जीवन की अनुभवी 100 बातें कॉपी पेस्ट motivational 2 liner quotes
जीवन की अनुभवी 100 बातें -1 motivational 2 liner quotes
part -1
- हर दिन आपका महत्व पहले से कम या ज्यादा होता जा रहा है. अगर आप खुद को बेहतर बना रहे हैं, तो आपका महत्व बढ़ेगा लकिन अगर आप खुद को बेहतर नहीं बना रहे हैं, तो आपका महत्व कम होता जाएगा.
आप बेहतर → ज्यादा महत्व, आप बेहतर नहीं → कम महत्व……….. - अगर आप किसी ऐसे चीज को पाना चाहते हैं, जिसे आपने पहले कभी नहीं पाया है. तो निश्चित रूप से आपको कुछ ऐसा करना होगा, जो आपने पहले कभी नहीं किया है.
→ Do Something New…. To Get Something New…………….. - जब दुनिया साथ छोड़ दे तो खुद से प्यार कर लो, खुद पे थोड़ा ऐतबार कर लो. एक बार फिर लगा दो अपनी पूरी ताकत खुद की जीत के लिए. और जमाने को ये दिखा दो…….कि तुम्हें बैशाखियों की जरूरत नहीं है, जीतने के लिए.
→ गिरकर उठने वाले अक्सर सफल हो जाते हैं. - किसी भी व्यक्ति पर हद से ज्यादा विश्वास नहीं करना चाहिए, क्योंकि सामने वाला व्यक्ति भी इन्सान हीं है….. और इन्सान की नीयत कभी भी खराब हो सकती है.
- कभी भी किसी के खिलाफ कोई साजिश मत कीजिए.
- सफलता पाने के बाद और ज्यादा विनम्र बनने की कोशिश करनी चाहिए, तभी आप सफलता को सम्भाल पाएंगे.
- जिंदगी में समय-समय पर Calculated Risk लेने चाहिए. क्योंकि जो लोग हमेशा Risk लेने से बचने की कोशिश करते रहते हैं, वे लोग जीवन में अक्सर पिछड़ जाते हैं.
- पीछे छूटे हुए रिश्तों को वर्तमान से जोड़ने का मतलब होता है, Past के चक्कर में Present को बर्बाद कर देना.
- हमें अपने जीवन से जुड़े अहम फैसले खुद लेने चाहिए, ताकि बाद में हमें अफ़सोस न हो.
- किसी की निंदा मत कीजिए, किसी और की पत्नी से प्रेम सम्बन्ध मत बनाइए, और न हीं किसी और की सम्पत्ति / धन पर लालच भरी नजरें गड़ाइए.
- किसी भी व्यक्ति के पतन के मुख्यतः 3 कारण होते हैं :1. दूसरों की निंदा करना
2. दूसरे की पत्नी को पाने की चाह रखना
3. दूसरे के धन / सम्पत्ति को पाने की चाह रखना. - हमें हार को स्वीकार करना सीखना चाहिए. क्योंकि हर किसी के बीते हुए कल में कई ऐसे पल होते हैं, जब हम हालात के हाथों मजबूर होकर वह नहीं कर पाते हैं… जो हम करना चाहते हैं.
- बीता हुआ कल अगर वर्तमान पर नकारात्मक प्रभाव डालने लगे, तो बीते हुए कल को जहर समझकर त्याग देना चाहिए.
- कुछ रिश्ते बस नाम के होते हैं, और कुछ रिश्तों का कोई नाम नहीं होता है… लेकिन वे रिश्ते सबसे बढ़कर हो जाते हैं.
- जब आप सफलता के सर्वोच्च शिखर पर पहुँच जाते हैं, तो आपका Competition सिर्फ खुद से होता है.
- वे लोग जीवन में हमेशा खुश रहते हैं, जो मर्यादाओं का पालन करते हैं. मर्यादाओं को तोड़ने का मतलब होता है, मसीबत को खुद निमन्त्रण देना.
