Skip to main content

महान लोगो की प्रेणादायक विचार/कथन-2liner

प्रेणादायक विचार/कथन-2liner




 

 

 

 

   

चाणक्य नीति 




  • ये सब अपना विस्तार खुद कर लेते हैं…. जल में तेल, बुरे लोगों से बोली गई बुरी बात, योग्य
    व्यक्ति को दिया गया दान, बुद्धिमान का शास्त्रज्ञान.
  • बहुत से लोग मिलकर किसी भी काम को वैसे हीं कर सकते हैं, जैसे घास-फूस का छप्पर वर्षा
    की पानी से हमें बचाता है.
  • कर्म कर्ता ( कर्म करनेवाले ) के पीछे-पीछे चलता है, अर्थात अपने कर्मों का फल हमें जरुर
    भोगना पड़ता है. इसलिए हमें अच्छे कर्म करने चाहिए.
  • भविष्य में आने वाली विपत्ति और वर्तमान में उपस्थित विपत्ति को दूर करने का उपाय जो
    सोच लेता है, वह व्यक्ति सुखी रहता है. और जो सोचता है कि भाग्य में जो लिखा है वही होगा
    वह जल्दी हीं नष्ट हो जाता है.
  • काम, क्रोध, लोभ, स्वादिष्ट पदार्थों की इच्छा, श्रृंगार, खेल-तमाशे, अधिक सोना और चापलूसी
    करना – हर विद्यार्थी को इन आठ दुर्गुणों को छोड़ देना चाहिए.

  • राजा, वेश्या, यमराज, अग्नि, चोर, बालक, याचक और लोगों को सताने वाले दूसरों का कष्ट नहीं समझते हैं.


  • भोजन, नींद, भय, और सन्तान की उत्पत्ति ये सारी बातें मनुष्य और पशुओं में एक जैसी होती है.
  • जो वस्तु अत्यंत दूर है, जिसकी आराधना कठिन है और जो दुर्लभ स्थान पर है ऐसी सब चीजों को तप( कठोर मेहनत ) करके हीं पाया जा सकता है.
  • मधुर भाषा सभी को प्रिय होती है, इसलिए हमें मीठा बोलना चाहिए.
  • तिनका सबसे हल्का होता है, इससे भी हल्की रुई होती है. रुई से भी हल्का होता है याचक ( मांगने वाला ).हवा भी याचक को उड़ाकर इसलिए नहीं ले जाती है क्योंकि उसे डर रहता कि कहीं वह उससे भी कुछ न मांग ले.
  • सही व्यक्ति को दिया गया दान और अभयदान व्यक्ति के मर जाने के बाद भी समाप्त नहीं होता है.
  • धन-सम्पत्ति वही श्रेष्ठ होती है, जो सभी के काम आए.
  • जो मुर्ख व्यक्ति यह समझता है कि वेश्या केवल उससे हीं प्रेम करती है वह उसकी इशारों पर नाचता रहता है.
  • धन और ऐश्वर्य पाने के बाद घमंड हो हीं जाता है, मांगने से सम्मान नहीं मिलता है और दुर्गुणों से युक्त होने पर कल्याण नहीं हो सकता है.
  • प्रेम का बंधन भी अजीब होता है, लकड़ी भेदने में कुशल भौंरा कमल दल में बंद हो निष्क्रिय हो जाता है.प्रेम के कारण वह इस बंधन से मुक्त होना हीं नहीं चाहता है.
  • परदेश में जाकर व्यक्ति धन तो कम सकता है, लेकिन इसके लिए उसे काफी कष्ट उठाने पड़ते हैं.
  • दूसरे के शरण में रहने से व्यक्ति का सम्मान घटता है.
  • गलत तरीके से कमाया हुआ धन केवल कुछ वर्ष तक हीं लाभ पहुंचाता है, कुछ वर्षों के बादवह कष्ट पहुँचाने लगता है.







  • पूरे संसार को वश में वही व्यक्ति कर सकता है, जो किसी की निंदा नहीं करता हो.
  • राजा, अग्नि, गुरु, और स्त्री इनके ज्यादा पास जाने से हानि हो सकती है. लेकिन इनसे दूर रहकर

    भी लाभ नहीं पाया जा सकता है. इसलिए इनसे संतुलित व्यवहार करना चाहिए. अर्थात इनसे न

    तो ज्यादा दूरी रखनी चाहिए और न अधिक नजदीकी.

