न कर...
हंस मरते हुये भी गाता है
और
मोर नाचते हुये भी रोता है....
ये जिंदगी का फंडा है बॉस
दुखो वाली रात
निंद नही आती
और
खुशी वाली रात
.कौन सोता है...
ईश्वर का दिया कभी अल्प नहीं होता;
जो टूट जाये वो संकल्प नहीं होता;
हार को लक्ष्य से दूर ही रखना;
क्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता।
🌿
जिंदगी में दो चीज़ें हमेशा टूटने के लिए ही होती हैं :
"सांस और साथ"
सांस टूटने से तो इंसान 1 ही बार मरता है;
पर किसी का साथ टूटने से इंसान पल-पल मरता है।
🌿
जीवन का सबसे बड़ा अपराध - किसी की आँख में आंसू आपकी वजह से होना।
और
जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि - किसी की आँख में आंसू आपके लिए होना।
🌿
जिंदगी जीना आसान नहीं होता;
बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता;
जब तक न पड़े हथोड़े की चोट;
पत्थर भी भगवान नहीं होता।
🌿
जरुरत के मुताबिक जिंदगी जिओ - ख्वाहिशों के मुताबिक नहीं।
क्योंकि जरुरत तो फकीरों की भी पूरी हो जाती है;
और ख्वाहिशें बादशाहों की भी अधूरी रह जाती है।
🌿
मनुष्य सुबह से शाम तक काम करके उतना नहीं थकता;
जितना क्रोध और चिंता से एक क्षण में थक जाता है।
🌿
दुनिया में कोई भी चीज़ अपने आपके लिए नहीं बनी है।
जैसे:
दरिया - खुद अपना पानी नहीं पीता।
पेड़ - खुद अपना फल नहीं खाते।
सूरज - अपने लिए हररात नहीं देता।
फूल - अपनी खुशबु अपने लिए नहीं बिखेरते।
मालूम है क्यों?
क्योंकि दूसरों के लिए ही जीना ही असली जिंदगी है।
🌿
मांगो तो अपने रब से मांगो;
जो दे तो रहमत और न दे तो किस्मत;
लेकिन दुनिया से हरगिज़ मत माँगना;
क्योंकि दे तो एहसान और न दे तो शर्मिंदगी।
🌿
कभी भी 'कामयाबी' को दिमाग और 'नकामी' को दिल में जगह नहीं देनी चाहिए।
क्योंकि, कामयाबी दिमाग में घमंड और नकामी दिल में मायूसी पैदा करती है।
🌿
कौन देता है उम्र भर का सहारा। लोग तो जनाज़े में भी कंधे बदलते रहते हैं।
🌿
कोई व्यक्ति कितना ही महान क्यों न हो, आंखे मूंदकर उसके पीछे न चलिए।
यदि ईश्वर की ऐसी ही मंशा होती तो वह हर प्राणी को आंख, नाक, कान, मुंह, मस्तिष्क आदि क्यों देता?
🌿
विकल्प मिलेंगे बहुत, मार्ग भटकाने के लिए,
संकल्प एक ही काफ़ी है, मंज़िल तक जाने के लिए !
अच्छा लगा तो share जरुर करे
शીर्फ़ १ मिनट लगेगा.
पानी से तस्वीर कहा बनती है,
ख्वाबों से तकदीर कहा बनती है,
किसी भी रिश्ते को सच्चे दिल से निभाओ,
ये जिंदगी फिर वापस कहा मिलती है
कौन किस से चाहकर दूर होता है,
हर कोई अपने हालातों से मजबूर होता है,
हम तो बस इतना जानते है,
हर रिश्ता "मोती"और हर दोस्त "कोहिनूर" होता है।
बिखर गया है सब कुछ, मेरी लाईफ में !
कुछ यादें बची हैं, इस दिल के पेन ड्राईव
में !!
:
जिस दिन मैंने दुनिया में, लॉग इन किया !
सारा मोहल्ला खुशियों से रंगीन किया !!
:
स्कूल में मेरी, होती अक्सर पिटायी थी !
मैं 2G था, और मैडम वाईफाई थी !!
:
उस पर मेरा, सॉफ्टवेयर बडा पुराना था !
ट्यूब लाईट था मैं, जब CFL का जमाना था !!
:
गणित में तो, मैं बचपन से ही फ़्लॉप था !
भेजे का पासवर्ड, बड़े दिनों तक लॉक था !!
:
कितना भी मारो, भेजे को सिगनल मिलता
नहीं !
बिन सिगनल, जिंदगी का नेटवर्क चलता नहीं !!
:
जब जब स्कूल जाने में, मैं लेट हुआ !
प्रिंसपल की डाँट से, सॉफ़्टवेयर अपडेट
हुआ !!
:
हाईस्कूल में, ईश्क का वायरस घुस बैठा !
भेजे में सुरक्षित, सारा डाटा चूस बैठा !!
:
नजरों से नजरें टकरायी, 10th क्लास में !
मैसेज आया, मेरे दिल के इनबॉक्स में !!
:
जब जब मैंने, आगे बढकर पोक किया !
धीरे से उसने, नजरें झुकाकर रोक लिया !!
:
कॉलेज में देखा किसी गैर के साथ, तो मन
बैठा !
ईश्क का वायरस, एंटीवायरस बन बैठा !!
:
वो रियल थी, लेकिन फ़ेक आईडी सी लगने
लगी !
बातों से अपनी, मेरे यारों को भी ठगने
लगी !!
:
आयी वो वापस, दिल पे मेरे नॉक किया !
लेकिन फ़िर मैंने, खुद ही उसको ब्लॉक
किया !!
:
मेरे जीवन में, अब प्यार के लिए स्पेस नहीं !
मैं 'मीत' हूँ पगली, मजनू का अवशेष नहीं !!
:
कॉलेज से निकला, दुनियादारी सीखने लगा !
बना मैं शायर, देशप्रेम पर लिखने लगा !!
:
जब दिल चाहे, तसवीर नयी बनाता हूँ !
आदमी को उसका, असली चेहरा दिखलाता हूँ !!
:
डरता है दिल, जिंदगी मेरी ना वेस्ट हो !
जो कुछ लिखूँ, सदियों तक कॉपी पेस्ट हो !!
:
ख्वाहिश है, मेरे गीत जहाँ में लाउड हों !
इस 'ज़िंदगी' का क्या है, जाने कब लॉग आउट
हो !
: "All of us do not have equal talent. But , all of us have an equal opportunity to develop our talents.” - A.P.J Abdul Kalam
"Thinking should become your capital asset, no matter whatever ups and downs you come across in your life." - A.P.J Abdul Kalam
|||||||| "ये ही सत्य हैं" |||||||
प्र०→ जीवन का उद्देश्य क्या है ?
उत्तर→ जीवन का उद्देश्य उसी चेतना को जानना है - जो जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त है। उसे जानना ही मोक्ष है..!!
प्र०→ जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त कौन है ?
उत्तर→ जिसने स्वयं को, उस आत्मा को जान लिया - वह जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त है..!!
प्र०→संसार में दुःख क्यों है ?
उत्तर→लालच, स्वार्थ और भय ही संसार के दुःख का मुख्य कारण हैं..!!
प्र०→ ईश्वर ने दुःख की रचना क्यों की ?
उत्तर→ ईश्वर ने संसारकी रचना की और मनुष्य ने अपने विचार और कर्मों से दुःख और सुख की रचना की..!!
प्र०→ क्या ईश्वर है ? कौन है वे ? क्या रुप है उनका ? क्या वह स्त्री है या पुरुष ?
उत्तर→ कारण के बिना कार्य नहीं। यह संसार उस कारण के अस्तित्व का प्रमाण है। तुम हो, इसलिए वे भी है - उस महान कारण को ही आध्यात्म में 'ईश्वर' कहा गया है। वह न स्त्री है और ना ही पुरुष..!!
प्र०→ भाग्य क्या है ?
उत्तर→हर क्रिया, हर कार्य का एक परिणाम है। परिणाम अच्छा भी हो सकता है, बुरा भी हो सकता है। यह परिणाम ही भाग्य है तथा आज का प्रयत्न ही कल का भाग्य है..!!
प्र०→ इस जगत में सबसे बड़ा आश्चर्य क्या है ?
उत्तर→ रोज़ हजारों-लाखों लोग मरते हैं और उसे सभी देखते भी हैं, फिर भी सभी को अनंत-काल तक जीते रहने की इच्छा होती है..इससे बड़ा आश्चर्य ओर क्या हो सकता है..!!
प्र०→किस चीज को गंवाकर मनुष्यधनी बनता है ?
उत्तर→ लोभ..!!
प्र०→ कौन सा एकमात्र उपाय है जिससे जीवन सुखी हो जाता है?
उत्तर→ अच्छा स्वभाव ही सुखी होने का उपाय है..!!
प्र० → किस चीज़ के खो जानेपर दुःख नहीं होता ?
उत्तर→ क्रोध..!!
प्र०→ धर्म से बढ़कर संसार में और क्या है ?
उत्तर → दया..!!
प्र०→क्या चीज़ दुसरो को नहीं देनी चाहिए ?
उत्तर→ तकलीफें, धोखा..!!
प्र०→ क्या चीज़ है, जो दूसरों से कभी भी नहीं लेनी चाहिए ?
उत्तर→ इज़्ज़त, किसी की हाय..!!
प्र०→ ऐसी चीज़ जो जीवों से सब कुछ करवा सकती है ?
उत्तर→मज़बूरी..!!
प्र०→ दुनियां की अपराजित चीज़ ?
उत्तर→ सत्य..!!
प्र०→ दुनियां में सबसे ज़्यादा बिकने वाली चीज़ ?
उत्तर→ झूठ..!!
प्र०→ करने लायक सुकून का कार्य कोनसा?
उत्तर→ परोपकार..!!
प्र०→ दुनियां की सबसे बुरी लत ?
उत्तर→ मोह..!!
प्र०→ दुनियां का स्वर्णिम स्वप्न ?
उत्तर→ जिंदगी..!!
प्र०→ दुनियां की अपरिवर्तनशील चीज़ ?
उत्तर→ मौत..!!
प्र०→ ऐसी चीज़ जो स्वयं के भी समझ ना आये ?
उत्तर→ अपनी मूर्खता..!!
प्र०→ दुनियां में कभी भी नष्ट/ नश्वर न होने वाली चीज़ ?
उत्तर→ आत्मा और ज्ञान..!!
प्र०→ कभी न थमने वाली चीज़ ?
उत्तर→ समय..!!
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
[12/04 7:00 pm] Papu Bhai Aurangabad: बहुत ही सुंदर पंक्तियां भेजी है, फारवर्ड करने से खुद को रोक नहीं पाया ....
जब भी अपनी शख्शियत पर अहंकार हो,
एक फेरा शमशान का जरुर लगा लेना।
और....
जब भी अपने परमात्मा से प्यार हो,
किसी भूखे को अपने हाथों से खिला देना।
जब भी अपनी ताक़त पर गुरुर हो,
एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना।
और….
जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो,
अपने माँ बाप के पैर जरूर दबा देना।
जीभ जन्म से होती है और मृत्यु तक रहती है क्योकि वो कोमल होती है.
दाँत जन्म के बाद में आते है और मृत्यु से पहले चले जाते हैं...
क्योकि वो कठोर होते है।
छोटा बनके रहोगे तो मिलेगी हर
बड़ी रहमत...
बड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार
देती है..
किस्मत और पत्नी
भले ही परेशान करती है लेकिन
जब साथ देती हैं तो
ज़िन्दगी बदल देती हैं.।।
"प्रेम चाहिये तो समर्पण खर्च करना होगा।
विश्वास चाहिये तो निष्ठा खर्च करनी होगी।
साथ चाहिये तो समय खर्च करना होगा।
किसने कहा रिश्ते मुफ्त मिलते हैं ।
मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती ।
एक साँस भी तब आती है,
जब एक साँस छोड़ी जाती है!!"?.: 🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
नंगे पाँव चलते “इन्सान” को लगता है
कि “चप्पल होते तो क अच्छा होता”
बाद मेँ……….
“साइकिल होती तो कितना अच्छा होता”
उसके बाद में………
“मोपेड होता तो थकान नही लगती”
बाद में………
“मोटर साइकिल होती तो बातो-बातो मेँ
रास्ता कट जाता”
फिर ऐसा लगा की………
“कार होती तो धूप नही लगती”
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
फिर लगा कि,
“हवाई जहाज होता तो इस ट्रैफिक का झंझट
नही होता”
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
जब हवाई जहाज में बैठकर नीचे हरे-भरे घास के मैदान
देखता है तो सोचता है,
कि “नंगे पाव घास में चलता तो दिल
को कितनी “तसल्ली” मिलती”…..
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
” जरुरत के मुताबिक “जिंदगी” जिओ – “ख्वाहिश”….. के
मुताबिक नहीं………
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
क्योंकि ‘जरुरत’
तो ‘फकीरों’ की भी ‘पूरी’ हो जाती है, और
‘ख्वाहिशें’….. ‘बादशाहों ‘ की भी “अधूरी” रह जाती है”…..
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
“जीत” किसके लिए, ‘हार’ किसके लिए
‘ज़िंदगी भर’ ये ‘तकरार’ किसके लिए…
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
जो भी ‘आया’ है वो ‘जायेगा’ एक दिन
फिर ये इतना “अहंकार” किसके लिए…
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
ए बुरे वक़्त !
ज़रा “अदब” से पेश आ !!
“वक़्त” ही कितना लगता है
“वक़्त” बदलने में………
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
मिली थी ‘जिन्दगी’ , किसी के
‘काम’ आने के लिए…..
पर ‘वक्त’ बीत रहा है , “कागज” के “टुकड़े” “कमाने” के लिए………
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀 , forward to all family and friends .🍀
[12/04 8:28 pm] Papu Bhai Aurangabad: 👊आज तक का सबसे सुदंर मैसेज .........ये पढने के बाद एक "आह" और एक "वाह" जरुर निकलेगी...👊
👌👌👌👌
((((( भगवान की प्लानिंग )))))
✌✌✌.
एक बार भगवान से उनका सेवक कहता है,
भगवान-
आप एक जगह खड़े-खड़े थक गये होंगे,
.
एक दिन के लिए मैं आपकी जगह मूर्ति बन
कर
खड़ा हो जाता हूं, आप मेरा रूप धारण कर
घूम
आओ l
.
भगवान मान जाते हैं, लेकिन शर्त रखते हैं
कि
जो
भी लोग प्रार्थना करने आयें, तुम बस
उनकी
प्रार्थना सुन लेना कुछ बोलना नहीं,
.
मैंने उन सभी के लिए प्लानिंग कर रखी है,
सेवक
मान जाता है l
.
सबसे पहले मंदिर में बिजनेस मैन आता है और
कहता है, भगवान मैंने एक नयी फैक्ट्री
डाली
है,
उसे खूब सफल करना l
.
वह माथा टेकता है, तो उसका पर्स नीचे
गिर
जाता
है l वह बिना पर्स लिये ही चला जाता
है l
.
सेवक बेचैन हो जाता है. वह सोचता है
कि रोक
कर
उसे बताये कि पर्स गिर गया, लेकिन शर्त
की
वजह से वह नहीं कह पाता l
.
इसके बाद एक गरीब आदमी आता है और
भगवान
को कहता है कि घर में खाने को कुछ नहीं.
भगवान
मदद करो l
.
तभी उसकी नजर पर्स पर पड़ती है. वह
भगवान
का शुक्रिया अदा करता है और पर्स लेकर
चला
जाता है l
.
अब तीसरा व्यक्ति आता है, वह नाविक
होता
है l
.
वह भगवान से कहता है कि मैं 15 दिनों के
लिए
जहाज लेकर समुद्र की यात्रा पर जा
रहा हूं,
यात्रा में कोई अड़चन न आये भगवान..
.
तभी पीछे से बिजनेस मैन पुलिस के साथ
आता है
और कहता है कि मेरे बाद ये नाविक आया
है l
.
इसी ने मेरा पर्स चुरा लिया है,पुलिस
नाविक
को ले
जा रही होती है तभी सेवक बोल पड़ता
है l
.
अब पुलिस सेवक के कहने पर उस गरीब आदमी
को पकड़ कर जेल में बंद कर देती है.
.
रात को भगवान आते हैं, तो सेवक खुशी
खुशी
पूरा
किस्सा बताता है l
.
भगवान कहते हैं, तुमने किसी का काम
बनाया
नहीं,
बल्कि बिगाड़ा है l
.
वह व्यापारी गलत धंधे करता है,अगर
उसका
पर्स
गिर भी गया, तो उसे फर्क नहीं पड़ता
था l
.
इससे उसके पाप ही कम होते, क्योंकि वह
पर्स
गरीब इंसान को मिला था. पर्स
मिलने पर
उसके
बच्चे भूखों नहीं मरते.
.
रही बात नाविक की, तो वह जिस
यात्रा पर
जा रहा
था, वहां तूफान आनेवाला था,
.
अगर वह जेल में रहता, तो जान बच जाती.
उसकी
पत्नी विधवा होने से बच जाती. तुमने
सब
गड़बड़
कर दी l
.
कई बार हमारी लाइफ में भी ऐसी
प्रॉब्लम
आती है,
जब हमें लगता है कि ये मेरे साथ ही
क्यों हुआ l
.
लेकिन इसके पीछे भगवान की प्लानिंग
होती
है l
.
जब भी कोई प्रॉब्लमन आये. उदास मत
होना l
.
इस कहानी को याद करना और सोचना
कि जो
भी
होता है,i अच्छे के लिए होता है l
👌Must share to everyone....
When Mind is Weak..
Situation Becomes A Problem!!
When Mind is Balanced..
Situation Becomes Challenge!!!
But When Mind is Strong..
Situation Becomes Opportunity!!!!!!
~युवा~
वादों की नहीं इरादों की हवा रखते हैं,
जरा सी जान मे दिल बड़ा रखते हैं,
कोई दुआ हो तुम्हारी तोह कहना हमसे,
जो खुदा तक पहुंचे, हम ऐसी सदा रखते हैं!
आँधियों से कहो मोड़ लें अपना राश्ता,
हम आँखों मे तूफ़ान, मुठ्ठी मे फ़िज़ा रखते हैं,
ना उम्मीदी से डरकर, जब सो जाता है ये जहाँ,
ऐसी अँधेरी रातों मे हम, दरवाजा खुला रखते हैं!