- अगर आप में कोई हुनर नहीं है, तो आपको जिंदगी में कदम-कदम पर मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. इसलिए अगर आप अपने भविष्य अच्छा बनाना चाहते हैं, तो खुद को हुनरमंद बनाइए. खुद को किसी काम का विशेषज्ञ बनाइए.
- जो व्यक्ति हमेशा अच्छी बातें करता है लेकिन कुछ भी अच्छा नहीं करता है. उस व्यक्ति की अच्छी बातें महत्वहीन होती है.
- गलतफहमी को दूर न करने से हम सामने वाले व्यक्ति से दूर होते चले जाते हैं और उसके प्रति नई-नई गलतफहमियाँ पालते जाते हैं. इसलिए अच्छा यही होता है कि गलतफहमी को जल्दी हीं दूर कर लिया जाए.
- गलत रास्ते से सफलता पाई जा सकती है, लेकिन वह सफलता ज्यादा देर नहीं टिकती है.
- हालात के साथ लोग भी बदलते रहते हैं, इसलिए हमें बदलाव को स्वीकार करने की आदत डालनी चाहिए.
- मेहनती व्यक्ति का साथ तो किस्मत को देना हीं पड़ता है, चाहे वह चाहे या नहीं
- नया रास्ता बनाना मुश्किल होता है, लेकिन उस रास्ते पर चलना आसान होता है.
- बुजुर्गों का सम्मान कीजिए और उनका ख्याल रखिये क्योंकि एक दिन आप भी बूढ़े होंगे……. तब आपको भी किसी न किसी के सहारे की जरूरत होगी.
- अगर आपसे छोटे लोग आपको बुजुर्गों की सेवा करते देखेंगे, तभी उनमें यह भावना आएगी कि अपने से बड़ों की सेवा करनी चाहिए.
- संस्कार का मतलब होता है, अच्छी आदतें, छोटी-छोटी अच्छी आदतें हीं हमें संस्कारवान बनाती है.
- जिंदगी में हमें हर दिन नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए.
- जिंदगी में जब आप रास्ता भटक जाओ, तो सिर पकड़कर मत बैठ जाओ. सही रास्ता पता करो और अपने मंजिल की ओर फिर से चल पड़ो....आप थोड़ी देर से हीं सही लेकिन अपनी मंजिल पर पहुँच जाओगे.
→ रास्ता भटकना कोई गुनाह नहीं है, गुनाह है गलत रास्ते में जाकर रुक जाना. - जरूरत पड़ने पर अजनबी से भी रिश्ता जोड़ लेते हैं लोग.
जो जरूरत न पूरी कर सके, वो अपना भी हो…. तो उससे भी रिश्ता तोड़ लेते हैं लोग.
→ अच्छे और सच्चे रिश्ते न तो खरीदे जा सकते हैं, न उधार लिए जा सकते हैं. इसलिए उन लोगों को जरुर महत्व दें, जो आपको महत्व देते हैं.
- अगर आप जिंदगी में दूसरों से आगे निकलना चाहते हैं, तो हर दिन खुद को बीते हुए दिन से बेहतर बनाइए. क्योंकि जब-जब आप अपना Best देंगे, तब-तब हमेशा जीतेंगे.
→ अपने Talent को Performance में बदलकर आप जिंदगी में किसी भी मुकाम को पा सकते हैं. - जो सबक हमें जिंदगी सिखाती है, वो बातें किताबों में नहीं लिखी होती है.
- किसी के जैसा बनने की कोशिश करना मूर्खता है, Unique बनिए. हर किसी की अपनी-अपनी ताकत और अपनी कमजोरी होती है. मछली जंगल में नहीं दौड़ सकती है, और शेर पानी में जाकर वहाँ का राजा नहीं बन सकता है.
- जब तक हमें दुनिया ठुकरा नहीं देती है, तबतक हमें भगवान की याद नहीं आती है.
- जब अहंकार भरे कदम आपको पतन की ओर ले जा रहें हों, तो भगवान गिराकर हमें पतन से बचा लेते हैं.