  • जिसका अहित करना चाहते हो, उससे हमेशा मीठी बात करनी चाहिए. जैसे हिरण को पकड़ने
    से पहले शिकारी मीठी आवाज में गीत गाता है.

  • ये सब अपना विस्तार खुद कर लेते हैं…. जल में तेल, बुरे लोगों से बोली गई बुरी बात, योग्य
    व्यक्ति को दिया गया दान, बुद्धिमान का शास्त्रज्ञान.
  • बहुत से लोग मिलकर किसी भी काम को वैसे हीं कर सकते हैं, जैसे घास-फूस का छप्पर वर्षा
    की पानी से हमें बचाता है.
  • कर्म कर्ता ( कर्म करनेवाले ) के पीछे-पीछे चलता है, अर्थात अपने कर्मों का फल हमें जरुर
    भोगना पड़ता है. इसलिए हमें अच्छे कर्म करने चाहिए.
  • भविष्य में आने वाली विपत्ति और वर्तमान में उपस्थित विपत्ति को दूर करने का उपाय जो
    सोच लेता है, वह व्यक्ति सुखी रहता है. और जो सोचता है कि भाग्य में जो लिखा है वही होगा
    वह जल्दी हीं नष्ट हो जाता है.
  • काम, क्रोध, लोभ, स्वादिष्ट पदार्थों की इच्छा, श्रृंगार, खेल-तमाशे, अधिक सोना और चापलूसी
    करना – हर विद्यार्थी को इन आठ दुर्गुणों को छोड़ देना चाहि

  • घर-गृहस्थी में अधिक आसक्ति रखने से व्यक्ति को विद्या नहीं मिलती. जो लोग मांस खाते हैं,
    उनमें दया नहीं होती. जो धन के लोभी होते हैं, उनमें सत्य नहीं होता. भोगविलास में लगे व्यक्ति
    में पवित्रता नहीं आती.
  • साग से रोग अधिक बढ़ते हैं, दूध से शरीर मोटा होता है, घी से वीर्य यानि शक्ति बढ़ती है,

    मांस से केवल मांस बढ़ता है.

  • जिस प्रकार अनेक पक्षी रात होने पर किसी पेड़ में आश्रय ले लेते हैं और सुबह होने पर उस
    वृक्ष को छोड़कर चले जाते हैं. वैसे हीं संसार में हमारे जीवन में अनेक लोग आते हैं और फिर
    दूसरी राह पर चले जाते हैं.
  • मनुष्य हिंसक जानवरों से भरे वन में रह ले, पेड़ पर घर बना ले, पत्ते और फल खा ले, घास-फूस
    की बिस्तर पर सो ले, वृक्षों की छाल पहन ले, लेकिन धनहीन होने की स्थिति में बन्धु-बांधवों
    से साथ भूलकर भी न रहे. क्योंकि साथ रहने पर उसे पल-पल अपमान सहना पड़ेगा