जरा सी जान मे दिल......... बड़ा रखते हैं!!
गुजर जाएगा ये दौर भी
ज़रा इत्मीनान तो रख
जब ख़ुशी ही ना ठहरी तो
ग़म की क्या औकात है।🌹🌹शुभ रात्री
बहुत अच्छे विचार
जरुर पढ़े
नज़र और नसीब का
कुछ ऐसा इत्तफाक हैं
कि
नज़र को अक्सर वही
चीज़ पसंद आती हैं
जो नसीब में नहीं होती
और
नसीब में लिखी चीज़
अक्सर नज़र नहीं आती है
मैंने एक दिन
भगवान से पूछा
आप मेरी दुआ
उसी वक्त
क्यों नहीं सुनते हो
जब मैं
आपसे मांगता हूँ
भगवान ने
मुस्कुरा कर के कहा
मैं तो आप के
गुनाहों की सजा भी
उस वक्त नहीं देता
जब आप करते हो
किस्मत तो पहले ही
लिखी जा चुकी है
तो कोशिश करने से
क्या मिलेगा
क्या पता
किस्मत में लिखा हो कि कोशिश से ही मिलेगा
ज़िन्दगी में कुछ खोना पड़े
तो यह दो लाइन याद रखना
जो खोया है
उसका ग़म नहीं
लेकिन
जो पाया है
वो किसी से कम नहीं
जो नहीं है
वह एक ख्वाब हैं
और
जो है
वह लाजवाब है
इन्सान कहता है कि
पैसा आये तो
हम कुछ करके दिखाये
और
पैसा कहता हैं कि
आप कुछ करके दिखाओ
तो मैं आऊ
बोलने से पहले
लफ्ज़ आदमी के
गुलाम होते हैं
लेकिन
बोलने के बाद इंसान
अपने लफ़्ज़ों का गुलाम
बन जाता हैँ
ज्यादा बोझ लेकर
चलने वाले
अक्सर डूब जाते हैं
फिर चाहे वह
अभिमान का हो
या
सामान का
जिन्दगी जख्मों
से भरी है
वक़्त को मरहम
बनाना सीख लो
I
हारना तो है
मौत के सामने
फ़िलहाल जिन्दगी से
जीना सीख लो
Good morning...☔⛅🌈
🌺🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🌺
सुबह का मतलब केवल
सूर्योदय नहीं होता,
यह सृष्टि की खूबसूरत घटना है
जहां अंधकार को मिटाकर
सूरज नई उम्मीदों का उजाला फैलाता है
🌿🌹🌷🌞🌿🌹🍁🌸🍀🌿
अच्छा दिल
और
अच्छा स्वभाव दोनो
आवश्यक है।
अच्छे दिल से कई रिस्ते बनेगे और
अच्छे स्वभाव से वोt
जीवन भर टिकेगे!
🌞
t is not important to have long friends list on face book and whatsapp.
But it is important to have at least one friend who can read your 'Face' as a 'Book' and ask "what's up"
...Good Morning☕..........
Jab Kuch Second Ki
Muskurahat Se Tasveer
Achchi Aa Sakti Hai,
To Hamesha Muskura Ke
Jeeney Se Zindagi Achchi Q
Nahi Ho Sakti..!!
Dost Aur Dushman Ko
Kabhi Vishwas Dilane Ki
Zarurat Nahi Hoti..
Kyuki..
Dushman Kabhi Yakeen
Nahi Karega,
Aur Dost Kabhi Shaak Nahi
Karega..!!
You are Great if you can find your own Faults
Greater if you can remove or reduce them..
But
You are the Greatest if you Accept & Love others with their Fault..!...Good Morning...😊🙏
: नमक जैसी हो गयी है जिन्दगी यारों!
अपने ही लोग,
स्वाद अनुसार इस्तेमाल करने लगे है!!
Rahul Prasad(sbi): स्वयं को ऐसा बनाओ.....
जहाँ तुम हो, वहाँ तुम्हें सब प्यार करे,
जहाँ से तुम चले जाओ, वहाँ तुम्हे सब याद करे,
जहाँ तुम पहुँचने वाले हो, वहाँ सब तुम्हारा
इंतज़ार करे.. .. ..
: बहुत ही सुंदर पंक्तियां है अवश्य मनन कीजिए ....
शब्दों के दांत नहीं होते है
लेकिन शब्द जब काटते है
तो दर्द बहुत होता है
और
कभी कभी घाव इतने गहरे हो जाते है की
जीवन समाप्त हो जाता है
परन्तु घाव नहीं भरते.............
इसलिए जीवन में जब भी बोलो मीठा बोलो मधुर बोलों
'शब्द' 'शब्द' सब कोई कहे,
'शब्द' के हाथ न पांव;
एक 'शब्द' 'औषधि" करे,
और एक 'शब्द' करे 'सौ' 'घाव"...!
"जो 'भाग्य' में है वह भाग कर आएगा..,
जो नहीं है वह आकर भी भाग 'जाएगा"..!
प्रभू' को भी पसंद नहीं
'सख्ती' 'बयान' में,
इसी लिए 'हड्डी' नहीं दी, 'जबान' में...!
जब भी अपनी शख्शियत पर अहंकार हो,
एक फेरा शमशान का जरुर लगा लेना।
और....
जब भी अपने परमात्मा से प्यार हो,
किसी भूखे को अपने हाथों से खिला देना।
जब भी अपनी ताक़त पर गुरुर हो,
एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना।
और….
जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो,
अपने माँ बाप के पैर जरूर दबा देना।
जीभ जन्म से होती है और मृत्यु तक रहती है क्योकि वो कोमल होती है.
दाँत जन्म के बाद में आते है और मृत्यु से पहले चले जाते हैं...
क्योकि वो कठोर होते है।
छोटा बनके रहोगे तो मिलेगी हर
बड़ी रहमत...
बड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार
देती है..
किस्मत और पत्नी
भले ही परेशान करती है लेकिन
जब साथ देती हैं तो
ज़िन्दगी बदल देती हैं.।।
"प्रेम चाहिये तो समर्पण खर्च करना होगा।
विश्वास चाहिये तो निष्ठा खर्च करनी होगी।
साथ चाहिये तो समय खर्च करना होगा।
किसने कहा रिश्ते मुफ्त मिलते हैं ।
मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती ।
एक साँस भी तब आती है,
जब एक साँस छोड़ी जाती है!!"🌺.
😊जिस ने कहा कल 😊
😊दिन गया टल😊
😊जिसने कहा परसो😊
😊बीत गए बरसों 😊
😊जिसने कहा आज 😊
😊उसने किया राज😊
अर्ज किया है,,,
दिल में कोई गम नहीं,,,
बातों में कोई दम नहीं,,,
ये ग्रुप है "नवाबो"का,,,
यहाँ कोई किसीसे कम नहीं,,,
👍👍✌✌👍👍
जब टूटने लगे होसले तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते,
ढूंड लेना अंधेरों में मंजिल अपनी,
जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते.
Five things you can't recover in life,
1) Stone after thrown,
2) Word after said,
3) Occasion after missed,
4) Time after gone
And
5) Trust after lost.
ै
Alphabets are so intelligently arranged...
"A"lways "B"e "C"ool
"D"on't have "E"go with "F"riends
"G"iveup "H"urting "I"ncidences
"J"ust "K"eep "L"oving "M"ankind
"N"ever "O"mit "P"rayers
"Q"uietly "R"emember God
"S"peak the "T"ruth
"U"se "V"alid "W"ords
"X"press "Y"our "Z"eal.
Someone has written these beautiful words. It's a
must read. Try to
understand the deeper meaning.
They are like the ten commandments to follow in
life all of the time!
1] Prayer is not a "spare wheel" that you pull out
when in trouble,
but it is a "steering wheel" that directs the right
path throughout
the journey.
2] So why is a Car's WINDSHIELD so large & the
Rear View Mirror so
small? Because our PAST is not as important as
our FUTURE. So, Look
Ahead and Move on.
3] Friendship is like a BOOK. It takes a few
minutes to burn, but it
takes years to write.
4] All things in life are temporary. If going well,
enjoy it, they
will not last forever. If going wrong, don't worry,
they can't last
long either.
5] Old Friends are Gold! New Friends are
Diamond! If you get a
Diamond, don't forget the Gold! Because to hold a
Diamond, you always
need a Base of Gold!
6] Often when we lose hope and think this is the
end, GOD smiles from
above and says, "Relax, sweetheart, it's just a
bend, not the end!
7] When GOD solves your problems, you have
faith in HIS abilities;
when GOD doesn't solve your problems HE has
faith in your abilities.
8] A blind person asked St. Anthony: "Can there
be anything worse than
losing eye sight?" He replied: "Yes, losing your
vision!"
9] When you pray for others, God listens to you
and blesses them, and
sometimes, when you are safe and happy,
remember that someone has
prayed for you.
10] WORRYING does not take away tomorrow's
TROUBLES, it takes away
today's PEACE.
Live simply. Love generously.
Care deeply. Speak kindly.
Leave the rest to God.
एक ट्रक के पीछे एक
बड़ी अच्छी बात लिखी देखी....
"ज़िन्दगी एक सफ़र है,आराम से चलते रहो
उतार-चढ़ाव तो आते रहेंगें, बस गियर बदलते रहो"
"सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए
और
जिंदगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए !!
तज़ुर्बा है मेरा.... मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है,
संगमरमर पर तो हमने .....पाँव फिसलते देखे हैं...!
बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर...
क्योंकि मुझे अपनी औकात
अच्छी लगती है..
चाहता तो हु की
ये दुनिया
बदल दू
पर दो वक़्त की रोटी के
जुगाड़ में फुर्सत नहीं मिलती
दोस्तों
महँगी से महँगी घड़ी पहन कर देख ली,
वक़्त फिर भी मेरे हिसाब से कभी ना चला ...!
युं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे ..
पता नही था की,किमत चेहरों की होती है!
अगर खुदा नहीं हे तो उसका ज़िक्र क्यों ?? और अगर खुदा हे तो फिर फिक्र क्यों ???
दो बातें इंसान को अपनों से दूर कर देती हैं,एक उसका अहम औरदूसरा उसका वहm
पैसे से सुख कभी खरीदा नहीं जाता
और दुःख का कोई खरीदार नहीं होता।
मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं,
पर सुना है सादगी मे लोग जीने नहीं देते।
माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती...
यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!!
दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट,
ये ढूँढ रहे है की मंगल ग्रह पर जीवन है
या नहीं,
पर आदमी ये नहीं ढूँढ रहा कि जीवन में मंगल है या नही
ज़िन्दगी में ना ज़ाने कौनसी बात
आख़री होगी, ना ज़ाने कौनसी रात आख़री होगी ।
मिलते, जुलते, बातें करते रहो यार एक
दूसरे से, ना जाने कौनसी मुलाक़ात आख़री होगी ....।।।।
अगर जींदगी मे कुछ पाना हो तो
तरीके बदलो,....ईरादे नही....||
ग़ालिब ने खूब कहा है : ऐ चाँद तू किस मजहब का है !!
ईद भी तेरी और करवाचौथ भी तेरा!!
Happiness is like a butterfly: the more you
chase it, the more it will elude you, but if you
turn your attention to other things, it will come
and sit softly on your shoulder."
नींद और मौत में क्या फर्क है...?
किसी ने क्या खूबसूरत जवाब दिया है....
"नींद आधी मौत है"
और
"मौत मुकम्मल नींद है"
जिंदगी तो अपने ही तरीके से चलती है....
औरों के सहारे तो जनाज़े उठा करते हैं।
सुबहे होती है , शाम होती है
उम्र यू ही तमाम होती है ।
कोई रो कर दिल बहलाता है
और
कोई हँस कर दर्द छुपाता है.
क्या करामात है कुदरत की,
ज़िंदा इंसान पानी में डूब जाता है
और मुर्दा तैर के दिखाता है...
बस के कंडक्टर सी हो गयी है
जिंदगी ।
सफ़र भी रोज़ का है और
जाना भी कही नहीं।.....
सफलता के सात भेद, मुझे अपने कमरे के अंदर
ही उत्तर मिल गये !
छत ने कहा : ऊँचे उद्देश्य रखो !
पंखे ने कहा : ठन्डे रहो !
घडी ने कहा : हर मिनट कीमती है !
शीशे ने कहा : कुछ करने से पहले अपने अंदर झांक
लो !
खिड़की ने कहा : दुनिया को देखो !
कैलेंडर ने कहा : Up-to-date रहो !
दरवाजे ने कहा : अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के
लिए पूरा जोर लगाओ !
लकीरें भी बड़ी अजीब होती हैं------
माथे पर खिंच जाएँ तो किस्मत बना देती हैं
जमीन पर खिंच जाएँ तो सरहदें बना देती हैं
खाल पर खिंच जाएँ तो खून ही निकाल देती हैं
और रिश्तों पर खिंच जाएँ तो दीवार बना देती हैं..
एक रूपया एक लाख नहीं होता ,
मगर फिर भी एक रूपया एक लाख से निकल जाये तो वो लाख भी लाख नहीं रहता
हम आपके लाखों दोस्तों में बस वही एक रूपया हैं …
संभाल के रखनT , बाकी सब मोह माया ह
: मंदिर के बाहर लिखा हुआ एक खुबसुरत सच......
"अगर उपवास करके भगवान खुश होते,
तो इस दुनिया में बहुत दिनो तक खाली पेट
रहनेवाला भिखारी सबसे सुखी इन्सान होता..
उपवास अन का नही विचारों का करे....
इंसान खुद की नजर में सही होना चाहिए, दुनिया तो भगवान से भी दुखी है!
🍌🍎🍏🍊🌞🌿😄
आज का विचार:
चिड़िया जब जीवित रहती है
तब वो चिंटी🐜 को खाती
ै
चिड़िया जब मर जाती है तब
चींटिया उसको खा जाती है।
☝
इसलिए इस बात का ध्यान रखो की समय और स्तिथि कभी भी बदल सकते है.
👍इसलिए कभी किसी का अपमान मत करो
👍कभी किसी को कम मत आंको।
👍तुम शक्तिशाली हो सकते हो पर समय तुमसे भी शक्तिशाली है।
👍एक पेड़ से लाखो माचिस की तीलिया बनाई जा सकती है
👍 पर एक माचिस की तिल्ली से लाखो पेड़ भी जल सकते है।
👍कोई चाहे कितना भी महान क्यों ना हो जाए, पर कुदरत कभी भी किसी को महान बनने का मौका नहीं देती।
👉कंठ दिया कोयल को, तो रूप छीन लिया ।
👉रूप दिया मोर को, तो ईच्छा छीन ली ।
👉दी ईच्छा इन्सान को, तो संतोष छीन लिया ।
👉दिया संतोष संत को, तो संसार छीन लिया ।
👉दिया संसार चलाने देवी-देवताओं को, तो उनसे भी मोक्ष छीन लिया ।
☝मत करना कभी भी ग़ुरूर अपने आप पर 'ऐ इंसान'
☝ भगवान ने तेरे और मेरे जैसे कितनो को मिट्टी से बना के, मिट्टी में मिला दिए ।
🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆
👉 इंसान दुनिया में तीन चीज़ो के लिए मेहनत करता है
1-मेरा नाम ऊँचा हो .
२ -मेरा लिबास अच्छा हो .
3-मेरा मकान खूबसूरत हो ..
लेकिन इंसान के मरते ही भगवान उसकी तीनों चीज़े
सबसे पहले बदल देता है
१- नाम = (स्वर्गीय )
२- लिबास = (कफन )
३-मकान = ( श्मशान )
जीवन की कड़वी सच्चाई जिसे हम समझना नहीं चाहते 👈
👌👌👌👌👌
ये चन्द पंक्तियाँ
जिसने भी लिखी है
खूब लिखी है
एक पथ्थर सिर्फ एक बार मंदिर जाता है और भगवान बन जाता है ..
इंसान हर रोज़ मंदिर जाते है फिर भी पथ्थर ही रहते है ..!!
👍 NICE LINE👌
एक औरत बेटे को जन्म देने के लिये अपनी सुन्दरता त्याग देती है.......
और
वही बेटा एक सुन्दर बीवी के लिए अपनी माँ को त्याग देता है
********[**********]*****
जीवन में हर जगह
हम "जीत" चाहते हैं...
सिर्फ फूलवाले की दूकान ऐसी है
जहाँ हम कहते हैं कि
"हार" चाहिए।
क्योंकि
हम भगवान से
"जीत" नहीं सकते।
➖♦➖♦➖♦➖♦➖♦
धीमें से पढ़े बहुत ही
अर्थपूर्ण है यह मेसेज...
हम और हमारे ईश्वर,
दोनों एक जैसे हैं।
जो रोज़ भूल जाते हैं...
वो हमारी गलतियों को,
हम उसकी मेहरबानियों को।
➖♦➖♦➖♦➖♦➖♦
🔷 एक सुविचार 🔷
वक़्त का पता नहीं चलता अपनों के साथ.....
पर अपनों का पता चलता है,
वक़्त के साथ...
वक़्त नहीं बदलता अपनों के साथ,
पर अपने ज़रूर बदल जाते हैं वक़्त के साथ...!!!
➖♦➖♦➖♦➖♦➖♦
💯%✔
ज़िन्दगी पल-पल ढलती है,
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है... Ni
शिकवे कितने भी हो हर पल,
फिर भी हँसते रहना...
क्योंकि ये ज़िन्दगी जैसी भी है,
बस एक ही बार मिलती है।
"जो भाग्य में है , वह
भाग कर आएगा,
जो नहीं है , वह
आकर भी भाग जाएगा...!"
यहाँ सब कुछ बिकता है ,
दोस्तों रहना जरा संभाल के ,
बेचने वाले हवा भी बेच देते है ,
गुब्बारों में डाल के ,
सच बिकता है , झूट बिकता है,
बिकती है हर कहानी ,
तीनों लोक में फेला है , फिर भी
बिकता है बोतल में पानी ,
कभी फूलों की तरह मत जीना,
जिस दिन खिलोगे ,
टूट कर बिखर्र जाओगे ,
जीना है तो पत्थर की तरह जियो;
जिस दिन तराशे गए ,
"भगवान" बन जाओगे....!!
🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻
"रिश्ता" दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं,
"नाराजगी" शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं!