- वो लोग जिंदगी में कभी कुछ भी नहीं कर पाते हैं, जो हमेशा दूसरों पर आश्रित रहते हैं.
- अगर आप खुद से प्यार करते हैं, तो अपनी ताकत से जिंदगी में आगे बढ़ना शुरू कीजिए. मुश्किलें आएँगी, असफलता भी मिलेगी, लोग ताने भी कसेंगे लेकिन याद रखिए आपका भविष्य दूसरों से बेहतर होगा.
- किसी को बदलने की कोशिश मत करो.
- दूसरों के मामले में न उलझें.
- लक्ष्य हंमेशा ऊँचा रखे.
- अगर आप सच्चे हो तो कभी विरोध या टिका की परवाह न करे.
- असंभव जैसा कुछ नहीं होता.
- हमेशा कुछ नया करने का सोचे.
- दोस्ती का अंत प्यार के रूप में हो सकता है, लेकिन प्यार का अंत दोस्ती के रूप में नहीं हो सकता है.
- वक्त दोस्त को दुश्मन और दुश्मन को दोस्त बना देता है, बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिनसे हमारे रिश्तों में खटास नहीं आती है.
- खुद अपनी कमियों को दूर करते रहिए क्योंकि कोई और आपको आपकी कमी नहीं बताएगा.
- काम के प्रति समर्पण के बिना सफलता नहीं मिल सकती है.
- अतीत की अच्छी यादों को अपनी ताकत बनाने की कोशिश कीजिए.
- घमंड और गलत रास्ते का अंत बुरा हीं होता है.
- किसी और को बदलने की कोशिश मत कीजिए, क्योंकि ऐसा करके आप अपना समय हीं बर्बाद करेंगे
बुरी नियत थोड़े समय तक फायदा पहुंचा सकती है, लेकिन इसका अंजाम अंत में बुरा हीं होता है.
कुप्रथाओं और बुरी सोच को खत्म कर दिया जाए, तो जिंदगी खूबसूरत है.
बुरे व्यक्ति के प्यार में पड़ने वाले लोग बहुत दुःख पाते हैं, इसलिए हमें बुरे व्यक्ति से भूलकर भी प्रेम नहीं करना चाहिए.
अपने धन के बारे में, दुःख के बारे में, अपने अपमान के बारे में और पति-पत्नी के बीच की गुप्त बातें किसी
को नहीं बतानी चाहिए.
जो व्यक्ति धन से जुड़े मामलों में, खाने में, नई बातें सिखने में, और स्वरोजगार में शर्म नहीं करता है…..
वह सुखी रहता है
.जो बातें हमें कोई नहीं सिखाता है, वैसी सारी बातें हमें अनुभव सीखा देती है
.गरीबी दुनिया के हर कोने में एक जैसी होती है……
पीड़ादायक और हौसलों को आजमाने वाली. गरीब खुद को बेसहारा हीं पाते हैं, चाहे वो दिल्ली में रहते हों या लंदन म
ें.बिना हुनर के पैसा नहीं कमाया जा सकता है और पैसों के बिना जीवन दर्द से भर जाता है.
अतिआदर्शवादी बातें कहानियों में हीं अच्छी लगती है,
Mood के हिसाब से बोलनेवाले लोग सभी के बीच अपनी छवि खुद खराब कर लेते हैं. इसलिए जब मूड
खराब हो तो चुप रहना बेहतर है.
अपनी कमियाँ पूरी दुनिया से छिपाइए, लेकिन अपनी कमियाँ कभी खुद से मत छिपाइए.
खुद की कमियाँ खुद से छिपाने का मतलब होता है, अपने आप को खुद बर्बाद करना.अपनी कमियाँ खुद से छिपाने वाले लोग जिंदगी में आगे नहीं बढ़ पाते हैं.
जब बहुत ज्यादा जरूरी हो और कोई दूसरा विकल्प मौजूद न हो, तभी किसी से कोई भी चीज उधार लो.