स्वामी विवेकानंद के 33 अनमोल विचार –

  • यह सोचना हीं सबसे बड़ा पाप है कि मैं निर्बल हूँ या दूसरे लोग कमजोर हैं.
  • अगर धन का उपयोग दूसरों की भलाई के लिए नहीं किया जाता है, तो धन बोझ बन जाता है. और उस बोझ तले व्यक्ति दबता चला जाता है.
  • उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक कि तुम अपने लक्ष्य को नहीं पा लेते हो.
  • जब तक जीवित हो तब तक अपने और दूसरों के अनुभवों से सीखते रहना चाहिए. क्योंकि अनुभव सबसे बड़ा गुरु होता है.
  • ब्रम्हाण्ड की सारी शक्तियाँ पहले से हीं हमारे भीतर मौजूद हैं. हम हीं मूर्खता पूर्ण आचरण करते हैं, जो अपने हाथों से अपनी आँखों को ढंक लेते हैं….. और फिर चिल्लाते हैं कि चारों तरफ अँधेरा है, कुछ नजर नहीं आ रहा है.
  • निरंतर सीखते रहना हीं जीवन है और रुक जाना हीं मृत्यु है.
  • ठोकरें खाने के बाद हीं अच्छे चरित्र का निर्माण होता है.
  • लोग तुम्हारी प्रशंसा करें या आलोचना, तुम्हारे पास धन हो या नहीं हो, तुम्हारी मृत्यु आज हो या बड़े समय बाद हो, तुम्हें पथभ्रष्ट कभी नहीं होना चाहिए.
  • दुर्बलता को न तो आश्रय दो और न तो दुर्बलता को बढ़ावा दो.
  • जो सच है उसे लोगों से बिना डरे कहो, धीरे-धीरे लोग सच्चाई को स्वीकार करने लगेंगे.
  • जो लोग इसी जन्म में मुक्ति पाना चाहते हैं, उन्हें एक हीं जन्म में हजारों वर्षों का कर्म करना पड़ेगा.
  • एक विचार को पकड़ना. उसी विचार को अपना जीवन बना लेना. उसी के बारे में सोचना, उसी के सपने देखना, उसी विचार को जीना. अपने दिमाग, मांसपेशियों, और शरीर के हर हिस्से को उसी विचार में डूब जाने देना, और बाकी सभी विचारों को किनारे रख देना. यही सफल होने का तरीका है, यही सफलता का सूत्र है.
  • निर्भय व्यक्ति हीं कुछ कर सकता है, डर-डर कर चलने वाले लोग कुछ नहीं कर सकते हैं. किसी भी चीज से डरो मत. तभी तुम अद्भुत काम कर सकोगे . निडर हुए बिना जीवन का आनंद नहीं लिया जा सकता है.
  • स्वतंत्र होने की हिम्मत करो. तुम्हारे विचार तुम्हें जहाँ तक ले जाते हैं वहां तक जाने की हिम्मत करो, और अपने विचारों को जीवन में उतारने की हिम्मत करो.
  • जो भी चीज तुम्हें कमजोर बनाती है, उन चीजों को जहर समझकर त्याग दो…. तभी तुम उन्नति कर पाओगे.
  • एक वक्त में एक हीं काम करो, और उस काम को करते समय अपना सब कुछ उसी में झोंक दो.
  • अपने बारे में तुम जैसा सोचते हो तुम वैसे हीं बन जाओगे. अगर तुम खुद को कमजोर सोचते हो , तो तुम कमजोर बन जाओगे; उसी तरह अगर तुम खुद को शक्तिशाली सोचोगे, तो तुम शक्तिशाली होते जाओगे.
  • चाहे सत्य को हजारों तरीकों से बताया जाए, लेकिन सत्य एक हीं होता है.
  • केवल वही व्यक्ति भगवान पर विश्वास नहीं करता है, जिसे खुद पर विश्वास नहीं होता है.
  • हम वैसे हीं बन जाते हैं जैसी हमारी सोच होती है. इसलिए इस बात का धयान रखिये कि आप क्या सोचते हैं.
  • कुछ सच्चे, ईमानदार और उर्जावान पुरुष तथा महिलाएँ 1 साल में हीं उससे ज्यादा काम कर देते हैं. जितना काम एक साधारण भीड़ 100 सालों में भी नहीं कर पाती है.
  • किसी से कुछ मत मांगिये, किसी से कोई अपेक्षा मत रखिए. चुपचाप अपने कार्य में लगे रहिए.
  • किसी भी वस्तु को खरीदा या छिना जा सकता है. लेकिन ज्ञान स्वाध्याय के जरिए हीं पाया जा सकता है, इसे न तो खरीदा जा सकता है और न किसी से छिना जा सकता है.
  • जिस व्यक्ति के साथ श्रेष्ठ विचार रहते हैं, वह कभी अकेला नहीं होता है.
  • प्रत्येक बड़े काम को तीन चरणों से होकर गुजरना पड़ता है. 1. उपहास 2. विरोध 3. स्वीकृति.
  • दूसरों की मदद के इंतजार में समय गंवाना मूर्खता है. खुद पर निर्भर रहकर हीं आप सफलता पा सकते हैं.
  • आज भारत को आवश्यकता है – लोहे के जैसी मांसपेशियों की और वज्र के जैसी स्नायुओं की. भारतवासी बहुत दिनों तक रो चुके हैं, अब और रोने की जरूरत नहीं है, अब जरूरत है…. अपने पैरों पर खड़े होने की और अपने और अपने राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण की.
  • जीवन सतत बहाव का नाम है, रुकी हुई जिंदगी बोझ बन जाती है.
  • खड़े हो जाओ, और हिम्मत करके अपनी सारी ज़िम्मेदारी खुद ले लो. यह तय करो कि अब से अपनी असफलता के लिए किसी और को दोषी नहीं ठहराओगे. न किसी और के भरोसे कोई काम करने की सोचोगे…. तभी तुम अपने भाग्य निर्माण खुद कर पाओगे और तुम्हारा भविष्य तभी उज्ज्वल होगा.
  • जिंदगी में हमें बने बनाए रास्ते नहीं मिलते हैं, जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए हमें खुद अपने रास्ते बनाने पड़ते हैं.
  • अगर शिक्षा चरित्र का निर्माण नहीं करती है और लोगों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत नहीं बनाती है. तो वह शिक्षा अधूरी है.
  • संघर्ष जितना कठिन होता है, सफलता भी उतनी हीं बड़ी मिलती है.
  • अगर आप समस्याओं का समाना नहीं कर रहे हैं, तो शायद आप गलत रास्ते पर चल रहे हैं.
शिव खेड़ा

जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को अलग तरह से
करते हैं.
-शिव खेड़ा
वाले लाभ देखते हैं, हारने वाले नुकसान . जीतने
-शिव खेड़ा
तो "यदि आपको लगता है कि आप कर सकते हैं - आप कर
सकते हैं! अगर आपको लगता है कि आप नहीं कर सकते - तो
आप नहीं कर सकते दोनों ही सूरतों में आप सही हैं
-शिव खेड़ा
विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं , तो कुछ लोग
लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं.
-शिव खेड़ा
बोलते हैं की " मुझे कुछ करना चाहिए " हारने विजेता वाले
बोलते हैं की " कुछ होना चाहिए "
-शिव खेड़ा
चरित्र का निर्माण तब नहीं शुरू होता जब बच्चा पैदा होता
है; ये बच्चे के पैदा होने के सौ साल पहले से शुरू हो जाता
है|
-शिव खेड़ा
सत्य का क्रियान्वन ही न्याय है.
-शिव खेड़ा
जो भी उधर लें उसे समय पर चूका दें क्यूंकि इससे आपकी
विश्वसनीयता बढाती है|
-शिव खेड़ा
एक देश नारे लगाने से महान नहीं बन जाता.
-शिव खेड़ा
किसी डिग्री का ना होने दरअसल फायेदेमंद है. अगर आप
इंजिनियर या डाक्टर हैं तब आप एक ही काम कर सकते हैं.पर
यदि आपके पास कोई डिग्री नहीं है , तो आप कुछ भी कर
सकते हैं.
-शिव खेड़ा
हमारी बिजनेस से सम्बंधित समस्याएं नहीं होतीं, हमारी लोगों
से सम्बंधित समस्याएं होती हैं.
-शिव खेड़ा
अगर हम हल का हिस्सा नहीं हैं, तो हम समस्या हैं.
-शिव खेड़ा
लोगों से साथ विनम्र होना सीखे| महत्वपूर्ण होना जरुरी है
लेकिन अच्चा होना ज्यादा महत्वपूर्ण है |
-शिव खेड़ा
कभी भी दुष्ट लोगों की सक्रियता समाज को बर्वाद नहीं
करती, बल्कि हमेशा अच्छे लोगों की निष्क्रियता समाज को
बर्वाद करती है.
- शिव खेड़ा
आपने मित्रों को सावधानी से चुने | हमारे व्यक्तित्व की
झलक न सिर्फ हमारे सांगत से झलकती है बल्कि, जिन संगतों
से हम दूर रहते हैं उससे भी झलकती है |
- शिव खेड़ा
जब कभी कोई व्यक्ति कहता है कि वो ये नहीं कर सकता है
, तो असल में वो दो चीजें कह रहा होता है. या तो मुझे पता
नहीं है कि ये कैसे होगा या मैं इसे करना नहीं चाहता.
-शिव खेड़ा
इन्स्पीरेशन सोच है जबकि मोटीवेशन कार्रवाई है.
-शिव खेड़ा
आत्म-सम्मान और अहंकार का उल्टा सम्बन्ध है.
-शिव खेड़ा
लोग इसकी परवाह नहीं करते हैं कि आप कितना जानते हैं, वो
ये जानना चाहते हैं कि आप कितना ख़याल रखते हैं.
-शिव खेड़ा
किसी को धोखा न दें क्यूंकि ये आदत बन जाती है , और फिर
आदत से व्यक्तित्व |
-शिव खेड़ा.



"शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वो
माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या आपका पेशा।"
-अब्दुल कलाम
"क्या हम यह नहीं जानते कि आत्म सम्मान आत्म
निर्भरता के साथ आता है ?"

"शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वो
माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या आपका पेशा।"
-अब्दुल कलाम
"क्या हम यह नहीं जानते कि आत्म सम्मान आत्म
निर्भरता के साथ आता है ?"
-अब्दुल कलाम
"कृत्रिम सुख की बजाये ठोस उपलब्धियों के पीछे
समर्पित रहिये।"
-अब्दुल कलाम
"अंग्रेजी आवश्यक है क्योंकि वर्तमान में विज्ञान के मूल काम
अंग्रेजी में हैं. मेरा विश्वास है कि अगले दो दशक में विज्ञान के
मूल काम हमारी भाषाओँ में आने शुरू हो जायेंगे, तब हम
जापानियों की तरह आगे बढ़ सकेंगे।"
-अब्दुल कलाम
"भगवान ने हमारे मष्तिष्क और व्यक्तित्व में असीमित
शक्तियां और क्षमताएं दी हैं। इश्वर की प्रार्थना हमें इन
शक्तियों को विकसित करने में मदद करती है।"
-अब्दुल कलाम
"मैं हमेशा इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि मैं
कुछ चीजें नहीं बदल सकता।"
- अब्दुल कलाम
" महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते
हैं।"
-अब्दुल कलाम
"अगर किसी देश को भ्रष्टाचार – मुक्त और सुन्दर-मन
वाले लोगों का देश बनाना है तो, मेरा दृढ़तापूर्वक मानना
है कि समाज के तीन प्रमुख सदस्य ये कर सकते हैं:
पिता, माता और गुरु।"
- अब्दुल कलाम
"यदि हम स्वतंत्र नहीं हैं तो कोई भी हमारा आदर नहीं
करेगा।"
-अब्दुल कलाम
"भारत में हम बस मौत, बीमारी, आतंकवाद और अपराध
के बारे में पढ़ते हैं।"
-अब्दुल कलाम
"आइये हम अपने आज का बलिदान कर दें ताकि हमारे
बच्चों का कल बेहतर हो सके।"
-अब्दुल कलाम
"आकाश की तरफ देखिये, हम अकेले नहीं हैं, सारा
ब्रह्माण्ड हमारे लिए अनुकूल है और जो सपने देखते हैं
और मेहनत करते हैं उन्हें प्रतिफल देने की साजिश करता
है।"
-अब्दुल कलाम
 "इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है,
क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं।"
-अब्दुल कलाम
"किसी भी धर्म में किसी धर्म को बनाए रखने और
बढाने के लिए दूसरों को मारना नहीं बताया गया।"
-अब्दुल कलाम
"मुझे बताइए, यहाँ(भारत) का मीडिया इतना
नकारात्मक क्यों है? भारत में हम अपनी अच्छाइयों,
अपनी उपलब्धियों को दर्शाने में इतना शर्मिंदा क्यों
होते हैं? हम एक महान राष्ट्र हैं, हमारे पास ढेरों
सफलता की गाथाएँ हैं, लेकिन हम उन्हें नहीं स्वीकारते।
क्यों?"
-अब्दुल कलाम
"अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने
लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।"
-अब्दुल कलाम
"इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे।"


एक बार संख्या 9 ने 8 को थप्पड़ मारा  8 रोने लगा... 
पूछा मुझे क्यों मारा..?

9 बोला... 
मैं बड़ा हु इसीलए मारा..

सुनते ही 8 ने 7 को मारा
और 9 वाली बात दोहरा दी

7 ने 6 को..
6 ने 5 को..
5 ने 4 को..
4 ने 3 को..
3 ने 2 को..
2 ने 1 को..

अब 1 किसको मारे
1 के निचे तो 0 था !

1 ने उसे मारा नहीं
बल्कि प्यार से उठाया
और उसे अपनी बगल में 
बैठा लिया

जैसे ही बैठाया...
उसकी ताक़त 10 हो गयी..!और 9 की हालत खराब हो गई.

जिन्दगीं में किसी का साथ काफी हैं,
कंधे  पर  किसी का  हाथ  काफी हैं,
दूर हो या पास...क्या फर्क पड़ता हैं,
     💐"अनमोल रिश्तों"💐
का तो बस "एहसास" ही काफी हैं !




हारना तब आवश्यक हो जाता है जब लङाई  
"अपनों से हो"

...और....

जीतना तब आवश्यक हो जाता है जब लङाई 
"अपने आप से  हो"

मंजिल मिले ना मिले
ये तो मुकदर की बात है!
हम कोशिश भी ना करे
ये तो गलत बात है..
"जो भाग्य में है , वह
               भाग कर आएगा,
जो नहीं है , वह 
          आकर भी भाग जाएगा...!"