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
सड़क कितनी भी साफ हो
"धुल" तो हो ही जाती है,
इंसान कितना भी अच्छा हो
"भूल" तो हो ही जाती है!!!
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
आइना और परछाई के
जैसे मित्र रखो क्योकि
आइना कभी झूठ नही बोलता और परछाई कभी साथ नही छोङती......
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
खाने में कोई 'ज़हर' घोल दे तो
एक बार उसका 'इलाज' है..
लेकिन 'कान' में कोई 'ज़हर' घोल दे तो,
उसका कोई 'इलाज' नहीं है।
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
"मैं अपनी 'ज़िंदगी' मे हर किसी को
'अहमियत' देता हूँ...क्योंकि
जो 'अच्छे' होंगे वो 'साथ' देंगे...
और जो 'बुरे' होंगे वो 'सबक' देंगे...!!
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
अगर लोग केवल जरुरत पर
ही आपको याद करते है तो
बुरा मत मानिये बल्कि
गर्व कीजिये क्योंकि "
मोमबत्ती की याद तभी आती है,
जब अंधकार होता है।"
🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻
गौर से दो बार पढे✌
Nice line
मिली थी जिन्दगी
किसी के 'काम' आने के लिए..
पर वक्त बित रहा है
कागज के टुकड़े कमाने के लिए..
क्या करोगे इतना पैसा कमा कर..?
ना कफन मे 'जेब' है ना कब्र मे 'अलमारी..'
और ये मौत के फ़रिश्ते तो
'रिश्वत' भी नही लेते...
🎵खुदा की मोहब्बत को फना
कौन करेगा?🎵
🎵सभी बंदे नेक तो गुनाह
कौन करेगा?🎵
🎵"ए खुदा मेरे इन दोस्तो को
सलामत रखना...वरना मेरी
सलामती की दुआ कौन करेगा ?🎵
🎵और रखना मेरे दुश्मनो को
भी मेहफूस ...
वरना मेरी तेरे पास आने की
दुआ कौन करेगा ?"🎵
🎵खुदा ने मुझसे कहा
"इतने दोस्त ना बना तू ,
धोखा खा जायेगा"🎵
🎵मैने कहा "ए खुदा , तू ये
मेसेज पढनेवालो से मिल तो सही ,🎵
🎵तू भी धोखे से दोस्त बन
जायेगा ."🎵🎵
नाम छोटा है मगर दिल बडा रखता हु | |
पैसो से उतना अमीर नही हु | |
मगर अपने यारो के गम खरिद ने की हैसयत रखता हु | | |
जिस दिन हमारी मोत होती है, हमारा पैसा बैंक में ही रहा जाता है।
*
जब हम जिंदा होते हैं तो हमें लगता है कि हमारे पास खच॔ करने को पया॔प्त धन नहीं है।
*
जब हम चले जाते है तब भी बहुत सा धन बिना खच॔ हुये बच जाता है।
*
एक चीनी बादशाह की मोत हुई। वो अपनी विधवा के लिये बैंक में 1.9 मिलियन डालर छोड़ कर गया। विधवा ने जवान नोकर से शादी कर ली। उस नोकर ने कहा -
"मैं हमेशा सोचता था कि मैं अपने मालिक के लिये काम करता हूँ अब समझ आया कि वो हमेशा मेरे लिये काम करता था।"
सीख?
ज्यादा जरूरी है कि अधिक धन अज॔न कि बजाय अधिक जिया जाय।
• अच्छे व स्वस्थ शरीर के लिये प्रयास करिये।
• मँहगे फ़ोन के 70% फंक्शन अनोपयोगी रहते है।
• मँहगी कार की 70% गति का उपयोग नहीं हो पाता।
• आलीशान मकानो का 70% हिस्सा खाली रहता है।
• पूरी अलमारी के 70% कपड़े पड़े रहते हैं।
• पुरी जिंदगी की कमाई का 70% दूसरो के उपयोग के लिये छूट जाता है।
• 70% गुणो का उपयोग नहीं हो पाता
तो 30% का पूण॔ उपयोग कैसे हो
• स्वस्थ होने पर भी निरंतर चैक अप करायें।
• प्यासे न होने पर भी अधिक पानी पियें।
• जब भी संभव हो, अपना अहं त्यागें ।
• शक्तिशाली होने पर भी सरल रहेँ।
• धनी न होने पर भी परिपूण॔ रहें।
बेहतर जीवन जीयें !!!
💮💮💮💮
काबू में रखें - प्रार्थना के वक़्त अपने दिल को,
काबू में रखें - खाना खाते समय पेट को,
काबू में रखें - किसी के घर जाएं तो आँखों को,
काबू में रखें - महफ़िल मे जाएं तो ज़बान को,
काबू में रखें - पराया धन देखें तो लालच को,
💮💮💮
भूल जाएं - अपनी नेकियों को,
भूल जाएं - दूसरों की गलतियों को,
भूल जाएं - अतीत के कड़वे संस्मरणों को,
💮💮💮
छोड दें - दूसरों को नीचा दिखाना,
छोड दें - दूसरों की सफलता से जलना,
छोड दें - दूसरों के धन की चाह रखना,
छोड दें - दूसरों की चुगली करना,
छोड दें - दूसरों की सफलता पर दुखी होना,
💮💮💮💮
🌟 यदि आपके फ्रिज में खाना है, बदन पर कपड़े हैं, घर के ऊपर छत है और सोने के लिये जगह है,
तो दुनिया के 75% लोगों से ज्यादा धनी हैं
🌟 यदि आपके पर्स में पैसे हैं और आप कुछ बदलाव के लिये कही भी जा सकते हैं जहाँ आप जाना चाहते हैं
तो आप दुनिया के 18% धनी लोगों में शामिल हैं
🌟 यदि आप आज पूर्णतः स्वस्थ होकर जीवित हैं
तो आप उन लाखों लोगों की तुलना में खुशनसीब हैं जो इस हफ्ते जी भी न पायें
🌟 यदि आप मैसेज को वाकइ पढ़ सकते हैं और समझ सकते हैं
तो आप उन करोड़ों लोगों में खुशनसीब हैं जो देख नहीं सकते और पढ़ नहीं सकते
🌟 जीवन के मायने दुःखों की शिकायत करने में नहीं हैं
बल्कि हमारे निर्माता को धन्यवाद करने के अन्य हजारों कारणों में है!
*कमियाँ तो मुझमें भी बहुत है,*
*पर मैं बेईमान नहीं।*
*मैं सबको अपना मानता हूँ,*
*सोचता हूँ फायदा या नुकसान नहीं।*
*एक शौक है शान से जीने का,*
*कोई और मुझमें गुमान नहीं।*
*छोड़ दूँ बुरे वक़्त में अपनों का साथ,*
*वैसा तो मैं इंसान नहीं।*
🌹
*शुभ रात्रि*
💖 एक बार पूरा ज़रूर पढ़ना चुटकुला तो नही है पर यह पढ़ने के बाद एक प्यारी सी स्माइल जरूर आएगी😘
1)💖 कितना मुश्किल है, जिंदगी का सफर..., भगवान मरने नही देते और इंसान जीने नहीं देते।😘
2) 💖खून जिसका भी हो रंग सबका एक ही है, कैसे पता लगाया जाये बेगाना कौन है और अपना कौन है।😘
3) 💖चलो माना दुनियाँ बहुत बुरी है, लेकिन तुम तो अच्छे बनो तुम्हें किसने रोका है....!!😘
4) 💖जो जैसा है, उसे वैसा ही अपना लो.!! रिश्ते निभाने आसान हो जायेंगे..😘,
5) "💖दुआ" कभी खाली नही जाती. बस लोग इंतज़ार नहीं करते..!!😘
6 ) 💖हे स्वार्थ तेरा शुक्रिया... एक तू ही है, जिसने लोगों को आपस में जोड़ कर रख रखा है.😘
7) 💖वक़्त की मार तो देख... दुनिया जीतने वाले सिकंदर का देश ... दिवालिया हो गया....😘
8) ''💖गिरना भी अच्छा है, औकात का पता चलता है, 'बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को, अपनों का पता चलता है.!😘
9)💖 बहुत देखा जीवन में समझदार बन कर, पर ख़ुशी हमेशा पागल बनने पर ही मिलती है...!!!😘
10) 💖गलती जिंदगी का एक पन्ना है; परन्तु 'रिश्ते' पूरी किताब हैं।
ज़रूरत पड़ने पर 'गलती' का पन्ना फाड़ देना, लेकिन एक पन्ने के लिए पूरी किताब मत फाड़ देना।😘
11)💖 जिन्दगी के सफर से, बस इतना ही सबक सीखा है । सहारा कोई कोई ही देता है, धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा है...!!😘
12) 💖इंसान को उस जगह हमेशा 'खामोश' रहना चाहिये - जहां . . 'दो कौड़ी' के लोग अपनी 'हैसियत' के गुण गाते हों.....😘
13) 💖धर्म से कर्म इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि धर्म करके भगवान से मांगना पडता है, जब कि कर्म करने से भगवान को खुद ही देना पडता है॥😘
14)💖 कोई भी इंसान इतना अमीर नही होता की वो अपना भूतकाल खरीद सके ... और... कोई इतना गरीब नहीं होता की वो अपना भविष्य न बदल सके.😘
15) 💖इंसान को अपनी औकात भूलने की बीमारी है और कुदरत के पास उसे याद दिलाने की अचूक दवा...😘
16) 💖छोटे छोटे कदम मीलों का सफर तय कर सकते हैं।😘
17)💖 \'सब्र\' और \'सच्चाई\' एक ऐसी सवारी है...जो अपने सवार को कभी गिरने नहीं देती... ना किसी के कदमो में.और ना किसी की नज़रों में..!!😘
18) 💖अच्छे के साथ अच्छे रहें...लेकिन बुरे के साथ बुरे नहीं बने... "क्योंकि" पानी से खून साफ कर सकते हैं लेकिन खून से खून नहीं😘
अच्छा लगे तो शेअर ज़रूर करना
5 FACTS ABOUT LIFE.
1) No matter how beautiful/ handsome you are, just
remember that baboons and gorillas also attract tourists.
2) No matter how big and strong you are, you shall not carry yourself to the grave.
3) No matter how tall you are, you can never see
tomorrow.
4) No matter how light skinned you are, you always need a light in the dark.
5) No matter how rich and how many cars you have, you will always walk to the toilet. ....
So Take It Easy....
Life is short...
Have a wonderful life . . .
अपने वो नहीं होते जो तस्वीर में साथ हों,
अपने वो होते हैं जो तकलीफ़ में साथ हों।
।।। सुप्रभात ।।।
तीन चीजे ज़िन्दगी में एक बार मिलती है
1.माँ बाप
2.WAQT
3.DOST
तीन चीजे सोच समझ कर उठाओ
1.KADAM
2.KASAM
3.KALAM
तीन चीजे सोच कर करो -
1.PYAR
2.BAAT
3.FAISALA
तीन चीजे किसी का इन्तेजार नहीं करती -
1.MOUT
2.WAQT
3.UMAR
तीन चीजे को कभी छोटा न समझो -
1.KARZ
2.FARZ
3.RISHTA
तीन चीजे हमेशा दर्द देती है
1.DHOKA
2.GARIBI
3.YAADE
तीन चीजे से हमेशा खुश रहेंगे
1.GOD
2.FAMILY And
3.DOST
...🌷🌸🍀🍁
जीवन में किसी का भला करोगे,
तो लाभ होगा…
क्योंकि भला (Help) का उल्टा लाभ (Gain) होता है ।
और
जीवन (Life) में किसी पर दया करोगे,
तो वो याद करेगा…
क्योंकि दया का उल्टा याद होता है।
———————————————
कुए में उतरने वाली बाल्टी यदि
झुकती है,
तो भरकर बाहर आती
जीवन का भी यही गणित है,
जो झुकता है वह
प्राप्त करता है…
———————————————
भरी जेब ने ‘ दुनिया ‘ (World) की पहेचान करवाई
और खाली जेब ने ‘ इन्सानो ‘ (Peoples) की.
———————————————
जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,
शौक तो मां-बाप (Mothers , Fathers) के पैसों (Money) से पुरे होते थे,
अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें (Needs) पुरी होती हैl
———————————————
किनारे पर तैरने वाली लाश को देखकर ये समझ आया ..
..बोझ शरीर का नही साँसों का था..
———————————————
सर झुकाने से नमाज़ें अदा नहीं होती…!!!
दिल झुकाना पड़ता है इबादत के लिए…
———————————————
पहले मैं होशियार था,
इसलिए दुनिया बदलने चला था,
आज मैं समझदार हूँ,
इसलिए खुद को बदल रहा हूँ.
———————————————
बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर…
क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी
लगती है.
———————————————
मैंने समंदर से सीखा है जीने का
सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना.
———————————————
प्रेम चाहिये तो
समर्पण खर्च करना होगा।
विश्वास चाहिये तो
निष्ठा खर्च करनी होगी।
साथ चाहिये तो
समय खर्च करना होगा।
किसने कहा रिश्ते
मुफ्त मिलते हैं ।
मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती
एक साँस भी तब आती है
जब एक साँस छोड़ी जाती हे
सुनने की आदत डालो क्योंकि
ताने मारने वालों की कमी नहीं हैं।
मुस्कराने की आदत डालो क्योंकि
रुलाने वालों की कमी नहीं हैं
ऊपर उठने की आदत डालो क्योंकि
टांग खींचने वालों की कमी नहीं है।
प्रोत्साहित करने की आदत डालो क्योंकि
हतोत्साहित करने वालों की कमी नहीं है!!
सच्चा व्यक्ति ना तो नास्तिक होता है ना ही आस्तिक होता है ।
सच्चा व्यक्ति हर समय वास्तविक होता है.....
.छोटी छोटी बातें दिल में रखने से
बड़े बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते हैं"
कभी पीठ पीछे आपकी बात चले
तो घबराना मत ... बात तो
"उन्हीं की होती है"..
जिनमें कोई " बात " होती है
"निंदा" उसी की होती हे जो"जिंदा" हैँ
मरने के बाद तो सिर्फ "तारीफ" होती है।
हरिवंशराय बच्चनजी की सुन्दर कविता---
अगर बिकी तेरी दोस्ती...
तो पहले ख़रीददार हम होंगे..!
तुझे ख़बर न होगी तेरी क़ीमत ..
पर तुझे पाकर सबसे अमीर हम होंगे..!!
दोस्त साथ हो तो रोने में भी शान है..
दोस्त ना हो तो महफिल भी समशान है!
सारा खेल दोस्ती का है ऐ मेरे दोस्त,
वरना जनाजा और बारात एक ही समान है !! ....
Lovely message :कुए में उतरने वाली बाल्टी यदि झुकती है,तो भरकर बाहर आती है...जीवन का भी यही गणित है,जो झुकता है वहप्राप्त करता है...जीवन में किसी का भला करोगे,तो लाभ होगा...क्योंकि भला का उल्टा लाभ होता है ।औरजीवन में किसी पर दया करोगे,तो वो याद करेगा...क्योंकि दया का उल्टा याद होता है।भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई औरखाली जेब ने ' इन्सानो ' की.जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे,अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती है।जन्म लिया है तो सिर्फ साँसे मत लीजिये,जीने का शौक भी रखिये..शमशान ऐसे लोगो की राख से...भरा पड़ा हैजो समझते थे...दुनिया उनके बिना चल नहीं सकती.हाथ में टच फ़ोन,बस स्टेटस के लिये अच्छा है…सबके टच में रहो,जींदगी के लिये ज्यादा अcha h
र
द😂
25 beautiful tips of life for u...!!!
1. Take a 10-30 minute walk every day. & while you walk, SMILE.
It is the ultimate antidepressant.
2. Sit in silence for at least 10 minutes each day.
3. When you wake up in the morning, Pray to ask God's guidance for your purpose, today.
4. Eat more foods that grow on trees and plants and eat less food that is manufactured in plants.
5. Drink green tea and plenty of water. Eat blueberries, broccoli, and almonds.
6. Try to make at least three people smile each day.
7. Don't waste your precious energy on gossip, energy vampires, issues of the past, negative thoughts or things you cannot control.
Instead invest your energy in the positive present moment.
8. Eat breakfast like a king, lunch like a prince and dinner like a college kid with a maxed out charge card.
9. Life isn't fair, but it's still good.
10. Life is too short to waste time hating anyone. Forgive them for everything !
11. Don't take yourself so seriously. No one else does.
12.You don't have to win every argument. Agree to disagree.
13. Make peace with your past so it won't spoil the present.
14. Don't compare your life to others. You have no idea what their journey is all about.
15. No one is in charge of your happiness except you.
16. Frame every so-called disaster with these words: 'In five years, will this matter?'
17. Help the needy,Be generous ! Be a 'Giver' not a 'Taker'
18. What other people think of you is none of your business.
19. Time heals everything.
20. However good or bad a situation is, it will change.
21. Your job won't take care of you when you are sick. Your friends will. Stay in touch.
22. Envy is a waste of time. You already have all you need.
23. Each night before you go to bed ,Pray to God and Be thankful for what you'll accomplish, today !
24. Remember that you are too blessed to be stressed.
25.Fwd this to everyone on your list to help them lead a happier life..
10 TYPES of PURIFICATIONS
1. Body gets purified...
by WATER & EXERCISE
2. Breath gets purified...
by PRAANAAYAM
3. Mind gets purified...
by MEDITATION
4. Intellect gets purified...
by KNOWLEDGE
5. Memory gets purified...
by MANAN & CHINTAN
6. Ego gets purified...
by SEVA (SERVICE)
7. Self gets purified...
by SILENCE (MAUN)
8. Food gets purified...
by POSITIVE THOUGHTS WHILE COOKING & EATING
9. Wealth gets purified...
by GIVING/DONATING
10. Bhav (feelings) gets purified ...
by LOVE
फिल्मों के 12 ऐसे संवाद जो आपको कहीं हिम्मत नहीं हारने देंगे और सफलता पाने का जज्बा हमेशा जगाए रखेंगे .
1. *3 Idiots*:
कामयाबी के पीछे मत भागो, काबिल बनो , कामयाबी तुम्हारे पीछे झक मार कर आएगी.
2. *Dhoom 3*:
जो काम दुनिया को नामुमकिन लगे, वही मौका होता है करतब दिखाने का.
