कड़वा सच -1

कड़वा है पर एक निर्विवाद सत्य है- 1

जब तक एक खाली जेब गरीब आदमी पुलिस
और डॉक्टर को अपना मित्र नहीं मानेगा तब तक अच्छे दिन की कल्पना हमारे देश के लिए बेमानी हैं। विदेशों में पुलिस को आम जनता अपना मित्र और डॉक्टर को भगवान मानती है पर हमारे देश में पुलिस को हैवान और डॉक्टर को शैतान लुटेरा मानती है।
इसकी जिमेदार भी इनलोगो में से कुछ भ्रस्ट्र लोग ही है जो सिर्फ और सिर्फ गरीबो को लूट कर शोषण कर अपनी साम्रज्य स्थापित किए।
रही बात तो न्याय व्यवस्था केवल अमीर लोगों के लिए है।काले कोट वाले वकीलों के बीच कोर्ट परिसर में ठोकर खाने वाले एक आम आदमी से जरा पूछ कर देखना कि उसको भारतीय न्याय प्रणाली में कितना विश्वास है.... शायद रत्ती भर  मात्र ।



rp 

Comments