अगर निश्चिन्त रहना चाहते हो, तो न तो किसी से उधार लो और न किसी का एहसान.जिन्हें उधार लेने और दूसरों से एहसान लेने की आदत रहती है, वो हमेशा तनाव में घिरे रहते हैं.
जो लोग न तो अपनी गलतियों से सीखते हैं और न दूसरों की गलतियों से सीखते हैं… वैसे लोग बर्बाद हो जाते हैं.
अतीत में हुई किसी बुरी घटना के कारण जो लोग जिंदगी में आगे बढ़ना भूल जाते हैं, वैसे लोग अपने हाथों
से वो भी खो देते हैं, जो चीजें भविष्य उन्हें देने वाली होती है.
किसी को अपनी कमजोरी मत बताइए, क्योंकि ज्यादातर लोग दूसरों की कमजोरियों का फायदा उठाते हैं.
दूसरों पर निर्भर रहने वाले लोग कभी खुश नहीं रह पाते हैं. इसलिए इस लायक बनिए की अपनी जरूरतों और इच्छाओं को खुद पूरा कर सकें
.समय-समय पर खुद को Up to Date करते रहिए, वरना 21 वीं सदी में आप जल्दी हीं Out of Date हो जायेंगे. Out of Dated व्यक्ति अपना महत्व खोता चला जाता है. और उसके जिंदगी की राह दिन-ब-दिन
मुश्किल होती चली जाती है.
निकम्मे लोग दूसरों की जिंदगी में सिर्फ परेशानी पैदा करते हैं. ऐसे लोगों से दूरी हीं अच्छी होती है.
हर सुबह हमें खुद को पिछले दिन से बेहतर बनाने का मौका देती है, लेकिन बहुत कम लोग इस मौके
का फायदा उठा पाते हैं
.दूसरों के मामलों में दखल देना एक बेवकूफी भरा कदम होता है.
अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश कीजिए क्योंकि बिना पहचान के जिंदगी मुश्किल होती है.
अगर सपनों को हकीकत में बदलने के लिए कोशिश न की जाए, तो सपने बोझ बन जाते हैं.
वैसे लोग अनमोल होते हैं, जो जिंदगी के हर कदम पर आपका साथ निभाते हैं.
बड़ी सफलता पाने के लिए कभी-कभी पूरी दुनिया को भूलकर काम करना पड़ता है.
आप जैसे-जैसे गुस्सा करना कम करते जायेंगे, आपकी सफलता का ग्राफ वैसे-वैसे हीं बढ़ता जाएगा.
आत्मनिर्भर बनने की कोशिश कीजिए, क्योंकि आत्मनिर्भरता सब सुखों से बढ़कर सुख ह
ै.सच्चे रिश्ते तब भी हमारा साथ निभाते हैं, जब मतलबी लोग हमारा साथ छोड़ देते हैं.
प्यार में मिला जख्म कभी नहीं भरता है.इतने मजबूत बनिए कि आप किसी भी परिस्थिति का रुख मोड़ सकें, और इतने लचीले बनिए कि
जरूरत पड़ने पर किसी भी परिस्थिति के अनुसार ढल जाइए
जो व्यक्ति अपना फायदा देखे बिना दूसरे की मदद करता है, वही सच में अच्छा व्यक्ति है.
वही व्यक्ति तुम्हारी सबसे ज्यादा कद्र करेगा, जो व्यक्ति तुम्हारे जैसे व्यक्ति से मिलने की भगवान से प्रार्थना कर रहा हो.
ैं.केवल उसी के लिए अपनी जिंदगी दाँव पर लाइए, जो आपके लिए अपनी जिंदगी दाँव पर लगाए.