3. *Badmaash Company*:
बड़े से बड़ा बिजनेस पैसे से नहीं, एक बड़े आइडिया से बड़ा होता है.
4. *Yeh Jawaani Hai Deewani*:
मैं उठना चाहता हूं, दौड़ना चाहता हूं, गिरना भी चाहता हूं....बस रुकना नहीं चाहता .
5. *Sarkar*:
नजदीकी फायदा देखने से पहले दूर का नुकसान सोचना चाहिए.
6. *Namastey London*:
जब तक हार नहीं होती ना....तब तक आदमी जीता हुआ रहता है.
7. *Chak De! India*:
वार करना है तो सामने वाले के गोल पर नहीं, सामने वाले के दिमाग पर करो..गोल खुद ब खुद हो जाएगा.
8. *Mary Kom*:
कभी किसी को इतना भी मत डराओ कि डर ही खत्म हो जाए.
9. *Jannat*:
जो हारता है, वही तो जीतने का मतलब जानता है.
10. *Happy New Year*:
दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं विनर और लूजर...लेकिन जिंदगी हर लूजर को एक मौका जरूर देती है जिसमें वह विनर बन सकता है..
11) *Om shanti Om*
अगर किसी चिज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तूमसे मिलाने की कोशीश में लग जाती हैं।
12) *Once upon time in Mumbai*
रास्ते की परवाह करुंगा तो मंजील बूरा मान जायेगी।
*Stay motivated*!!😀
Very Beautiful Message...
*Seven Wonders of Life*
1. *Mother* - The first person to welcome you in this world.
2. *Father* - The first person to go through all the hardships just to see you smile.
3. *Sibling* - The first person to teach you the art of 'sharing and caring'.
4. *Friend* - The first person to teach you how to respect people with different opinions and viewpoints.
5. *Life partner* - The first person to make you realize the value of sacrifice and compromise.
6. *Your Children* - The first little person to teach you how to be selfless and think about others before yourself.
7. *Your Grandchildren* - The only persons who make you want to *live the life, all over again* ...
_Seven Wonders of Life_
🙏🙏🏻🙏🏻🙏
जीवन की 20 अनमोल बातें आपको बता रहा हूँ। कृपया 2 मिनिट इस पोस्ट को जरूर पढ़ें...
.
1. जिदंगी मे कभी भी किसी को बेकार मत समझना क्योँ
कि बंद पडी घडी भी दिन में दो बार सही समय बताती है।
2. किसी की बुराई तलाश करने वाले इंसान की मिसाल उस 'मक्खी' की तरह है जो सारे खूबसूरत जिस्म को छोडकर केवल जख्म पर ही बैठती है।
3. टूट जाता है गरीबी मे वो रिश्ता जो खास होता है,
हजारो यार बनते है जब पैसा पास होता है।
4. मुस्करा कर देखो तो सारा जहाँ रंगीन है वर्ना भीगी
पलको से तो आईना भी धुधंला नजर आता है।
5. जल्द मिलने वाली चीजे ज्यादा दिन तक नही चलतीऔर जो चीजे ज्यादा दिन तक चलती है वो जल्दी नही मिलती
6. बुरे दिनो का एक अच्छा फायदा अच्छे-अच्छे दोस्त
परखे जाते है।
7. बीमारी खरगोश की तरह आती है और कछुए की तरह
जाती है जबकि पैसा कछुए की तरह आता है और खरगोश
की तरह जाता है।
8. छोटी छोटी बातो में आनंद खोजना चाहिए क्योकि
बड़ी बड़ी बातें तो जीवन मे कुछ ही बार होती है।
9. ईश्वर से कुछ मांगने पर न मिले तो उससे नाराज ना होना
क्योकि ईश्वर वह नही देता जो आपको अच्छा लगता है
बल्कि वह देता है जो आपके लिए अच्छा होता है।
10. लगातार हो रही असफलफताओ से निराश नही होना चाहिए क्योकीं कभी-कभी गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल देती है।
11. ये सोच है हम इसांनो की कि एक अकेला क्या कर
सकता है पर देख जरा उस सूरज को वो अकेला ही तो
चमकता है।
12. रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो उन्हे तोड़ना मत क्योकि
पानी चाहे कितना भी गंदा हो अगर प्यास नही बुझा
सकता पर आग तो बुझा सकता है।
13. अब वफा की उम्मीद भी किस से करे भला, मिटटी के
बने लोग कागजो मे बिक जाते है।
14. इंसान की तरह बोलना न आये तो जानवर की तरह मौन
रहना अच्छा है।
15. जब हम बोलना नही जानते थे, तो हमारे बोले बिना
"माँ" हमारी बातो को समझ जाती थी और आज हम हर
बात पर कहते है '' छोड़ो भी "माँ" आप नही समझोगी'' ।
16. " शुक्रगुजार हूँ उन तमाम लोगो का जिन्होने बुरे वक्त
मे मेरा साथ छोङ दिया क्योकि उन्हे भरोसा था कि मै
मुसीबतो से अकेले ही निपट सकता हूँ।
17. शर्म की अमीरी से इज्जत की गरीबी अच्छी है।
18. जिदंगी मे उतार चङाव का आना बहुत जरुरी है।
क्योकि ECG मे सीधी लाईन का मतलब मौत ही होता है।
19. रिश्ते आजकल रोटी की तरह हो गए जरा सी आंच
तेज क्या हुई जल भुनकर खाक हो गए।
20. जिदंगी मे अच्छे लोगो की तलाश मत करो "खुद अच्छे
बन जाओ" आपसे मिलकर शायद किसी की तालाश पूरी
हो जाए।
*30 प्रेरणादायिक सुविचार जो जिंदगी बदल देंगे *
*Quote 1 .* जब लोग आपको *Copy* करने लगें तो समझ लेना जिंदगी में *Success* हो रहे हों.
*Quoted 2 .* कमाओ…कमाते रहो और तब तक कमाओ, जब तक महंगी चीज सस्ती न लगने लगे.
*Quote 3 .* जिस व्यक्ति का लालच खत्म, उसकी तरक्की भी खत्म.
*Quote 4 .* यदि *“Plan A”* काम नही कर रहा, तो कोई बात नही *25* और *Letters* बचे हैं उन पर *Try* करों.
*Quote 5 .* जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.
*Quote 6 .* भीड़ हौंसला तो देती हैं लेकिन पहचान छिन लेती हैं.
*Quote 7 .* अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती हैं.
*Quote 8 .* कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता.
*Quote 9 .* महानता कभी ना गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है.
*Quote 10 .* जिस चीज में आपका *Interest* हैं उसे करने का कोई टाईम फिक्स नही होता. चाहे रात के *1* ही क्यों न बजे हो.
*Quote 11 .* अगर आप चाहते हैं कि, कोई चीज अच्छे से हो तो उसे खुद कीजिये.
*Quote 12 .* सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते.
*Quote 13 .* जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को अलग तरह से करते हैं.
*Quote 14 .* जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी.
*Quote 15 .* यदि लोग आपके लक्ष्य पर *हंस* नहीं रहे हैं तो समझो *आपका लक्ष्य बहुत छोटा हैं.*
*Quote 16 .* विफलता के बारे में चिंता मत करो, आपको बस एक बार ही सही होना हैं.
*Quote 17 .* सबकुछ कुछ नहीं से शुरू हुआ था.
*Quote 18 .* हुनर तो सब में होता हैं फर्क बस इतना होता हैं किसी का *छिप* जाता हैं तो किसी का *छप* जाता हैं.
*Quote 19 .* दूसरों को सुनाने के लिऐ अपनी आवाज ऊँची मत करिऐ, बल्कि अपना व्यक्तित्व इतना ऊँचा बनाऐं कि आपको सुनने की लोग मिन्नत करें.
*Quote 20 .* अच्छे काम करते रहिये चाहे लोग तारीफ करें या न करें आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है ‘सूरज’ फिर भी उगता हैं.
*Quote 21 .* पहचान से मिला काम थोडे बहुत समय के लिए रहता हैं लेकिन काम से मिली पहचान उम्रभर रहती हैं.
*Quote 22 .* जिंदगी अगर अपने हिसाब से जीनी हैं तो कभी किसी के *फैन* मत बनो.
*Quote 23 .* जब गलती अपनी हो तो हमसे बडा कोई वकील नही जब गलती दूसरो की हो तो हमसे बडा कोई जज नही.
*Quote 24 .* आपका खुश रहना ही आपका बुरा चाहने वालो के लिए सबसे बडी सजा हैं.
*Quote 25 .* कोशिश करना न छोड़े, गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल सकती हैं.
*Quote 26 .* इंतजार करना बंद करो, क्योकिं सही समय कभी नही आता.
*Quote 27 .* जिस दिन आपके *Sign #Autograph* में बदल जाएंगे, उस दिन आप *बड़े आदमी बन जाओगें.*
*Quote 28 .* काम इतनी शांति से करो कि सफलता शोर मचा दे.
*Quote 29 .* तब तक पैसे कमाओ जब तक तुम्हारा बैंक बैलेंस तुम्हारे फोन नंबर की तरह न दिखने लगें.
*Quote 30 .* *अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्करा दे तो जीतने वाला भी जीत की खुशी खो देता हैं. ये हैं मुस्कान की ताकत.*
👍👍
उठ जाता हूं..भोर से पहले..सपने सुहाने नही आते..
अब मुझे स्कूल न जाने वाले..बहाने बनाने नही आते..
कभी पा लेते थे..घर से निकलते ही..मंजिल को..
अब मीलों सफर करके भी...ठिकाने नही आते..
मुंह चिढाती है..खाली जेब..महीने के आखिर में..
अब बचपन की तरह..गुल्लक में पैसे बचाने नही आते..
यूं तो रखते हैं..बहुत से लोग..पलको पर मुझे..
मगर बेमतलब बचपन की तरह गोदी उठाने नही आते..
माना कि..जिम्मेदारियों की..बेड़ियों में जकड़ा हूं..
क्यूं बचपन की तरह छुड़वाने..वो दोस्त पुराने नही आते..
बहला रहा हूं बस दिल को बच्चों की तरह..
मैं जानता हूं..फिर वापस बीते हुए जमाने नही आते ✍🏻
🙏🏻🌹🙏🏻🌹 🌺 🌹🙏🏻🌹🙏🏻
*71 positive points*
1:- जीवन में वो ही व्यक्ति असफल होते है, जो सोचते है पर करते नहीं ।
2 :- भगवान के भरोसे मत बैठिये क्या पता भगवान आपके भरोसे बैठा हो…
3 :- सफलता का आधार है सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास !!!
4 :- अतीत के ग़ुलाम नहीं बल्कि भविष्य के निर्माता बनो…
5 :- मेहनत इतनी खामोशी से करो की सफलता शोर मचा दे…
6 :- कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है, लोग तो पीछे तब आते है जब हम कामयाब होने लगते है.
7 :- छोड़ दो किस्मत की लकीरों पे यकीन करना, जब लोग बदल सकते हैं तो किस्मत क्या चीज़ है…
8 :- यदि हार की कोई संभावना ना हो तो जीत का कोई अर्थ नहीं है…
9 :- समस्या का नहीं समाधान का हिस्सा बने…
10 :- जिनको सपने देखना अच्छा लगता है उन्हें रात छोटी लगती है और जिनको सपने पूरा करना अच्छा लगता है उनको दिन छोटा लगता है…
11 :- आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते पर आप अपनी आदतें बदल सकते है और निशचित रूप से आपकी आदतें आपका भविष्य बदल देगी !
12 :- एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जानें के बाद दूसरा सपना देखने के हौसले को ज़िंदगी कहते है !!!
13 :- वो सपने सच नहीं होते जो सोते वक्त देखें जाते है, सपने वो सच होते है जिनके लिए आप सोना छोड़ देते है…
14 :- सफलता का चिराग परिश्रम से जलता है !!!
15 :- जिनके इरादे बुलंद हो वो सड़कों की नहीं आसमानो की बातें करते है…
16 :- सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं…
17 :- मैं तुरंत नहीं लेकिन निश्चित रूप से जीतूंगा…
18 :- सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगें लोग…
19 :- आशावादी हर आपत्तियों में भी अवसर देखता है और निराशावादी बहाने !!!
20 :- आप में शुरू करने की हिम्मत है तो, आप में सफल होने के लिए भी हिम्मत है…
21 :- सच्चाई वो दिया है जिसे अगर पहाड़ की चोटी पर भी रख दो तो बेशक रोशनी कम करे पर दिखाई बहुत दूर से भी देता है.
22 :- संघर्ष में आदमी अकेला होता है, सफलता में दुनिया उसके साथ होती है ! जिस जिस पर ये जग हँसा है उसी उसी ने इतिहास रचा है.
23 :- खोये हुये हम खुद है और ढूढ़ते ख़ुदा को है !!!
24 :- कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल लेते है…
25 :- भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना जब सपने हमारे है तो कोशिशें भी हमारी होनी चाहियें !!!
26 :- यदि मनुष्य सीखना चाहे तो उसकी प्रत्येक भूल उसे कुछ न कुछ सिखा देती है !!!
27 :- झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते है तरक्की के बाज़ की उड़ान में कभी आवाज़ नहीं होती…
28 :- समस्या का सामना करें, भागे नहीं, तभी उसे सुलझा सकते हैं…
29 :- परिवर्तन से डरना और संघर्ष से कतराना मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है.
30 :- सुंदरता और सरलता की तलाश चाहे हम सारी दुनिया घूम के कर लें लेकिन अगर वो हमारे अंदर नहीं तो फिर सारी दुनिया में कहीं नहीं है.
31 :- ना किसी से ईर्ष्या ना किसी से कोई होड़, मेरी अपनी मंज़िलें मेरी अपनी दौड़…
32 :- ये सोच है हम इंसानों की कि एक अकेला क्या कर सकता है, पर देख ज़रा उस सूरज को वो अकेला ही तो चमकता है !!!
33 :- लगातार हो रही असफलताओं से निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि कभी कभी गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल देती है…
34 :- जल्द मिलने वाली चीजें ज्यादा दिन तक नहीं चलती और जो चीजें ज्यादा दिन तक चलती है वो जल्दी नहीं मिलती है.
35 :- इंसान तब समझदार नहीं होता जब वो बड़ी बड़ी बातें करने लगे, बल्कि समझदार तब होता है जब वो छोटी छोटी बातें समझने लगे…
36 :- सेवा सभी की करना मगर आशा किसी से भी ना रखना क्योंकि सेवा का वास्तविक मूल्य नही दे सकते है,
37 :- मुश्किल वक्त का सबसे बड़ा सहारा है “उम्मीद” !! जो एक प्यारी सी मुस्कान दे कर कानों में धीरे से कहती है “सब अच्छा होगा” !!
38 :- दुनिया में कोई काम असंभव नहीं, बस हौसला और मेहनत की जरुरत है !!!
39 :- वक्त आपका है चाहे तो सोना बना लो और चाहे तो सोने में गुजार दो, दुनिया आपके उदाहरण से बदलेगी आपकी राय से नहीं…
40 :- बदलाव लाने के लिए स्वयं को बदले…
41 :- सफल व्यक्ति लोगों को सफल होते देखना चाहते है, जबकि असफल व्यक्ति लोगों को असफल होते देखना चाहते है…
42 :- घड़ी सुधारने वाले मिल जाते है लेकिन समय खुद सुधारना पड़ता है !!!
43 :- दुनिया में सब चीज मिल जाती है केवल अपनी ग़लती नहीं मिलती…
44 :- क्रोध और आंधी दोनों बराबर… शांत होने के बाद ही पता चलता है की कितना नुकसान हुवा…
45 :- चाँद पे निशान लगाओ, अगर आप चुके तो सितारों पे तो जररू लगेगा !!!
46 :- गरीबी और समृद्धि दोनों विचार का परिणाम है…
47 :- पसंदीदा कार्य हमेशा सफलता, शांति और आनंद ही देता है…
48 :- जब हौसला बना ही लिया ऊँची उड़ान का तो कद नापना बेकार है आसमान का…
49 :- अपनी कल्पना को जीवन का मार्गदर्शक बनाए अपने अतीत को नहीं…
50 :- समय न लागओ तय करने में आपको क्या करना है, वरना समय तय कर लेगा की आपका क्या करना है.
51 :- अगर तुम उस वक्त मुस्कुरा सकते हो जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो तो यकीन कर लो कि दुनिया में तुम्हें कभी कोई तोड़ नहीं सकता !!!
52 :- कल्पना के बाद उस पर अमल ज़रुर करना चाहिए। सीढ़ियों को देखते रहना ही पर्याप्त नहीं है, उन पर चढ़ना भी ज़रुरी है।
53 :- हमें जीवन में भले ही हार का सामना करना पड़ जाये पर जीवन से कभी नहीं हारना चाहिए…
54 :- सीढ़ियां उन्हें मुबारक हो जिन्हें छत तक जाना है, मेरी मंज़िल तो आसमान है रास्ता मुझे खुद बनाना है !!!
55 :- हजारों मील के सफ़र की शुरुआत एक छोटे कदम से होती है…
56 :- मनुष्य वही श्रेष्ठ माना जाएगा जो कठिनाई में अपनी राह निकालता है ।
57 :- पुरुषार्थ से असंभव कार्य भी संभव हो जाता है…
58 :- प्रतिबद्ध मन को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है, पर अंत में उसे अपने परिश्रम का फल मिलेगा ।
59 :- असंभव समझे जाने वाला कार्य संभव करके दिखाये, उसे ही प्रतिभा कहते हैं ।
60 :- आने वाले कल को सुधारने के लिए बीते हुए कल से शिक्षा लीजिए…
61 :- जो हमेशा कहे मेरे पास समय नहीं है, असल में वह व्यस्त नहीं बल्कि अस्त-व्यस्त है ।
62 :- कठिनाइयाँ मनुष्य के पुरुषार्थ को जगाने आती हैं…
63 :- क्रोध वह हवा है जो बुद्धि के दीप को बुझा देती है ।
64 :- आपका भविष्य उससे बनता है जो आप आज करते हैं, उससे नहीं जो आप कल करेंगे…
65 :- बन सहारा बे सहारों के लिए बन किनारा बे किनारों के लिए, जो जिये अपने लिए तो क्या जिये जी सको तो जियो हजारों के लिए ।
66 :- चाहे हजार बार नाकामयाबी हो, कड़ी मेहनत और सकारात्मक सोच के साथ लगे रहोगे तो अवश्य सफलता तुम्हारी है…
67 :- खुद की तरक्की में इतना समय लगा दो, कि किसी और की बुराई का वक्त ही ना मिले !!!