यहाँ सब कुछ बिकता है ,
         दोस्तों रहना जरा संभाल के ,
बेचने वाले हवा भी बेच देते है ,
                    गुब्बारों में डाल के ,

सच बिकता है , झूट बिकता है, 
                   बिकती है हर कहानी ,
तीनों लोक में फेला है , फिर भी
                  बिकता है बोतल में पानी ,

कभी फूलों की तरह मत जीना,
          जिस दिन खिलोगे ,
                  टूट कर बिखर्र जाओगे ,
जीना है तो पत्थर की तरह जियो;
          जिस दिन तराशे गए ,
                 "भगवान" बन जाओगे....!!
🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻
"रिश्ता" दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं,
"नाराजगी" शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं!
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
सड़क कितनी भी साफ हो 
"धुल" तो हो ही जाती है,
इंसान कितना भी अच्छा हो 
"भूल" तो हो ही जाती है!!!
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
आइना और परछाई के 
जैसे मित्र रखो क्योकि 
आइना कभी झूठ नही बोलता और परछाई कभी साथ नही छोङती......
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
खाने में कोई 'ज़हर' घोल दे तो 
एक बार उसका 'इलाज' है..
लेकिन 'कान' में कोई 'ज़हर' घोल दे तो, 
उसका कोई 'इलाज' नहीं है।
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
"मैं अपनी 'ज़िंदगी' मे हर किसी को 
'अहमियत' देता हूँ...क्योंकि
जो 'अच्छे' होंगे वो 'साथ' देंगे...
और जो 'बुरे' होंगे वो 'सबक' देंगे...!!
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
अगर लोग केवल जरुरत पर 
ही आपको याद करते है तो 
बुरा मत मानिये बल्कि 
गर्व कीजिये  क्योंकि "
मोमबत्ती की याद तभी आती है,
जब अंधकार होता है।"
🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻
बलिदान ना सही पर हम छोटे काम तो कर सकते हैं:-
1. कचरा सड़क पर ना फैंकें
2. सड़कों, दीवारों पे ना थूकें
3. नोटों, दीवारों पर ना लिखें
4. गाली देना छोड़ दें
5. पानी लाइट बचाएँ
6. एक पोधा लगाएँ
7. ट्रेफिक रूल्स ना तोडें
8. रोज़ माता पिता का आशीर्वाद लें
9. लड़कियों की इज्जत करे
10. एम्बुलेंस को रास्ता दे

देश को नहीं, पहले खुद को बदलें.
 अब ये मेसेज 10 लोगोँ को भेज दें देश का भला होगा.


Wise men speak because they have something to say; Fools because they have to say something.
 - Plato
Nobody can hurt me without my permission.
 - Mahatma Gandhi
Life is the art of drawing without an eraser.
 - John W. Gardner
God could not be everywhere, and therefore he made mothers.
 - Rudyard Kipling
4 😊जिस ने कहा कल 😊
😊दिन गया टल😊 
😊जिसने कहा परसो😊 
😊बीत गए बरसों 😊
😊जिसने कहा आज 😊
😊उसने किया राज😊

अर्ज किया है,,,
                      दिल में कोई गम नहीं,,,
बातों में कोई दम  नहीं,,,
                      ये ग्रुप है "नवाबो"का,,,
यहाँ कोई किसीसे कम नहीं,,,
👍👍✌✌👍👍

When you're single, people ask about gf/bf.
When you have one, they ask is there any future?
When u have a fiance, they ask about wedding?
When u get married, they ask when will u have a
baby?
When u already have one, they ask when is little
brother or sister coming?
When u get... divorced, they ask why?
If u moved on, they ask why so quickly?
People will never stop asking...
If you're proud of who u are and u don't care
about what people think about you, LIKE it,
because it's YOUR LIFE and YOU alone should
decide how to LIVE IT.