खाली दिमाग व्यक्ति के व्यक्तित्व का पतन कर देता है.कशमकश में फंसा रहने वाला व्यक्ति जीवन में कुछ खास नहीं कर पाता है
.दिखावा पतन का कारण बनता है.अगर आप हर किसी से प्रतिस्पर्धा करेंगे, तो आप खुद से भी पिछड़ जायेंगे. इसलिए प्रतिस्पर्धा सीमा में रहकर करनी चाहिए
.किसी की जिंदगी में तबतक दखल नहीं देना चाहिए, जबतक उसका असर आपके जीवन पर न पड़
े.अपनी समस्यायों को सुलझाने के लिए किसी और की राह नहीं देखनी चाहिए.
कभी भी किसी के पर्सनल मामलों में न पड़ें.अगर आप अपने राज खुद किसी और को बता रहे हैं, तो सामने वाले व्यक्ति से यह उम्मीद मत रखिये कि वह आपके राज किसी और को नहीं बताएगा.
जो व्यक्ति अपने माँ-बाप को नहीं समझ सकता है, वह किसी से प्यार नहीं कर सकता है.दुनिया में कोई भी ऐसा लड़की या लड़का नहीं होता है, जिसके लिए अपने माँ-बाप को छोड़ दिया जाए.
जिसे तुम्हारी जरूरत न हो फिर भी जो तुमसे रिश्ता निभाए, ऐसा रिश्ता किसी खुशनसीब को हीं मिलता है
.इस दुनिया की कड़वी सच्चाई यही है कि हम जिसे बहुत ज्यादा चाहते हैं, वो हमसे बहुत दूर चला जाता
किसी भी काम को न तो जल्दबाजी में कीजिए और न किसी काम को बाद के लिए टालिए.
दुःख और मुश्किलें जीवन का एक हिस्सा है, इनका सामना करना सीखिए. ये जीवन भर आती-जाती रहेंगी
ं.हर चीज की सीमा होती है, मर्यादा होती है. सीमा पार करने के बाद और मर्यादा टूटने के बाद अच्छी चीजें भी नुकसान पहुंचाना शुरू कर देती है.
जिस किसी भी काम को कीजिए पूरी ताकत से कीजिए और किसी भी काम को या तो दिल से कीजिए या फिर उस काम को करने का बीड़ा हीं मत उठाइए
किसी भी काम को करने से पहले इस बात का ध्यान रखिये कि वह काम आपकी क्षमता और रूचि का है या नहीं.
किसी और की देखादेखी कोई काम शुरू मत कीजिए.
अपनी योजना कभी पहले से किसी को मत बताइए.
आपके सोच की झलक आपके व्यक्तित्व से दिख जाती है.
इसलिए अपनी सोच के प्रति सचेत रहिए और समय-समय अपनी कमियों को दूर करते रहिए.
खुद को वैसे हीं स्वीकार कीजिए जैसे आप हैं और कभी भी अपने बारे में नकारात्मक मत सोचिये.
अगर आप बार-बार योजना बनाते हैं, और योजना के अनुसार काम नहीं कर पाते हैं.
तो बेहतर ये होगा कि आप योजना बनाने में एक मिनट भी बर्बाद न करें…… आप सीधे काम करना शुरू कर दें.
जो भी योजना बनानी है, वो योजना बस दिमाग में बनाएँ.
अपनी कमजोरी और अपने राज किसी को भी नहीं बताने चाहिए.
क्योंकि अपने राज जिसे आप खुद दूसरे व्यक्ति को बता रहे हैं, दूसरा व्यक्ति भी आपके राज कभी न कभी किसी न किसी को बताएगा. और इस तरह से आपके राज को बहुत सारे लोग जान जायेंगे.
जो लोग मुश्किलों में भी हिम्मत नहीं हारते हैं, भाग्य भी उनका हीं साथ देता है.
हिम्मत हारने वाले लोगों का भाग्य भी उनका साथ छोड़ देता है.
बातें कीजिए, लेकिन गपबाजी ( बेकार की बातें ) से बचिए
.Latest Fashion के कपड़े पहनने से और Latest Gadgets रखने से कोई व्यक्ति Modern नहीं होता है.
Modern होने के लिए यह जरूरी होता है कि आप अपने विचारों और आदतों को को अपडेट करते रहें और साथ हीं साथ इनकी छंटाई भी करते रहें.