68 :- प्रगति बदलाव के बिना असंभव है, और जो अपनी सोच नहीं बदल सकते वो कुछ नहीं बदल सकते…
69 :- खुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी, लेकिन खुश होकर काम करोगे, तो ख़ुशी और सफलता दोनों ही मिलेगी ।
70 :- पराजय तब नहीं होती जब आप गिर जाते हैं, पराजय तब होती है जब आप उठने से इनकार कर देते हैं ।
71 :- मन बुद्ध जैसा और दिल बच्चों जैसा होना चाहिए !!!
Very nice msg.. Read twice..
जिंदगी में दो चीज़ें हमेशा टूटने के लिए ही होती हैं:
"सांस और साथ"
सांस टूटने से तो इंसान 1 ही बार मरता है;
पर किसी का साथ टूटने से इंसान पल-पल मरता है।🌿🌿🌿
जीवन का सबसे बड़ा अपराध - किसी की आँख में आंसू आपकी वजह से होना।
और
जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि - किसी की आँख में आंसू आपके लिए होना।🌿🌿🌿
जरुरत के मुताबिक जिंदगी जिओ - ख्वाहिशों के मुताबिक नहीं।
क्योंकि जरुरत तो फकीरों की भी पूरी हो जाती है;
और ख्वाहिशें बादशाहों की भी अधूरी रह जाती है। 🌿🌿🌿
मनुष्य सुबह से शाम तक काम करके उतना नहीं थकता;
जितना क्रोध और चिंता से एक क्षण में थक जाता है।🌿🌿🌿
दुनिया में कोई भी चीज़ अपने आपके लिए नहीं बनी है।
जैसे:
दरिया - खुद अपना पानी नहीं पीता।
पेड़ - खुद अपना फल नहीं खाते।
सूरज - अपने लिए हररात नहीं देता।
फूल - अपनी खुशबु अपने लिए नहीं बिखेरते।
मालूम है क्यों?
क्योंकि दूसरों के लिए ही जीना ही असली जिंदगी है।🌿🌿🌿
मांगो तो अपने रब से मांगो;
जो दे तो रहमत और न दे तो किस्मत;
लेकिन दुनिया से हरगिज़ मत माँगना;
क्योंकि दे तो एहसान और न दे तो शर्मिंदगी।🌿🌿🌿
कभी भी 'कामयाबी' को दिमाग और 'नकामी' को दिल में जगह नहीं देनी चाहिए।
क्योंकि, कामयाबी दिमाग में घमंड और नकामी दिल में मायूसी पैदा करती है।🌿🌿🌿
कौन देता है उम्र भर का सहारा। लोग तो जनाज़े में भी कंधे बदलते रहते हैं।🌿🌿🌿
♻ सुखी जीवन के ६ मन्त्र ♻
☑ अगर 'पूजा' कर रहे हो - तो 'विश्वास' करना सीखो !
☑ 'बोलने' से पहले - 'सुनना' सीखो !
☑ अगर 'खर्च' करना है - तो 'कमाना' सीखो !
☑ अगर 'लिखना' है - तो 'सोचना' सीखो !
☑ 'हार' मानने से पहले - फिर से 'कोशिश' करना सीखो !
☑ 'मरने' से पहले - खुल के 'जीना' सीखो !
चार लोगों से कभी तर्क नहीं करना चाहिए - मूर्ख, प्रिय जन, मित्र और गुरू।
मूर्ख व्यक्तियों से तर्क कर केवल समय नष्ट होता है,
प्रिय जनों को ठेस पहुंच सकती है,
मित्र से मित्रता समाप्त होने का खतरा रहता है और
गुरू के समक्ष केवल समर्पण ही किया जा सकता है।
प्रेरक बिन्दु-----
शिक्षा हमारे लोकतन्त्र की श्वास क्रिया है । यह शिक्षा ही है , जो हमें भविष्य की सहज दृष्टि प्रदान
करती है , जिसे बनाने का हम प्रयास कर रहे हैं और इसके निर्माण के लिए शिक्षा बांछित और नैतिक शक्ति प्रदान करती है । केबल शिक्षा ही उन पुराने मूल्यों को सुरक्षित रख सकती है , जो सुरक्षित रखने के योग्य हैं और शिक्षा ही हमें ऐसे नए मूल्य प्रदान कर सकती है , जो अपनानें के योग्य है ।
Plz read full msg
5ive undeniable Facts
of Life :
1.
Don't educate
your children
to be rich.
Educate them
to be Happy.
So when
they grow up
they will know
the value of things
not the price
2.
Best awarded words
in London ...
"Eat your food
as your medicines.
Otherwise
you have to
eat medicines
as your food"
3.
The One
who loves you
will never leave you
because
even if there are
100 reasons
to give up
he will find
one reason
to hold on
4.
There is
a lot of difference
between
human being
and being human.
A Few understand it.
5.
You are loved
when you are born.
You will be loved
when you die.
In between
You have to manage...!
शिकायत मौत से नहीँ, अपनो से थी मुझे....
ज़रा सी आँख बंद क्या हुई....
वो कब्र खोदने लगे....
💞💞
*जीवनोपयोग*
*1. सुबह उठ कर कैसा पानी पीना चाहिए*
उत्तर - हल्का गर्म
*2. पानी पीने का क्या तरीका होता है*
उत्तर - सिप सिप करके व नीचे बैठ कर
*3. खाना कितनी बार चबाना चाहिए*
उत्तर. - 32 बार
*4. पेट भर कर खाना कब खाना चाहिए*
उत्तर. - सुबह
*5. सुबह का नाश्ता कब तक खा लेना चाहिए*
उत्तर. - सूरज निकलने के ढाई घण्टे तक
*6. सुबह खाने के साथ क्या पीना चाहिए*
उत्तर. - जूस
*7. दोपहर को खाने के साथ क्या पीना चाहिए*
उत्तर. - लस्सी / छाछ
*8. रात को खाने के साथ क्या पीना चाहिए*
उत्तर. - दूध
*9. खट्टे फल किस समय नही खाने चाहिए*
उत्तर. - रात को
*10. आईसक्रीम कब खानी चाहिए*
उत्तर. - कभी नही
*11. फ्रिज़ से निकाली हुई चीज कितनी देर बाद*
*खानी चाहिए*
उत्तर. - 1 घण्टे बाद
*12. क्या कोल्ड ड्रिंक पीना चाहिए*
उत्तर. - नहीं
*13. बना हुआ खाना कितनी देर बाद तक खा*
*लेना चाहिए*
उत्तर. - 40 मिनट
*14. रात को कितना खाना खाना चाहिए*
उत्तर. - न के बराबर
*15. रात का खाना किस समय कर लेना चाहिए*
उत्तर. - सूरज छिपने से पहले
*16. पानी खाना खाने से कितने समय पहले*
*पी सकते हैं*
उत्तर. - 48 मिनट
*17. क्या रात को लस्सी पी सकते हैं*
उत्तर. - नही
*18. सुबह खाने के बाद क्या करना चाहिए*
उत्तर. - काम
*19. दोपहर को खाना खाने के बाद क्या करना*
*चाहिए*
उत्तर. - आराम
*20. रात को खाना खाने के बाद क्या करना*
*चाहिए*
उत्तर. - 500 कदम चलना चाहिए
*21. खाना खाने के बाद हमेशा क्या करना*
चाहिए
उत्तर. - वज्रासन
*22. खाना खाने के बाद वज्रासन कितनी देर*
*करना चाहिए.*
उत्तर. - 5 -10 मिनट
*23. सुबह उठ कर आखों मे क्या डालना चाहिए*
उत्तर. - मुंह की लार
*24. रात को किस समय तक सो जाना चाहिए*
उत्तर. - 9 - 10 बजे तक
*25. तीन जहर के नाम बताओ*
उत्तर.- चीनी , मैदा , सफेद नमक
*26. दोपहर को सब्जी मे क्या डाल कर खाना*
*चाहिए*
उत्तर. - अजवायन
*27. क्या रात को सलाद खानी चाहिए*
उत्तर. - नहीं
*28. खाना हमेशा कैसे खाना चाहिए*
उत्तर. - नीचे बैठकर व खूब चबाकर
*29. चाय कब पीनी चाहिए*
उत्तर. - कभी नहीं
*30. दूध मे क्या डाल कर पीना चाहिए*
उत्तर. - हल्दी
*31. दूध में हल्दी डालकर क्यों पीनी चाहिए*
उत्तर. - कैंसर ना हो इसलिए
*32. कौन सी चिकित्सा पद्धति ठीक है*
उत्तर. - आयुर्वेद
*33. सोने के बर्तन का पानी कब पीना चाहिए*
उत्तर. - अक्टूबर से मार्च (सर्दियों मे)
*34. ताम्बे के बर्तन का पानी कब पीना चाहिए*
उत्तर. - जून से सितम्बर(वर्षा ऋतु)
*35. मिट्टी के घड़े का पानी कब पीना चाहिए*
उत्तर. - मार्च से जून (गर्मियों में)
*36. सुबह का पानी कितना पीना चाहिए*
उत्तर. - कम से कम 2 - 3 गिलास
*37. सुबह कब उठना चाहिए*
उत्तर. - सूरज निकलने से डेढ़ घण्टा पहले
*दोस्तों पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर करना मत भूलना*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
[1] मुख्य द्वार के पास कभी भी कूड़ादान ना रखें इससे पड़ोसी शत्रु हो जायेंगे |
[२] सूर्यास्त के समय किसी को भी दूध,दही या प्याज माँगने पर ना दें इससे घर की बरक्कत समाप्त हो जाती है |
[३] छत पर कभी भी अनाज या बिस्तर ना धोएं..हाँ सुखा सकते है इससे ससुराल से सम्बन्ध खराब होने लगते हैं |
[४] फल खूब खाओ स्वास्थ्य के लिए अच्छे है लेकिन उसके छिलके कूडादान में ना डालें वल्कि बाहर फेंकें इससे मित्रों से लाभ होगा |
[५] माह में एक बार किसी भी दिन घर में मिश्री युक्त खीर जरुर बनाकर परिवार सहित एक साथ खाएं अर्थात जब पूरा परिवार घर में इकट्ठा हो उसी समय खीर खाएं तो माँ लक्ष्मी की जल्दी कृपा होती है |
[६] माह में एक बार अपने कार्यालय में भी कुछ मिष्ठान जरुर ले जाएँ उसे अपने साथियों के साथ या अपने अधीन नौकरों के साथ मिलकर खाए तो धन लाभ होगा |
[७] रात्री में सोने से पहले रसोई में बाल्टी भरकर रखें इससे क़र्ज़ से शीघ्र मुक्ति मिलती है और यदि बाथरूम में बाल्टी भरकर रखेंगे तो जीवन में उन्नति के मार्ग में बाधा नही आवेगी |
[८] वृहस्पतिवार के दिन घर में कोई भी पीली वस्तु अवश्य खाएं हरी वस्तु ना खाएं तथा बुधवार के दिन हरी वस्तु खाएं लेकिन पीली वस्तु बिलकुल ना खाएं इससे सुख समृद्धि बड़ेगी |
[९] रात्रि को झूठे बर्तन कदापि ना रखें इसे पानी से निकाल कर रख सकते है हानि से बचोगें |
[१०] स्नान के बाद गीले या एक दिन पहले के प्रयोग किये गये तौलिये का प्रयोग ना करें इससे संतान हठी व परिवार से अलग होने लगती है अपनी बात मनवाने लगती है अतः रोज़ साफ़ सुथरा और सूखा तौलिया ही प्रयोग करें |
[११] कभी भी यात्रा में पूरा परिवार एक साथ घर से ना निकलें आगे पीछे जाएँ इससे यश की वृद्धि होगी |
ऐसे ही अनेक अपशकुन है जिनका हम ध्यान रखें तो जीवन में किसी भी समस्या का सामना नही करना पड़ेगा तथा सुख समृद्धि बड़ेगी |
Kuchh vaastu tips🔴🔴🔴🔴
💥१. घर में सुबह सुबह कुछ देर के लिए भजन अवशय लगाएं ।
💥२. घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखें, उसे पैर नहीं लगाएं, न ही उसके ऊपर से गुजरे अन्यथा घर में बरकत की कमी हो जाती है। झाड़ू हमेशा छुपा कर रखें |
💥३. बिस्तर पर बैठ कर कभी खाना न खाएं, ऐसा करने से धन की हानी होती हैं। लक्ष्मी घर से निकल जाती है1 घर मे अशांति होती है1
💥४. घर में जूते-चप्पल इधर-उधर बिखेर कर या उल्टे सीधे करके नहीं रखने चाहिए इससे घर में अशांति उत्पन्न होती है।
💥५. पूजा सुबह 6 से 8 बजे के बीच भूमि पर आसन बिछा कर पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठ कर करनी चाहिए । पूजा का आसन जुट अथवा कुश का हो तो उत्तम होता है |
💥६. पहली रोटी गाय के लिए निकालें। इससे देवता भी खुश होते हैं और पितरों को भी शांति मिलती है |
💥७.पूजा घर में सदैव जल का एक कलश भरकर रखें जो जितना संभव हो ईशान कोण के हिस्से में हो |
💥८. आरती, दीप, पूजा अग्नि जैसे पवित्रता के प्रतीक साधनों को मुंह से फूंक मारकर नहीं बुझाएं।
💥९. मंदिर में धूप, अगरबत्ती व हवन कुंड की सामग्री दक्षिण पूर्व में रखें अर्थात आग्नेय कोण में |
💥१०. घर के मुख्य द्वार पर दायीं तरफ स्वास्तिक बनाएं |
💥११. घर में कभी भी जाले न लगने दें, वरना भाग्य और कर्म पर जाले लगने लगते हैं और बाधा आती है |
💥१२. सप्ताह में एक बार जरुर समुद्री नमक अथवा सेंधा नमक से घर में पोछा लगाएं | इससे नकारात्मक ऊर्जा हटती है |
💥१३. कोशिश करें की सुबह के प्रकाश की किरणें आपके पूजा घर में जरुर पहुचें सबसे पहले |
💥१४. पूजा घर में अगर कोई प्रतिष्ठित मूर्ती है तो उसकी पूजा हर रोज निश्चित रूप से हो, ऐसी व्यवस्था करे |
"पानी पीने का सही वक़्त".
(1) 3 गिलास सुबह उठने के बाद,
.....अंदरूनी उर्जा को Activate
करता है...
(2) 1 गिलास नहाने के बाद,
......ब्लड प्रेशर का खात्मा करता है...
(3) 2 गिलास खाने से 30 Minute पहले,
........हाजमे को दुरुस्त रखता है..
(4) आधा गिलास सोने से पहले,
......हार्ट अटैक से बचाता है..
Whtsup Msg
💐💐💐💐💐💐😊
🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿
मूस्कराहट का कोई
मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई
तोल नहीं होता.
लोग तो मिल जाते है
हर मोड़ पर,
लेकिन हर कोई
आप की तरह
अनमोल नही होता.
Good morning
🌺🌿🌺🌿
🌺🌿🌺🌺
दुखी रहने के कारण.
==============
1. देरी से उठना, देरी से जगना. 2. लेन-देन
का हिसाब नहीं रखना.
3. कभी किसी के लिए कुछ
नहीं करना. 4. स्वयं की बात
को ही सत्य बताना.
5. किसी का विश्वास नहीं करना. 6.
बिना कारण झूठ बोलना.
7. कोई भी काम समय पर नहीं करना. 8.
बिना मांगे सलाह देना.
9. बीते हुए सुख को बार - बार याद करना. 10.
हमेशा अपने लिए सोचना.
" दिमाग ठंडा हो, दिल में रहम हो, जुबान नरम हो, आँखों में शर्म
हो तो फिर सब कुछ तुम्हारा है "
*उठियें*
जल्दी घर के सारें, घर में होंगे पौबारा।
*कीजियें*
मालिश तीन बार, बुध, शुक्रवार और सोमवार।
*नहाइए*
पहले सिर, हाथ पाँव फिर।
*खाइयें*
दाल, रोटी, चटनी कितनी भी हो कमाई अपनी।
*पीजिये*
दूध खड़े होकर, दवा पानी बैठ कर।
*खिलाइये*
आयें को रोटी, चाहें पतली हो या मोटी।
*पिलाइए*
प्यासे को पानी, चाहे हो जावे कुछ हानि।
*छोडियें*
अमचूर की खटाई, रोज की मिठाई।
*करियें*
आयें का मान, जाते का सम्मान।
*जाईये*
दुःख में पहले, सुख में पीछे।
*भगाइए*
मन के डर को, बुड्डे वर को।
*धोइये*
दिल की कालिख को, कुटुम्ब के दाग को।
*सोचिएं*
एकांत में, करो सबके सामने।
*बोलिएं*
कम से कम, कर दिखाओ ज्यादा।
*चलियें*
तो अगाड़ी, ध्यान रहे पिछाड़ी।
*सुनियें*
सबो की, करियें मन की।
*बोलियें*
जबान संभल कर, थोडा बहुत पहचान कर।
*सुनियें*
पहले पराएं की, पीछे अपने की।
*रखियें*
याद कर्ज के चुकाने की, मर्ज के मिटाने की।
*भुलियें*
अपनी बडाई को और दूसरों की बुराई को।
*छिपाइएं*
उमर और कमाई, चाहे पूछे सगा भाई।
*लिजियें*
जिम्मेदारी उतनी, सम्भाल सके जितनी।
*धरियें*
चीज जगह पर, जो मिल जावें वक्त पर।
*उठाइये*
सोते हुए को नहीं, गिरे हुयें को।
*लाइयें*
घर में चीज उतनी, काम आवे जितनी।
*गाइये*
*सुख में राम को और दुःख मे सीताराम को।*
सभी को राम ,2
[05/04, 11:48 a.m.] Parmod Mhuliya: ✍.. *कभी हँसते हुए छोड़ देती है ये जिंदगी*
*कभी रोते हुए छोड़ देती है ये जिंदगी।*
*न पूर्ण विराम सुख में,*
*न पूर्ण विराम दुःख में,*
*बस जहाँ देखो वहाँ अल्पविराम छोड़ देती है ये जिंदगी।*
*प्यार की डोर सजाये रखो,*
*दिल को दिल से मिलाये रखो,*
*क्या लेकर जाना है साथ मे इस दुनिया से,*
*मीठे बोल और अच्छे व्यवहार से*
*रिश्तों को बनाए रखो*....
