कड़वा सच -2 HARD FACT

 कड़वा सच 


आपकी कमियों को आपसे बेहतर कोई नहीं जान सकता है और न आपकी ताकत के बारे में आपसे ज्यादा जानकारी होती है. इसलिए अगर जीवन में कभी ऐसा वक्त आए जब लोग कह रहें हों कि आप किसी काम को नहीं कर सकते हैं, तो लोगों की बात के आधार पर कोई फैसला लेना मूर्खता है. कोई भी अंतिम फैसला लेने से पहले आपको खुद से पूछना चाहिए कि आप उस काम को कर सकते हैं या नहीं.

आत्मविश्वास के बिना किसी काम में सफलता नहीं पाई जा सकती है, चाहे काम बड़ा हो या छोटा.
आत्मविश्वास के बिना मामूली उपलब्धियाँ हासिल कर पाना मुश्किल हो जाता है.


अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए उन कामों को कीजिए, जिन कामों से आपको डर लगता है.
अच्छे लोगों में आत्मविश्वास की कमी होती है, जबकि बुरे लोगों को खुद पर जरूरत से ज्यादा भरोसा होता है.









RP  



Comments