10 Ways To Achieve Success.1. Be
Optimistic - 2. Work Harder, Don't Be
Lazy - 3. Do Whatever It Takes - 4.
Explore Everything - 5. Love Your
Life.6. Don't Give Up - 7. Take Risks
- 8. Always Wear A Smile - 9. Share
Your Blessings - 10. Always Pray.
Challenges Are What Make Life
Interesting, Overcoming Them Is What
Makes Life Meaningful.
If You Want Something You Never
Had, You Must Do Something You
Never Have Done.
Don't Go The Way Life Takes You.
Take The Life The Way You Go.
Nobody Can Go Back And Start A
New Beginning, But Anyone Can Start
Today And Make A New Ending.
Inspiration Will Only Come When The
Fear Of Failure Leaves Your Mind, Be
Free In Thought, & Be Full Of
Inspiring Light.
Lessons Learnt From Water : 1.
Adjust Yourself In Any And Every
Situation. 2. Always Find Your Own
Way.
Never Say No To A Great Idea. Every
Thing Is Worth A Shot Because
Anything Is Possible.
The Difference Between The
Impossible And The Possible Lies In
A Man's Determination
I May Not Have Gone Where I
Intended To Go, But I Think I Ended
Up Where I Intended To Be.
If U Really Want Something, & Really
Work Hard, & Take Advantage Of
Opportunities, & Never Give Up, U Will
Find A Way.
The Only Thing That Can Really Stop
You From Living Your Dreams Is You.
Be Willing To Take Charge Of Your
Life.
If U Are Thinking Thoughts Of Defeat,
I Urge U 2 Rid Yourself Of Such
Thoughts, As U Think Defeat U Tend
2 Get It
If You Keep Chasing Your Dreams,
Anything Will Be Possible
To Be A Winner In Life You Must Not
Fear Your Weakness And
Imperfections, You Must Know Them
And Defeat Them.
Don't Give Up When You Still Have
Something To Give, Cause Nothing Is
Really Over 'Til The Moment You Stop
Trying.
Do Not Bring Me Your Successes;
They Weaken Me. Bring Me Your
Problems; They Strengthen Me.
Being With No One Is Better Than
Being With The Wrong One 'Cause
Those Who Fly Solo Often Have The
Strongest Wings.
Don't Ever Say You're Not Good
Enough Cos If That Person Can't See
How Amazing You Are, They Are The
One Who's Not Good Enough For
You.
Run With Your Dreams. Take
Chances. Follow Your Passions.
Cherish The Moments & Make
Memories. Love People With All Your
Heart.
KEEP 3 WORDS IN UR POCKET:
TRY,TRUE,TRUST TRY For Better
Future, TRUE With Ur Work, TRUST In
Urself, Then Sucess Is Yours.
Run With Your Dreams. Take
Chances. Follow Your Passions.
Cherish The Moments & Make
Memories. Love People With All Your
Heart
Don't Let The Sadness Of Your Past
And The Fear Of Your Future RUIN
The Happiness Of Your Present ♥
There Is Going To Be A Time In Your
Life When Someone Says You Can't
Do It. That's When You Turn Around
And Say "Watch Me".
Negative Thinking Is As Importnt As
Creative Thinking Coz If Creative
Thinking Invents Aeroplane Den
Negative Thinking Invents Parachute.
Sometimes The First Step To Any
Success Comes From Opportunity So
Grab It When It Comes To You.
"It's Impossible," Said Pride. "It's
Risky," Said Experience. "It's
Pointless," Said Reason. "Give It A
Try," Said The Heart.
You Can Buy Gifts But Not Love. You
Can Pretend Smile But Not
Happiness. You Can Lie To Others
But Not To Yourself.
Take Action....... Miracle Happen! No
Action......... Nothing Happen!
Forget Failure. If Things Don't Work
Out The Way You Want, Hold Your
Head Up And Be Proud. And Try
Again. And Again. And Again
The Greatest Symbol Of Love Is Not
The Heart. It Is The Cross Because
The Heart Stops Beating But The
Man On The Cross Never Stops
Loving.
Our Lives Are Like Books And Each
Day Is A Page. We Can't Erase What
Has Already Been Written But We Can
Make The Next Page Better.
Let Us Let Go Of The Day, Let Go Of
What Happened And Send Gratitude
For Another Day Of Lessons And
Experiences.
Go After Your Success, Don't Only
Wish For The Success To Come To
You. Believe Me, It Will Never Come
True.
The Challenge Is Not To Manage
Time, But To Manage Ourselves.
30 years from now, it won't matter
what shoes you wore, how your hair
looked, or the jeans you bought. What
will matter is what you learned, and
how you used it.
"Take the path less traveled: make a
difference."
"You have the power to stretch reality
to fit your dreams."
"Act as though it were impossible to
fail."
Don't Let Your Experiences Determine
Your Attitude. Let Your Attitude
Determine Your Experiences.
Giving Up Doesn't Always Mean You
Are Weak. Sometimes It Just Means
You're Strong Enough To Let Go
I'll Go Anywhere As Long As It's
Forward.
Don't Let Anybody Tell You That You
Can't Do What U're Doing. Because
The Only Person That's Gonna Stop
U From Doing What U Want Is YOU
Four Steps To Achievement: Plan
Purposefully. Prepare Prayerfully.
Proceed Positively. Pursue
Persistently.
Successful People Are Always
Looking For Opportunities To Help
Others. Unsuccessful People Are
Asking, What's In It For Me?
If You're Going To Be Thinking
Anything, You Might As Well Think
Big.
Either You Deal With What Is The
Reality Or You Can Be Sure That The
Reality Is Going To Deal With You.
Success Is The Good Fortune That
Comes From Aspiration, Desperation,
Perspiration And Inspiration.
Don't Be Afraid Of The Space
Between Your Dreams And Reality. If
You Can Dream It, You Can Make It
So.