🙏🙏🌹शुभ सकाळ🌹🙏🙏
[05/04, 11:48 a.m.] Parmod Mhuliya: 🔵🔹🔹🔹🌹🔹🔹🔹🔵
*जीवन* में आपसे *कौन मिलेगा,*
ये *समय* तय करेग.
*जीवन* में आप *किस से मिलेंगे,*
ये आपका *दिल* तय करेगा
*_परंतु_*
*जीवन* में आप
किस-किस के *दिल* में बने रहेंगे,
यह आपका *व्यवहार* तय करेगा.
🌺✒................🖋🌺
🌿₲๑๑d 🌴ℳ๑®ทïทg🌿
🌹🌹🌹💫❣💫🌹🌹🌹
🌹🙏नमस्ते जी🙏🌹
*"इच्छायें पूरी नही होती है*
*तो क्रोध बढ़ता है*
*और इच्छायें पूरी होती है*
*तो लोभ बढ़ता है*
*इसलिए जीवन की हर तरह की परिस्थिति में धैर्य बनाये रखना ही श्रेष्ठता है ।"*
🌹सुप्रभात🌹
*🌿🍃BEST 'मैसेज' 🍃🌿*
बहुत खुश किस्मत होते है वे लोग जिन्हें
*"समय"* और *"समझ"* एक साथ मिलती है
क्योंकि अक्सर *"समय"* पर *"समझ"* नहीं
आती और जब *"समझ"* आती है तब तक
*"समय"* हाथ से निकल जाता है....!!
*🌹🌷शुभप्रभात🌷🌹*
💐🌻good morning 🌻💐
🌹🌻🌾 🌾🌻🌹
*हर किसी के अन्दर अपनी*
*"ताकत"और अपनी"कमज़ोरी"*
*होती है...*
*"मछली"जंगल मे नही दौड*़
*सकती और"शेर"पानी मे राजा*
*नही बन सकता.....!!*
*इसलिए*
*"अहमियत"*
*सभी को देनी चाहिये....
🌾🌿🌾🌿🌾✍🏻🌾🌿🌾
*मन की आंखो से*
*प्रभु का दीदार करो*
*दो पल का है अन्धेरा*
*बस सुबह का *इन्तजार करो*
*क्या रखा है*
*आपस के बैर मे ए यारो*
*छोटी सी है ज़िंदगी बस*
*हर किसी से प्यार करो...*
¸.•*""*•.¸
.........✍
🌺🌻☘ *शुभ प्रभात* ☘🌻🌺
☘ *- Զเधे Զเधे -* ☘
*अच्छे के साथ अच्छे बनें,*
*पर बुरे के साथ बुरे नहीं।*
*....क्योंकि -*
🔰
*हीरे से हीरा तो तराशा जा*
*सकता है लेकिन कीचड़ से*
*कीचड़ साफ नहीं किया*
*जा सकता ।*
☘☘ *शुभ संध्या* ☘☘
#######################$#######
.
*अहम् से ऊँचा*
*कोई आसमान नहीं*
*किसी की बुराई करने जैसा*
*आसान कोई काम नहीं*
*"स्वयं" को पहचानने से अधिक कोई "ज्ञान" नहीं*
*और*
*"क्षमा" करने से बड़ा कोई "दान" नहीं*
*लोग कहते है कि आदमी को अमीर होना चाहिए..*
*और हम कहते है कि आदमी का जमीर होना चाहिए..॥*
##############################
🌷☘🌷
*🌿कोई हमारी गलतियां निकालता है तो*
*हमें खुश होना चाहिए..*
*क्योंकि*
*कोई तो है जो हमें पूर्ण दोष रहित*
*बनाने के लिए*
*अपना दिमाग और*
*समय दे रहा हैं ।*
##################$############
*जो मुस्कुरा😊 रहा है,*
*उसे दर्द ने पाला होगा..,*
*जो चल रहा है,*
*उसके पाँव में छाला होगा.,*
*बिना संघर्ष के इन्सान*
*चमक नहीं सकता, यारों.,*
*जो जलेगा उसी दिये में तो,*
*उजाला होगा...।*
*उदास होने के लिए उम्र पड़ी है,*
*नज़र उठाओ सामने ज़िंदगी खड़ी है.........*
*"न मैं गिरा,और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे..!*
*पर.. लोग मुझे गिराने मे कई बार गिरे...!!"*
*सवाल जहर का नहीं था*
*वो तो मैं पी गया,*
*तकलीफ लोगों को तब हुई,*
*जब मैं फिर भी जी गया.*
*जय श्री कृष्णा*🙏🏻🙏🏻
*shubh dophari*
###############################
*"गलतियाँ", "विफलता", "अपमान",*
*"निराशा" और "अस्वीकृति",*
*ये सभी "उन्नति" और*
*"विकास" का ही एक हिस्सा है।*
*कोई भी व्यक्ति इन सभी पाँचो चीजों को*
*सामना किये बिना "जीवन" में*
*कुछ भी "प्राप्त" नहीं कर सकता।*
######$########################
*अहम् से ऊँचा*
*कोई आसमान नहीं*
*किसी की बुराई करने जैसा*
*आसान कोई काम नहीं*
*"स्वयं" को पहचानने से अधिक कोई "ज्ञान" नहीं*
*और*
*"क्षमा" करने से बड़ा कोई "दान" नहीं*
*लोग कहते है कि आदमी को अमीर होना चाहिए..*
*और हम कहते है कि आदमी का जमीर होना चाहिए..
###############################
✍🏻... जब तक साँस है,*
*"टकराव" मिलता रहेगा।*
*जब तक रिश्ते हैं,*
*"घाव" मिलता रहेगा।*
*पीठ पीछे जो बोलते हैं,*
*उन्हें पीछे ही रहने दे।*
*अगर हमारे कर्म,*
*भावना और रास्ता सही है ..*
*🍂🍂तो,🍂🍂*
*गैरों से भी " लगाव " मिलता रहेगा..*
[6/6, 10:01 AM] Sitaram: 🇬🇴🇴🇩 🇲🇴🇷🇳🇮🇳🇬
*अहम् से ऊँचा*
*कोई आसमान नहीं*
*किसी की बुराई करने जैसा*
*आसान कोई काम नहीं*
*"स्वयं" को पहचानने से अधिक कोई "ज्ञान" नहीं*
*और*
*"क्षमा" करने से बड़ा कोई "दान" नहीं*
*लोग कहते है कि आदमी को अमीर होना चाहिए..*
*और हम कहते है कि आदमी का जमीर होना चाहिए..॥*
*आज का दिन मंगलमय हो ।*
ઽı†ɑяɑм кђɑи∂εℓωɑℓ
8⃣2⃣9⃣0⃣8⃣9⃣8⃣8⃣8⃣0⃣
[6/6, 10:13 AM] Sitaram: *🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
*कल न हम होंगे न गिला होगा।*
*सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिललिसा होगा।*
*जो लम्हे हैं चलो हंसकर बिता लें।*
*जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा।*
[6/6, 10:15 AM] Sitaram: *रिश्ता होने से रिश्ता नहीं बनता,*
*रिश्ता निभाने से रिश्ता बनता है।*
*"दिमाग"से बनाये हुए "रिश्ते"*
*बाजार तक चलते है,,,!*
*और*
*"दिल" से बनाये "रिश्ते"*
*आखरी सांस तक चलते है,!!*
.
[6/6, 10:16 AM] Sitaram: *"दूसरों को समझना*
*बुद्धिमानी है,*
*खुद को समझना*
*असली ज्ञान है।*
*दूसरों को काबू करना*
*बल है,*
*और खुद को काबू करना*
*वास्तविक शक्ति है।"*
*"जिसने संसार को बदलने की कोशिश की*
*वो हार गया*
*और*
*जिसने खुद को बदल लिया*
*वो जीत गया।"*
######################$########
*मुझे पता नही*
*पाप और पुण्य क्या है !*
*बस इतना पता है*
*जिस कार्य से किसी का*
*दिल दु:खे वो पाप*
*और*
*किसी के चेहरे पे*
*हंसी आये वो पुण्य*
###########$##################
जब मेहनत करने के बाद भी सपने पूरे नहीं होते
तो रास्ते बदलिए , सिंद्धात नहीं....
क्योंकि पेड़ भी हमेशा पत्ते बदलता हैं जड़ नहीं.....!!
गीता " मे साफ शब्दो मे लिखा है , निराश मत होना कमजोर तेरा वक्त है " तु " नही !
###############################
*"दूसरों को समझना*
*बुद्धिमानी है,*
*खुद को समझना*
*असली ज्ञान है।*
*दूसरों को काबू करना*
*बल है,*
*और खुद को काबू करना*
*वास्तविक शक्ति है।"*
🇸🇭🇺🇧🇭 🇩🇴🇵🇭🇦🇷🇮
*"सबंध" ज्ञान एवं पैसे*
*से भी बड़ा होता है,*
क्योकि.........
*जब ज्ञान 📚और पैसा विफल*
*हो जाता है, तब "सबंध" से*
*स्थिति सम्भाली जा सकती है..!*
*🌹"मधुर सबंध" बनाकर जीवन*
*सार्थक कीजिये......!!*
*हँसते रहिये हंसाते रहिये*
*सदा मुस्कुराते रहिये*
*जय श्री कृष्ण*🙏🏻🙏🏻
###############################
*संबंध कभी भी मीठी आवाज़ या सुन्दर चेहरे से नहीं टिकते*
*वो टिकते हैं सुन्दर ह्रदय और कभी ना टूटने वाले विश्वास से*
##############################
*"दूसरों को समझना*
*बुद्धिमानी है,*
*खुद को समझना*
*असली ज्ञान है।*
*दूसरों को काबू करना*
*बल है,*
*और खुद को काबू करना*
*वास्तविक शक्ति है।"*
*"जिसने संसार को बदलने की कोशिश की*
*वो हार गया*
*और*
*जिसने खुद को बदल लिया*
*वो जीत गया।"*
###############################
*मैं खुश हूँ कि कोई मेरी...*
*बात तो करता है...*
*बुरा कहता है तो क्या हुआ...*
*वो याद तो करता है ...॥*
*कौन कहता हैं की नेचर और सिग्नेचर कभी बदलता नही*
*बस एक चोट की दरकार हैं*
*अगर ऊँगली पे लगी तो सिग्नेचर बदल जाएगा*
*और दिल पे लगी तो नेचर बदल जाएगा*
🇸🇭🇺🇧🇭 🇷🇦🇹🇷🇮
*जिन्दगी एक रात है,*
*जिस में ना जाने कितने ख्वाब हैं,*
*जो मिल गया वो अपना है,*
*जो टुट गया वो सपना है,*
*ये मत सोचो की जिन्दगी में कितने पल है,*
*ये सोचो की हर पल में कितनी जिन्दगी है,*
*उस जिंदगी में वो हसीन पल है जिसमे किया हमने भजन सिमरन*
*इसलिए… जिन्दगी में जी भर कर भजन सिमरन कर लो....*
*जय श्री कृष्णा*🙏🏻🙏🏻
###############################
*धनवान बनने के लिए*
*एक-एक कण का*
*संग्रह करना पडता है*,
*औऱ*
*गुणवान बनने के लिए*
*एक-एक क्षण का*
*सदुपयोग करना पडता है..!*
*इस जीवन का पैसा*
*अगले जन्म में काम नहीं आता*
*मगर इस जीवन का पुण्य*
*जन्मों जन्म तक काम आता है।*
###############################
*लोग कहते हैं*
*जब कोई अपना*
*दूर चला जाता है तो*
*बड़ी तकलीफ होती है,*
*पर ज्यादा तकलीफ तो*
*तब होती है जब कोई अपना*
*पास होकर भी दूरियाँ बना ले !*
*"माली प्रतिदिन*
*पौधों को पानी देता है मगर*
*फूल सिर्फ मौसम में ही आते हैं*
*इसीलिए*
*प्रतिदिन*
*बेहतर काम करना चाहिए।*
*परिणाम समय पर जरूर*
*मिलेगा*।।
###############################
*"दूसरों को समझना*
*बुद्धिमानी है,*
*खुद को समझना*
*असली ज्ञान है।*
*दूसरों को काबू करना*
*बल है,*
*और खुद को काबू करना*
*वास्तविक शक्ति है।"*
*"जिसने संसार को बदलने की कोशिश की*
*वो हार गया*
*और*
*जिसने खुद को बदल लिया*
*वो जीत गया।"*
🇸🇭🇺🇧🇭 🇷🇦🇹🇷🇮
*जिन्दगी एक रात है,*
*जिस में ना जाने कितने ख्वाब हैं,*
*जो मिल गया वो अपना है,*
*जो टुट गया वो सपना है,*
*ये मत सोचो की जिन्दगी में कितने पल है,*
*ये सोचो की हर पल में कितनी जिन्दगी है,*
*उस जिंदगी में वो हसीन पल है जिसमे किया हमने भजन सिमरन*
*इसलिए… जिन्दगी में जी भर कर भजन सिमरन कर लो....*
*जय श्री कृष्णा*🙏🏻🙏🏻
###############################
*धनवान बनने के लिए*
*एक-एक कण का*
*संग्रह करना पडता है*,
*औऱ*
*गुणवान बनने के लिए*
*एक-एक क्षण का*
*सदुपयोग करना पडता है..!*
*इस जीवन का पैसा*
*अगले जन्म में काम नहीं आता*
*मगर इस जीवन का पुण्य*
*जन्मों जन्म तक काम आता है।*
###############################
*लोग कहते हैं*
*जब कोई अपना*
*दूर चला जाता है तो*
*बड़ी तकलीफ होती है,*
*पर ज्यादा तकलीफ तो*
*तब होती है जब कोई अपना*
*पास होकर भी दूरियाँ बना ले !*
*"माली प्रतिदिन*
*पौधों को पानी देता है मगर*
*फूल सिर्फ मौसम में ही आते हैं*
*इसीलिए*
*प्रतिदिन*
*बेहतर काम करना चाहिए।*
*परिणाम समय पर जरूर*
*मिलेगा*।।
###############################
*"दूसरों को समझना*
*बुद्धिमानी है,*
*खुद को समझना*
*असली ज्ञान है।*
*दूसरों को काबू करना*
*बल है,*
*और खुद को काबू करना*
*वास्तविक शक्ति है।"*
*"जिसने संसार को बदलने की कोशिश की*
*वो हार गया*
*और*
*जिसने खुद को बदल लिया*
*वो जीत गया।"*
🇬🇴🇴🇩 🇲🇴🇷🇳🇮🇳🇬
*ऐ मालिक*
*जरूरी तो नहीं तुम..*
*मेरी सारी ख्वाईशों को मांनो..*🙏🏻🎋
*दहलीज पर रख दी है अर्जी..*
*आगे तुम जानों...!!*
*आज का दिन मंगलमय हो ।*
ઽı†ɑяɑм кђɑи∂εℓωɑℓ
*⑧②⑨⓪⑧⑨⑧⑧⑧⓪*
###############################
*मैं खुश हूँ कि कोई, मेरी बात तो करता है!!*
*बुरा कहता है तो क्या हुआ, वो याद तो करता है ..!!*
*कौन कहता हैं की,*
*नेचर और सिग्नेचर कभी बदलता नही*
*बस एक चोट की दरकार हैं!!*
*अगर ऊँगली पे लगी तो सिग्नेचर, बदल जाएगा!और..*
*दिल पे लगी तो नेचर बदल जाएगा!!*
###############################
*इंसान कभी गलत नहीं होता,*
*उसका वक़्त गलत होता है*
*मगर लोग इंसान को गलत कहते है*
*जैसे के.....*
*पतंग कभी नहीं कटती,*
*कटता तो सिर्फ धागा है*
*फिर भी लोग कहेते हे पतंग कट गयी"..!*
###############################
*मोमबती के अंदर पिरोया गया*
*धागा मोमबती से पूछता है.. ..*
"" *जब मैं जलता हूं तो तू क्युं*
*पिघलती (रोती) है ।*
*मोमबती ने सुंदर जवाब*
*दिया ....*
*कहा कि-----*
*जब किसी को दिल के अंदर*
*जगह दी हो और वो ही छोड़के*
*चला जाये तो रोना तो आयेगा* ही...*
###############################
*मूर्ख स्त्री पति को गुलाम बनाकर खुद ही गुलाम की बीबी बन जाती है ।।*
*लेकिन बुद्धिमान स्त्री पति को बादशाह बनाकर रानी बन जाती है ।*
- *चाणक्य*
👌🏼👌🏼
*पसीने में माँ डुबती है*
*धूप में पिता तपता है* |
*तब जाके कही बच्चा लाड़ प्यार से पलता है* |
🙏🏽
*पिता की दौलत पर*
*घमंड करने में क्या खुद्दारी,*
*मजा तो तब है जब दौलत*
*अपनी हो और घमंड पिता करे* 👌🏼👌🏼
🇸🇭🇺🇧🇭 🇷🇦🇹🇷🇮
*यह सृष्टि का नियम है:-*
*जिसके पास जो होता है वह वही बाँटता है,,,*
*"ज्ञानी" ज्ञान बाँटता है,*
*"दानी" दान बाँटता है,*
*"सुखी" सुख बाँटता है,*
*"दु:खी" दुःख बाँटता है,*
*इसीलिए,,,*
*हम जो भी दूसरों को देना चाहते हैं, परमेश्वर हमें वही देते हैं……*
*अब यह निर्णय हमारा है कि हम सुखी रहना चाहते हैं या दु:खी……*
*जय श्री कृष्णा*🙏🏻🙏🏻
##############################
✍ _*पावों में यदि जान हो*_
_*तो*_
_*मंजिल तुमसे दूर नहीं।*_
_*आँखों में यदि पहचान हो,*_
_*तो*_
_*इंसान तुमसे दूर नहीं।*_
_*दिल में यदि स्थान हो*_
_*तो*_
_*अपने तुमसे दूर नहीं।*_
_*भावना में यदि जान हो,*_
_*तो*_
_*भगवान तुमसे दूर नहीं।*_
###############################
*मै दीपक हूँ, मेरी दुश्मनी तो*
*सिर्फ़ अंधेरे से है,,,,*
*हवा तो बेवजह ही मेरे*
*ख़िलाफ़ है!*
*हवा से कह दो कि खुद को*
*आज़मा के दिखाए,,,,,,*
*बहुत दीपक बुझाती है,*
*एक जला के दिखाए !!* 🌹
#######||#######################
*समुद्र सभी के लिए एक ही है ... पर...,*
*कुछ उसमें से मोती ढूंढते है ..*
*कुछ उसमें से मछली ढूंढते है ..*
*और, कुछ सिर्फ अपने पैर गीले करते है..,*
*ज़िदगी भी... समुद्र की भांति ही है,*
*यह सिर्फ हम पर ही निर्भर करता है, कि, इस जीवन रुपी समुद्र से हम क्या पाना चाहते है, हमें क्या ढूंढ़ना है ?*
🌹🍃🍂🍁🙏🌞🙏🍁🍂🍃🌹
*दुसरो को सुनाने के लिए*
*अपनी "आवाज"*
*ऊँची मत करो...*
*बल्कि ...*
*अपना "व्यक्तित्व" इतना*
*ऊँचा बनाओ कि आपको*
*सुनने के लिए "लोग"*
*इंतज़ार करें..*
🙏 *सुप्रभात जी*🙏
🌹🍃🍂🍁🙏🌞🙏🍁🍂🍃🌹
*अकेले हम बूँद हैं,*
*मिल जाएं तो सागर हैं।*
*अकेले हम धागा हैं,*
*मिल जाएं तो चादर हैं।*
*अकेले हम कागज हैं,*
*मिल जाए तो किताब हैं।*
*अकेले हम अलफ़ाज़ हैं,*
*मिल जाए तो जवाब हैं।*
*अकेले हम पत्थर हैं,*
*मिल जाएं तो इमारत हैं।*
*अकेले हम दुआ हैं,*
*मिल जाएं तो इबादत हैं।*
🍯☄🍯☄🍯☄🍯☄
✍संस्कारों से बड़ी कोई
वसीयत नहीं....
और
ईमानदारी से बड़ी कोई
विरासत नहीं...!!!
🌹🙏 Good Morning🌻🌷
🍯☄🍯☄🍯☄🍯☄
🙏🏼..🙏🙏🙏
*(Thought of the Day)*🌞
स्नान *तन* को
ध्यान *मन* को
दान *धन* को
योग *जीवन* को
प्रार्थना *आत्मा* को
व्रत *स्वास्थ* को
क्षमा *रिश्तो* को
""""""और""""""
परोपकार *किस्मत* को
शुद्ध कर देता है।।
🙏सुप्रभात🙏
🌻 आपका दिन मंगलमय हो🌻
🇸🇭🇺🇧🇭 🇩🇴🇵🇭🇦🇷🇮
*जय श्री कृष्णा*🙏🏻🙏🏻
#####$$####$$##################
*जिस प्रकार नींबू के रस की एक बूँद*
*हज़ारों लीटर दूध को बर्बाद कर देती है...*
*...उसी प्रकार...*
*_"मनुष्य का अहंकार"_*
*भी अच्छे से अच्छे संबंधों को*
*बर्बाद कर देता है!!!*
🌴🌻🌴🌻🌴🌻🌴🌻🌴🌻🌴
*_"सत्कर्म ही जीवन है।"_*
###############################
*किसी ने एक विद्वान से पूछा की*
*"आज के समय में सच्ची इज्जत किसकी होती है..??"*
*विद्वान ने जवाब दिया की :*
*"इज्जत किसी इंसान की नहीं होती*
*जरूरत की होती है।*
*"जरूरत खत्म, इज्जत खत्म"*
*यही दुनिया का रिवाज है..*
###############################
*जो दूसरों को इज़्ज़त देता है*
*असल में वो खुद इज़्ज़तदार होता है*
*क्योकि*
*इंसान दूसरो को वही दे पाता है*
*जो उसके पास होता है।*
*✍🏻“जीवन में खुशी का अर्थ लड़ाइयाँ लड़ना नहीं,बल्कि उन से बचना है।*
*कुशलतापूर्वक पीछे हटना भी अपने आप में एक जीत है।”*
🇸🇭🇺🇧🇭 🇷🇦🇹🇷🇮
😊: *इस जीवन की चादर में,*
*सांसों के ताने बाने हैं,*
*दुख की थोड़ी सी सलवट है,*
*सुख के कुछ फूल सुहाने हैं.*
*क्यों सोचे आगे क्या होगा, *अब कल के कौन ठिकाने हैं,*
*ऊपर बैठा वो बाजीगर ,*
*जाने क्या मन में ठाने है.*
*चाहे जितना भी जतन करे,*
*भरने का दामन तारों से,*
*झोली में वो ही आएँगे,*
*जो तेरे नाम के दाने है.""*
*जय श्री कृष्णा*🙏🏻🙏🏻
##############################
*""गुणों के सहारे ही व्यक्ति*
*सफल हो पाता है*
*मगर*
*विनय और विवेक*
*साथ हो तो*
*शिखर छू जाता है!""*
*"जब हम अकेले हों तब अपने विचारों को संभालें….*
*और जब हम सबके बीच हों तब अपने शब्दों को संभालें.."*
##############################
*हरि ॐ
*ज़िंदगी तो सभी के लिए*
*एक रंगीन किताब है ..!*
*फर्क बस इतना है कि,*
*कोई हर पन्ने को दिल से*
*पढ़ रहा है; और*
*कोई दिल रखने के लिए*
*पन्ने पलट रहा है।*
*हर पल में प्यार है*
*हर लम्हे में ख़ुशी है ..!*
*खो दो तो यादें हैं,*
*जी लो तो ज़िंदगी है* ..
###############################
*फूल है हम प्रभु आपके बगीचे के*, .
*सहलाना आपका काम*,
*मुरझा भी जायें कभी तो*,
*हमें फ़िर से खिलाना आपका काम*,.
*ऐसी महक भर दो हममें*,
*जो छुये हमें वो भी महक जाये*.
*जो हमें देखे वो भी बस कह कर जायें*,
*कि देखो वो है फूल प्रभु श्याम बगिया के*
🇸🇭🇺🇧🇭 🇷🇦🇹🇷🇮
😊: *इस जीवन की चादर में,*
*सांसों के ताने बाने हैं,*
*दुख की थोड़ी सी सलवट है,*
*सुख के कुछ फूल सुहाने हैं.*
*क्यों सोचे आगे क्या होगा, *अब कल के कौन ठिकाने हैं,*
*ऊपर बैठा वो बाजीगर ,*
*जाने क्या मन में ठाने है.*
*चाहे जितना भी जतन करे,*
*भरने का दामन तारों से,*
*झोली में वो ही आएँगे,*
*जो तेरे नाम के दाने है.""*
*जय श्री कृष्णा*🙏🏻🙏🏻
##############################
*""गुणों के सहारे ही व्यक्ति*
*सफल हो पाता है*
*मगर*
*विनय और विवेक*
*साथ हो तो*
*शिखर छू जाता है!""*
*"जब हम अकेले हों तब अपने विचारों को संभालें….*
*और जब हम सबके बीच हों तब अपने शब्दों को संभालें.
*दवा जेब में नहीं....परंतु शरीर में जाए तो असर करे*
*वैसे ही*.....
*अच्छे विचार मोबाइल में नहीं.. ह्रदय में उतरे तो जीवन सफल हो*
✍शुभ
🇸🇭🇺🇧🇭 🇷🇦🇹🇷🇮
*रखा करो नजदीकियां, ज़िन्दगी का कुछ भरोसा नहीं...*
*फिर मत कहना चले भी गए और बताया भी नहीं. . . !*
**
*जय श्री कृष्णा*🙏🏻🙏🏻
###############################
*"मीठी मुस्कान"* ... *"तीखा गुस्सा"* .. और.. *"नमकीन आंसू"...,*
इन *"तीनों के स्वाद"* से, *"बनी है रेसिपी"..* ज़िंदगी.. की !!
कभी कभी *"गुस्सा"*,
मुस्कुराहट से भी ज्यादा *'स्पेशल'* होता है,
क्योंकि!
*"स्माइल"* तो सबके लिए होती है,
मगर *"गुस्सा"* सिर्फ उसके लिए होता है,
जिसे हम कभी *"खोना"* नहीं चाहते हैं ।
✍🏻✍🏻✍🏻
###############################
*अपने वो नही होते जो,*
*"तस्वीर"*
*में साथ खड़े होते हैं !*
*अपने वो होते हैं जो,*
*"तकलीफ"*
*में साथ खड़े होते हैं !!*
*✍🏻 🌹🌹✍🏻*
###############################
*ज़िंदगी को अगर खुल कर जीना है तो थोडा सा झुक कर जियो, तब देखो फिर, ये ईश्वर आपको कितना ऊँचा उठा देंगा..*
🇸🇭🇺🇧🇭 🇸🇦🇳🇩🇭🇾🇦
*"आशाएं ऐसी हो जो-*
*मंज़िल तक ले जाएँ,*
*"मंज़िल ऐसी हो जो-*
*जीवन जीना सीखा दे..!*
*जीवन ऐसा हो जो-*
*संबंधों की कदर करे,*
*"और संबंध ऐसे हों जो-* *याद करने को मजबूर कर दे"*
*"दुनियां के रैन बसेरे में..*
*पता नहीं कितने दिन रहना है,*
*"जीत लो सबके दिलों को..*
*बस यही जीवन का गहना है*
*जय श्री कृष्णा*🙏🏻🙏🏻
###############################
*जो लोग दूसरों को*
*अपनी दुआओं में*
*शामिल करते हैं...*
*खुशियां*
*सबसे पहले*
*उन्ही के दरवाजे*
*पर दस्तक*
*देती हैं...*
###############################
*घड़ी भले ही पीछे भी हो सकती है मगर वक्त पीछे नहीं हो सकता और घड़ी तो बंद भी हो जाती है मगर उससे समय चक्र नहीं बंद हो जाता। वक़्त का सम्मान ना करने वाले का एक दिन वक़्त भी सम्मान नहीं करता है।*
###############################
*शांत मन हमारी आत्मा की ताकत है,*
*शांत मन में ही ईश्वर विराजते हैं।*
*जब पानी उबलता है तो हम उसमे*
*अपना प्रतिबिम्ब नहीं देख पाते।*
*और शांत पानी में हम खुद*
*को देख सकते हैं ।*
*ठीक वैसे ही हृदय जब शांत रहेगा*
*तभी हम आत्मा के वास्तविक*
*स्वरुप को देख सकते हैं ।*
🇸🇭🇺🇧🇭 🇸🇦🇳🇩🇭🇾🇦
कोई हमारे प्रति गलत व्यवहार करता है तो उसे परेशान होना चाहिए क्योंकि गलती उसने करी है पर हम परेशान होते रहते हैं. हमारा अहंकार हमें परेशान किए रहता है. प्रभु की न्याय व्यवस्था पर विश्वास हो तो खुद परेशान होने की कोई ज़रूरत ही न रहे. वरना उसको तो उसके कर्म दंड देंगे और हमको हमारा अहंकार.
🇸🇭🇺🇧🇭 🇷🇦🇹🇷🇮
*बंद गोभी नकली!!*
*अंडे नकली!!*
*चावल नकली!!*
*घी और दाल नकली!!*
*अब चीनी भी नकली!!*
*कहते है ये सब नकली है,* *चाइना से आ रहा है!!*
*समझ नही आ रहा हमारी पुलिस बालू की ट्रक दूसरा जिला नही पार होने देती,*
*ये समान सरहद पार करके चाइना से पूरे भारत मे कैसे मिल रहा है????*
*सोचनीय है*
*जय श्री कृष्णा*🙏🏻🙏🏻
##############################
खुद से बहस करोगे
तो सारे सवालों के
जबाब मिल जायेगे......
और दूसरों से करोगे*
तो कई सवाल
और खड़े हो जायेगे...
।
रिश्ते और रास्ते
तब ख़त्म हो जाते हैँ
जब पाँव नहीं
दिल थक जाते है.....
शुक्रिया अदा करना
और ...
माफ़ी माँगना
दो गुण जिस व्यक्ति के पास है..
वो सबके क़रीब
और ...
सबके लिए अजीज़ होता है
रिश्ता बहुत गहरा हो या न होन
लेकिन
भरोसा बहुत गहरा होना चाहिये.
गुरु वही श्रेष्ठ होता है जिसकी प्रेरणा से
किसी का चरित्र बदल जाये*
और..
मित्र वही श्रेष्ठ होता है
जिसकी संगत से रंगत बदल जाये ।
🇸🇭🇺🇧🇭 🇩🇴🇵🇭🇦🇷🇮
*भोजन तन की जरूरत है।*
*और*
*भजन मन की जरुरत है ।*
*भोजन की भूख नही लगती तो समझो तन रोगी है।*
*और*
*भजन की भूख नही लगती तो समझो मन रोगी है*
*जय श्री कृष्णा*🙏🏻🙏🏻
###############################
🙏🏻 *न मैं "गिरा" और न मेरी उम्मीदों के "मीनार" गिरे पर लोग मुझे "गिराने" मे कई बार गिरे....*
*सवाल जहर का नहीं था वो तो मैं पी गया तकलीफ लोगों को तब हुई, जब मैं जी गया...*✍🏻😎
###############################
*मँज़िले बड़ी ज़िद्दी होती हैँ , हासिल कहाँ नसीब से होती हैं !*
*मगर वहाँ तूफान भी हार जाते हैं , जहाँ कश्तियाँ ज़िद पर होती हैँ !*
*भरोसा ” ईश्वर ” पर है, तो जो लिखा है तकदीर में, वो ही पाओगे !*
*मगर , भरोसा अगर ” खुद ” पर है ,तो ईश्वर वही लिखेगा , जो आप चाहोगे !!!*
###############################
*अभिमान तब आता है*
*जब हमे लगता है हमने कुछ काम किया है,*
*और*
*सम्मान तब मिलता है जब दुनिया को लगता है, कि आप ने कुछ महत्वपूर्ण काम किया है*
*जो दूसरों को इज़्ज़त देता है*
*असल में वो खुद इज़्ज़तदार होता है*
*क्योकि*
*इंसान दूसरो को वही दे पाता है*
*जो उसके पास होता है।*
🇬🇴🇴🇩 🇲🇴🇷🇳🇮🇳🇬
1⃣8⃣❗0⃣6⃣❗2⃣0⃣1⃣7⃣
*"
*ऐसा नहीं है कि* *दुःख* *बढ़ गए है*
*बल्कि *"सच्चाई"* *यह है कि*
*"सहनशीलता"* *कम हो गयी है*
*जिसको *"सहना"* *आ गया*
*उसको *"रहना"* *आ गया*
*"स्वयंम् विचार कीजिए"*
*जय श्री कृष्णा*🙏🏻🙏🏻
*आज का दिन मंगलमय हो ।*
*ઽı†ɑяɑм кђɑи∂εℓωɑℓ*
8⃣2⃣9⃣0⃣8⃣9⃣8⃣8⃣8⃣0⃣
###############################
*✍ घमंड न करना*
*जिन्दगी मे*
*तकदीर बदलती रहती है*
*शीशा वही रहता है*
*बस तस्वीर*
*बदलती रहती है*
*दुसरो को सुनाने के लिए अपनी "आवाज" ऊँची मत करो.*
*बल्कि*
*अपना "व्यक्तित्व" इतना ऊँचा बनाओ कि आपको सुनने के लिए "लोग" इंतज़ार करे*
###############################
🕌🕌🕌🕌🕌🕌🕌
*"न मैं गिरा,और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे..!*
*पर.. लोग मुझे गिराने मे कई बार गिरे...!!"*
*सवाल जहर का नहीं था*
*वो तो मैं पी गया,*
*तकलीफ लोगों को तब हुई,*
*जब मैं फिर भी जी गया.*
*लोगों का आदर*
*केवल उनकी सम्पत्ति*
*के कारण नहीं करना चाहिये*
*बल्कि*
*उनकी उदारता*
*के कारण करना चाहिये ।*
*हम सुरज की कद्र* *उसकी उँचाई के कारण नहीं करते*
*बल्कि*
*उसकी उपयोगिता के कारण करते हैं* ।
*अतः व्यक्ति नहीं*
*व्यक्तित्व*
*आदरणीय है ।*
.........✍
*..शुभ प्रभात आपका दिन मंगलमय हो*
##############$################
* ।।*
🇸🇭🇺🇧🇭 🇷🇦🇹🇷🇮
*"ज़िन्दगी" बदलने के लिए*
*लड़ना पड़ता है..! और*
*आसान करने के लिए*
*समझना पड़ता है..!*
*वक़्त आपका है, चाहो तो सोना बना लो और चाहो तो सोने में गुज़ार दो..!*
*अगर कुछ अलग करना है तो भीड़ से हटकर चलो..!*
*भीड़ साहस तो देती है पर*
*पहचान छीन लेती है...!*
*मंज़िल ना मिले तब तक हिम्मत मत* *हारो और ना ही ठहरो.... क्योंकी*,
*पहाड़ से निकलने वाली नदियों ने* *आज तक रास्ते में किसीसे नहीं पूछा... "समन्दर कितना दूर है*
*जय श्री कृष्णा*🙏🏻
###############################
*🌹आज का सुविचार🌹L
*गुस्सा अकेला आता हैं, मगर हमसे सारी अच्छाई ले जाता हैं।*
*सब्र भी अकेला आता हैं, मगर हमें सारी अच्छाई दे जाता हैं !!* *परिस्थितियाँ जब विपरीत होती है, तब व्यक्ति का "प्रभाव और पैसा" नहीं "स्वभाव और सम्बंध" काम आते है।* *जो ईश्वर के सामने झुकता है*....
*ईश्वर उसे किसी के सामने झुकने नही देता है।*
###############################
*धीरे धीरे उम्र कट जाती हैं!*
*जीवन यादों की पुस्तक बन जाती है!*
*कभी किसी की याद बहुत तड़पाती है!*
*और कभी यादों के सहारे जिंदगी कट जाती है!*
*किनारो पे सागर के खजाने नहीं आते!*
*"फिर जीवन में दोस्त पुराने नहीं आते!*
*"जी लो इन पलों को हंस के दोस्तो*
*"फिर लौट के दोस्ती के जमाने नहीं आते!!*
###############################
✍🏻"स्वयं को माचिस की तीली न बनाएँ,*
*जो थोड़ा सा घर्षण लगते ही सुलग उठे,*
*स्वयं को वह शांत सरोवर बनाए,* *जिसमें कोई अंगारा भी फैंके तो,*
*...वह खुद ही बुझ जाए...।।"*
*ख़ुश रहें... स्वस्थ रहें*...