Movie
..
1.Dhoom 3
Bande hain hum uske, hum pe kiska zor …
umeedo ke suraj, nikle chaaron aurr … iraade
hai fauladi, himmati har kadam … apne haatho
kismat likhne, aaj chale hain hum
imagesource
2.Yeh Jawaani Hai Deewani
Main udna chahta hoon, daudna chahta hoon,
girna bhi chahta hoon … bus rukna nahi chahta
imagesource
3.Baazigar
Kabhi kabhi jeetne ke liye kuch haarna bhi
parta hai … aur haar kar jeetne waale ko
baazigar kehte hai
imagesource
4.Awarapan
Jinke apne sapne poore nahi hote na … woh
doosron ke sapne poore kartein hai
imagesource
5.3 Idiots
Bachcha kabil bano, kabil … kamyabi to sali
jhak maar ke peeche bhagegi
imagesource
6.Jannat
Joh haarta hai, wohi toh jeetne ka matlab
jaanta hai
imagesource
7.Happy New Year
Duniya mein do tarah ke log hote hai …
winners and losers … lekin zindagi har loser ko
woh ek mauka zaroor deti hai … jis mein woh
winner ban sakta hai
imagesource
8.Anand
Babu Mushoy zindagi badi honi chahiye …
lambi nahin
imagesource
9.Jannat 2
Log apni zindagi banate hai … main apni
jannat banata hoon
imagesource
10.Once Upon A Time In Mumbaai
Himmat batai nahi … dikhai jaati ha
imagesource
11.Aashiqui 2
Duniya ke sabse behtareen aur mashoor
kalakar woh log hote hai jinki apni ek ada hoti
hai … woh ada joh kisi ki nakal karne se nahi
aati … woh ada joh unke saath janam leti hai
imagesource
12.Dhoom 3
Joh duniya ko namumkin lage … wahi mauka
hota hai … kartab dikhane ka
13.Ek Tha Tiger
Jis mohabbat mein deewangi na ho … woh
mohabbat hi nahi
14.Ek Villain
Nafrat ko nafrat nahi, sirf pyar mitta sakta hai
… bas zaroorat hai kisi ke haath ki … joh
kheench kar usse andheron mein se ujalon
mein la sake
15.Jannat
Main raaste badalta nahin hoon … raaste
banata hoon
16.Aashiqui 2
Apni kamyabi ko itna chota mat samjho … sirf
naseeb waalo ko naseeb hoti hai yeh
17.Kal Ho Naa Ho
Tumhare paas joh hai tumhare hisaab se kam
hai … lekin kisi doosre ke nazar se dekho …
toh tumhare paas bahut kuch hai
18.Gunday
Hum toh falak ke taare the … zameen pe aaye
toh pehchaan payi, mazhab paya, rang paya,
zubaan payi … hum nikle the jannat dhoondne
… par har modh pe, har makaam pe, nafrat
jung aur sarhad payi … par apne tevar ka
sikka ek din chalega zaroor … khoon ubaal
marega zamana badlega zaroor … khud ko
buland karenge … rab ke bandhe hai hum …
gunday the, gunday hai, gunday rahenge hum
19.Border
Hum hi hum hai toh kya hum hai … tum hi tum
ho toh kya tum ho
20.Badmaash Company
Bade se bada business … paise se nahi, ek
bade idea se bada hota hai
21.Agneepath (2012)
Tum kya leke aaye the … aur kya leke jaoge
22.Krantiveer
Yeh Musalman ka khoon yeh Hindu ka khoon
… bata is mein Musalman ka kaunsa Hindu ka
kaunsa, bata!
23.Baghban
Ek baap agar apne bete ki zindagi ka pehla
kadam uthane mein uski madad kar sakta hai
… toh wahi beta apne baap ke aakhri kadam
uthane mein usse sahara kyun nahi de sakta?
24.Student Of The Year
Maangi hui cheez lautani parti hai Sir … main
kamana chahta hoon
25.Awarapan
Insaan apne liye gaye faislo se hi bada hota
ha

Comments