*मस्त रहें*...
Heart touching lines
कभी कभी
आप अपनी जिंदगी से
निराश हो जाते हैं,
जबकि
दुनिया में उसी समय
कुछ लोग
आपकी जैसी जिंदगी
जीने का सपना देख रहे होते है
अगर धन-दौलत रूपया पैसा ही
खुशहाल होने का सीक्रेट होता,
तो अमीर लोग नाचते दिखाई पड़ते,
लेकिन सिर्फ गरीब बच्चे
ऐसा करते दिखाई देते हैं।
सभी के लिए खुबसुरत है
इसको जी भरकर जीयों,
इसका भरपूर लुत्फ़ उठाओ
क्योंकि
जिदंगी ना मिलेगी दोबारा...
सामान्य जीवन जियें...
विनम्रता से चलें ...
और
ईमानदारी पूर्वक प्यार करें...
स्वर्ग यहीं है
तज़ुर्बा है हमारा... . .. मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है,
संगमरमर पर तो हमने .....पाँव फिसलते देखे हैं.
👌👌👌👌😇😇
जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों,
यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा!
जिनके पास सिर्फ सिक्के थे वो मज़े से भीगते रहे बारिश में ....
जिनके जेब में नोट थे वो छत तलाशते रह गए...
👌👌👌👌👌👌👌
पैसा इन्सान को ऊपर ले जा सकता है;
लेकिन इन्सान पैसा ऊपर नही ले जा सकता......
👌👌👌👌👌👌👌👌
कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है....
पर रोटी की साईज़ लगभग सब घर में एक जैसी ही होती है।
:👌 शानदार बात
👌👌👌👌👌😇😇
🇸🇭🇺🇧🇭 🇩🇴🇵🇭🇦🇷🇮
*🌹👉🏾
*जय श्री कृष्णा*🙏🏻🙏🏻
###############################
*मुझसे दोस्त नहीं बदले जाते,*
*चाहे लाख दूरी होने पर,*
*लोगों के भगवान बदल जाते हैं*
*एक मुराद ना पूरी होने पर...!!!*
*मैने कहा खुदा से,*
*क्या खूब दोस्त मिले है...*
*क्या खूब मैनें, किस्मत पाई है,*
*खुदा ने कहा हंसकर,*
*"संभाल कर रख पगले,*
*ये मेरी पसंद है जो तेरे हिस्से में आई है...!!!*
###############################
[*👉पहला नियम है कि यदि खेत में "बीज" न डाले जाएँ तो कुदरत (Nature) उसे "घास-फूस" से भर देती है ॥*
*उसी तरह से यदि दिमाग में "सकारात्मक-विचार" न भरें जाएँ तो "नकारात्मक-विचार" अपनी जगह बना ही लेते हैं ॥*
*👉दूसरा नियम है कि जिसके पास जो होता है वह वही बाँटता है --*
*"सुखी" - "सुख" बाँटता है ॥*
*"दु:खी" - "दुःख" बाँटता है ॥*
*"ज्ञानी" - "ज्ञान" बाँटता है ॥*
*"भ्रमित" - "भ्रम" बाँटता है और*
*"भयभीत" - "भय" बाँटता है ॥*
*जो खुद डरा हुआ हो-वही औरों को डराता है ॥*
*जो खुद दबा हुआ हो-वही औरों को दबाता है ॥*
*जो खुद चमका हुआ हो-वही औरों को भी चमका सकता है ॥*
*बस ठीक उसी तरह जो इंसान खुद सफल (Successful) हो-वही औरों को भी सफलता (Success) दिला सकता है ॥*
आप का..
.
*जीवन सुखी और*
*समय अनुकूल हो।*
🇸🇭🇺🇧🇭 🇸🇦🇳🇩🇭🇾🇦
*लोग जल जाते हैं मेरी मुस्कान पर क्योंकि*
*मैंने कभी दर्द की नुमाइश नहीं की*
*जिंदगी से जो मिला कबूल किया*
*किसी चीज की फरमाइश नहीं की*
*मुश्किल है समझ पाना मुझे क्योंकि*
*जीने के अलग है अंदाज मेरे*
*जब जहां जो मिला अपना लिया*
*ना मिला उसकी ख्वाहिश नहीं की।*
*जय श्री कृष्णा*🙏🏻🙏🏻
###############################
*जिंदगी मैं अपनेपन और एहसासों का बड़ा काम होता है...*
*दूसरों के गमो को जो अपनाता है वही इंसान होता है...*
*न जाने कब कोई अँधेरे मैं चिराग बनकर राह दिखा दे..*
*क्योंकि मुसीबत मैं जो साथ होता है वही भगवान होता है..!!*
###############################
.
🇬🇴🇴🇩 🇲🇴🇷🇳🇮🇳🇬
*जीवन में “परेशानिया*
*चाहे जितनी भी हों,*
*”चिंता” करने से*
*और "बड़ी" हो जाती हैं,*
*”खामोश” होने से*
*काफी ”कम” हो जाती हैं,*
*“सब्र” करने से*
*”खत्म” हो जाती हैं, तथा*
*परमात्मा का ”शुक्र” करने से*
*“खुशियों” में बदल जाती हैं*
*आपका दिन मंगलमय हो*
*ઽı†ɑяɑм кђɑи∂εℓωɑℓ*
8⃣2⃣9⃣0⃣8⃣9⃣8⃣8⃣8⃣0⃣
###############################
* आज का विचार *
🌹 *खुद को सुधारने में इतना*
*व्यस्त हो जाओ कि.....*
🌹 *किसी की गलतियाँ देखने*
*के लिये...........*
🌹 *आपके पास बिल्कुल समय*
*ही न बचे.........*
🌹 *जिन्दगी की सुन्दरता इस*
*बात में नही है कि.....*
🌹 *हम कितने खुश रहते हैं,*
*बल्कि........*
🌹 *इस बात में है कि कितने*
*लोग हमसे खुश रहते हैं.। !*
###############################
*🐾मनुष्य की वास्तविक पूंजी धन नहीं,*
*बल्कि उसके विचार हैं,*
*क्यों कि धन तो खरीदारी में*
*दूसरों के पास चला जाता हैं,*
*पर विचार अपने पास ही रहते हैं !*
*🐾अच्छा काम करते रहो कोई*
*सम्मान करे,*
*या न करे, सूर्योदय तब भी होता हैं,*
*जब करोड़ों, लोग सोये होते हैं !!*
*🙏🏻🙏🏻 जय श्री राधे 🙏🏻🙏🏻*
###############################
💐 *पानी को कितना भी गर्म कर लें पर वह थोड़ी देर बाद अपने मूल स्वभाव में आकर शीतल हो जाता हैं।*
💐 *इसी प्रकार हम कितने भी क्रोध में, भय में, अशांति में रह लें, थोड़ी देर बाद-बोध में, निर्भयता में और प्रसन्नता में हमें आना ही होगा क्योंकि यही हमारा मूल स्वभाव है कुछ बोलने और तोड़ने में*
*केवल एक पल लगता है*
*जबकि बनाने और मनाने में*
*पूरा जीवन लग जाता है।*
💐 *प्रेम सदा क्षमा मांगना, क्षमा करना और झुकना पसंद करता है,*
*और अहंकार सदा क्षमा मँगवाना और झुकवाना अर्थात अपनी अकड में रहना पसंद करता है....!!*
💐 *झुकते वो है जिनमे जान होती है।*
*अकड़ तो मुर्दे की पहचान है!!*
🇸🇭🇺🇧🇭 🇩🇴🇵🇭🇦🇷🇮
*सृष्टि गोल है, हम दूसरों को जो भी देते है, एक दिन वही हमारे पास लौटकर वापस आता है।*
*फिर चाहे वह दान हो, सम्मान हो, विश्वास - धोखा या अपमान...*
*हम जो भी दें, सोच-समझ कर दें, अंततः यह हमें ही वापस मिलने वाला है ।*
*जय श्री कृष्णा*🙏🏻🙏🏻
##############################
*किसीका किया एहसान कभी मत भूलो,*
*अपना किया एहसान कभी याद मत रखो !!*
*खुद का मान अगर चाहो तो औरों का भी मान रखो,*
*कहने को गर जीभ मिली है तो सुनने को भी कान रखो !!*
##############################
🍃 *
🇬🇴🇴🇩 🇲🇴🇷🇳🇮🇳🇬
2⃣3⃣❗0⃣6⃣❗2⃣0⃣1⃣7⃣
*एक साधू शमशान में दो चिताओ की राख को बड़े ध्यान से देख*
*रहा था।*
*किसी ने पूछा कि बाबा एसे क्यू देख रहे हो राख को ।*
*साधू बोला कि ये एक अमीर की लाश की राख है जिसने*
*ज़िंदगी भर काजू बादाम खाये*
*और ये एक ग़रीब की लाश है जिसे दो* *वक़्त की रोटी भी बडी*
*मुश्किल से मिलती थी,*
*मगर इन दोनों की राख एक सी ही है फिर किस चीज़ पर आदमी*
*को घमंड है वही देख रहा हूं।..*👌👌🏼👌🏽👌🏿
*जय श्री कृष्णा*🙏🏻🙏🏻
*ઽı†ɑяɑм кђɑи∂εℓωɑℓ*
###############################
✍✍ *"
🌹 *"🌹
*""सदा मुस्कुराते रहिये""*
*🌹हँसते रहिये हंसाते रहिये🌹*
###############################
*✍🏻..*
*☄तू जिंदगी को जी,*
*उसे समझने की कोशिश ना कर..!*
*☄चलते वक़्त के साथ तू भी चल,*
*वक्त को बदलने की कोशिश न कर.!!*
*☄दिल खोल कर साँस ले,*
*अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश न कर..!*
*☄कुछ बाते भगवान् पर छोड़ दे,*
*सब कुछ खुद सुलझाने की कोशिश न कर..!!*
🌲🌾🌾🌻🌹🌻🌾🌾? *दुःख में स्वयं की एक अंगुली*
*आंसू पोंछती है ;*
*और सुख में दसो अंगुलियाँ*
*ताली बजाती है ;*
*जब स्वयं का शरीर ही ऐसा*
*करता है तो*
*दुनिया से क्या गिला-शिकवा*
*करना...!!*
*अतः*
*हँसते रहिये, हँसाते रहिये*
*और*
*सबका भला करते रहिये..!!*
💐💐💐
*और एक बात पर ध्यान देना 👇🏻*
*आनंद का क्षण और अन्न का कण कभी मत छोड़ियो जहा मिले जब मिले जैसा मिले जितना मिले लेते रहिये।*
🇸🇭🇺🇧🇭 🇷🇦🇹🇷🇮
*जो बाहर की सुनता है*
*वो बिखर जाता है*
*जो भीतर की सुनता है*
*वो सँवर जाता है*
*ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तकदीर भी*
*फर्क रंगों का है*
*मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर*
*और अनजाने रंगों से बने तो तकदीर।*
*माना दुनियाँ बुरी है ,सब जगह धोखा है,*
*लेकिन हम तो अच्छे बने ,हमें किसने रोका है !*
*जय श्री कृष्णा
###############################
*🐾मनुष्य की वास्तविक पूंजी धन नहीं,*
*बल्कि उसके विचार हैं,*
*क्यों कि धन तो खरीदारी में*
*दूसरों के पास चला जाता हैं,*
*पर विचार अपने पास ही रहते हैं !*
*🐾अच्छा काम करते रहो कोई*
*सम्मान करे,*
*या न करे, सूर्योदय तब भी होता हैं,*
*जब करोड़ों, लोग सोये होते हैं !!*
##############################
*"गलतियाँ", "विफलता", "अपमान",*
*"निराशा" और *"अस्वीकृति",*
*ये सभी "उन्नति" और*
*"विकास" का ही एक हिस्सा है।*
*कोई भी व्यक्ति इन सभी पाँचो चीजों को*
*सामना किये बिना "जीवन" में*
*कुछ भी "प्राप्त" नहीं कर सकता।*
✋आज का सुविचार
"चैन से जीने के लिए चार रोटी और दो कपड़े काफ़ी हैं "।
"पर ,बेचैनी से जीने के लिए चार मोटर, दो बंगले और तीन प्लॉट भी कम हैं !!"
"आदमी सुनता है मन भर ,,
सुनने के बाद प्रवचन देता है टन भर,,"
और खुद ग्रहण नही करता कण भर ।।"
"जितनी भीड़ बढ़ रही है इस दुनिया में लोग उतनें ही अकेले होते जा रहे है।"
हम सभी के दिन की शुरुआत शुभ और मंगलमय हो🌹🌹🌹🌹🌹
: A man in God's shop:
Man: What do you sell?
God: Whatever your heart desires.
Man: I want success and happiness.
*God smiles and says: I sell only seeds, not fruits*!
Gud Morng
🌿🕸🌿🕸🌿🕸🌿🕸
*आगे बढ़ने वाला व्यक्ति कभी*
*किसीको बाधा नहीं पहुंचाता*
*और*
*दूसरों को बाधा पहुंचाने वाला*
*व्यक्ति कभी आगे नहीं बढ़ता।*
🌿🌿🦋🌿🌿
*"कोई अगर आपके अच्छे कार्य पर सन्देह करता है ...*
*तो करने देना, क्योकि...*
*शक़, सदा सोने की शुद्धता पर किया जाता है...*
*कोयले की कालिख पर नही...!"*
सुप्रभात...
*आपका दिन मंगलमय हो*
🌿🕸🌿🕸🌿🕸🌿🕸
*परिवार के साथ धैर्य*
*प्यार कहलाता है,*
*औरों के साथ धैर्य*
*सम्मान कहलाता है,*
*स्वयं के साथ धैर्य*
*आत्मविश्वास कहलाता है,*
*और*
*भगवान के साथ धैर्य*
*आस्था कहलाती है!*
*प्यार,सम्मान,आत्मविश्वास और आस्था के साथ आप का दिन शुभ और मंगलमय हो*
🌹🌷💐सुप्रभात💐🌷🌹
Some beautiful lines to be shared with you
*ज़िन्दगी में एक ऐसे #इंसान का होना बहुत ज़रूरी है....*
*जिसको दिल का हाल बताने के लिए लफ़्ज़ों की जरुरत नहीं पड़ती....*
*शायद उसे ही #सतगुरु कहते है |*
🇸🇭🇺🇧🇭 🇸🇦🇳🇩🇭🇾🇦
*।*
*जय श्री कृष्णा*🙏🏻🙏🏻
###############################
*सामान्य लोग जहां व्यर्थ की सलाह लेने-देने पर अपना ध्यान केंद्रित रखते हैं, वहीं विशिष्ट लोग इसकी जगह काम करके नतीजे देने पर ध्यान देते हैं।*
#########################$$$###
*"शब्द का प्रयोग स्वतंत्र हैं, लेकिन इनका दुरुपयोग बहुत महंगा सिद्ध हो सकता है। कोई भी शब्दों को छू नहीं सकता है, लेकिन शब्दों का प्रभाव किसी के भी दिल को बहुत गहराई तक छू सकता है,*
*इसीलिए कहते भी हैं कि शस्त्रों से लगी चोट ठीक हो सकती है किन्तु शब्दों की चोट शीघ्र ठीक नही होती"*
###############################
🌹🌹||मंगल:सवेरा||🌹🌹
✍🏻
*अगर भूल से कभी आपको*
*गर्व हो जाये की मेरे बिना तो*
*यहाँ काम चल ही नहीं सकता..*
*तब आप अपने घर की दीवारो पर*
*टंगीअपने पूर्वजो की तस्वीरो की*
*तरफ देख लेना तथा सोचना की क्या*
*उनके जाने से कोई काम रुका है...?*
*जवाब आपको स्वतः ही मिल जायेगा*
*चुरासी लाख योनियो में,*
*एक इंसान ही पैसा कमाता है ।*
*अन्य कोई जीव कभी भूखा नहीं मरा,*
*और इंसान जिसका कभी पेट नहीं भरा !!*
🇸🇭🇺🇧🇭 🇷🇦🇹🇷🇮
*🏻🙏🏻
###############################
🌹
###############################
*भगवान की भक्ति जितना गुप्त रखें मैंने सुना है अच्छा होता है । मुझे भी लगता है सही बात है । भगवान की भक्ति बता देने से लोग वाह वाही में लग सकते हैं तो कहीं हमें अपने में किसी कारणवश अभिमान आ गया तो भक्ति में बहुत हानि हो सकता है । क्योंकि अभिमान सारे अनर्थ का मूल है । अपने में बड़पन का भाव कही आ गया तो समझो गलत रास्ते पे चल पड़े । इसलिए भक्ति जितना गुप्त रूप से हो अच्छा है । लोगों के सामने क्या जरूरत है खुद को बहुत बड़ा भक्त दिखाने की । भगवान का भक्त बनना है या लोगों का । भगवान तो आपके पास है ही आपके हदय की सब बात जानते ही है । फिर अपनी भक्ति का प्रदर्शन लोगों के सामने किसलिये करना । इसलिए हम लोग भगवान की भक्ति कर रहे है तो जितना गुप्त रूप से भक्ति करते रहे अच्छा है ।*
✍
*जय श्री कृष्ण*
###############################
*हम सभी को पता है कि मिश्री मीठी होती है।*
*आप मुँह मे मिश्री डालकर*
*चाहे घूमे,*
*चाहे बैठ जाये,*
*चाहे लेट जाएँ।*
*पर जब तक मुँह मे मिश्री है तब तक मुँह मीठा रहेगा जी।*
*इसी प्रकार सुमिरन है।*
*जब हम चलते-फिरते, उठते-बैठते, खाते-पीते, यानि हम जिस स्थिति मे भी हो,*
*सुमिरन करते रहेंगे, तो उस मिश्री की तरह नाम का मिठास हमारी आत्मा को आता रहेगा जी।*
*क्योंकि सुमिरन शरीर की नहीं आत्मा की खुराक है।*
*इसलिए हमारी कोशिश होनी चाहिये कि हम जिस स्थिति मे भी हो सुमिरन की मिठास अपनी आत्मा को देते रहे ।*
Comments
Post a Comment