बेकार की चीजों में अपना समय बर्बाद मत कीजिए.
किसी से भी बहुत ज्यादा नजदीकी मत बढ़ाइए, क्योंकि ऐसा करना अंत में आपको हीं चोट पहुँचायेगा
जबतक आप अपने काम से प्यार करना शुरू नहीं करेंगे, तबतक आप जिंदगी में दूसरों से आगे नहीं निकल पाएंगे.
जिंदगी में हमेशा सकारात्मक बदलाव करते रहिए, प्रगति करने का यह सबसे आसान तरीका है.
एक सपना हजार वास्तविकताओं से ज्यादा ताकतवर होता है.आप जो सोच सकते हैं, आप उसे कर भी सकते हैं.
जब किसी आदमी के स्मार्टनेस में धूर्तता मिल जाती है, तो व्यक्ति का व्यक्तित्व धूमिल हो जाता ह
ै.पैसों के अभाव में जीवन का एक-एक दिन चुनौतीपूर्ण हो जाता है.जिसके पास पैसा होता है, अक्सर उसके पास घमंड भी होता है.
जब दूसरे लोग मूर्खतापूर्ण बातें कर रहे हों, तो चुप रहना हीं बुद्धिमानी ह
कभी-कभी खट्टे अनुभवों से हमें मीठी सीख मिलती है.
जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते
जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते
उनके हीं सितारे चमकते हैं, जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते
सपने देखो और उन्हें पूरा करो,
आँखों में उम्मीद के ख़्वाब भरो
उपनी मंजिल खुद तय करो, इस बेदर्द दुनिया से मत डरो सपने देखो और उसे पूरा कर दिखाओ, अपनी तमन्नाओं के पर फैलाओ
चाहे लाख मुसीबतें रास्ता रोके तुम्हारा, उम्मीदों के सहारे आगे बढ़ते जाओ.बार–बार टूटने के बाद, अब भी मुझमें है हिम्मत संभलने की
यकीं है मुझे पा लूँगा अपनी मंजिल, पार करके हर मुसीबत
हौसलों से अपने सपनों की ऊंचाइयों को छू कर दिखाएँ
जो आज तक सिमट कर रह गई थी ख्यालों में
उन सपनों को सच कर दिखाएँ.जब कदम थक जाते हैं, तो हौसला साथ देता है
जब सब मुँह फेर लेते हैं, तो खुदा साथ देता है.
जब मैं और तुम मिलें, तो किसी और की बात क्यों करें
नेकियाँ करके डाल देना दरिया में
वरना नेकियों के बोझ से तूफान में फंस जाओगे
क्योंकि नाव वही तेज चलती है, जिसमें बोझ कम हो कभी
अपने सपनों को हकीकत की दुनिया दिखाओ
खुद को इस दुनिया में आजमाओ
दुनिया में सबसे अलग अपनी पहचान बनाओ.खुशियों की तरह गम भी एक दस्तूर है जमाने का
जब हर ओर छा जाता है अँधेरा, तो वक्त आता है दिया जलाने का लोगों की बात से क्यों परेशान होते हो तुम बच्चों की तरह
लोग तो किसी को भी कुछ भी बोल कर निकल जाते हैं
जब हालात बदल जाएँ, तो लोगों के बोल बदल जाते हैं.
जब दुनिया तुम पर उँगलियाँ उठाए
जब लोग तुम्हारे रास्ते में मुश्किलें बिछाएँ
तो न हार हौसला इन मुश्किलों के आगे
खुद को साबित कर विजेता, तू पलटकर वार कर
बुरे समय में अच्छा स्वभाव और अच्छे सम्बन्ध काम आते हैं.
सफलता को बरकरार रखने के लिए व्यवहारकुशल और धैर्यवान होना जरूरी है.
अपना दिल इतना बड़ा रखिये कि जरूरत पड़ने पर आप दूसरों की मदद कर सकें.
प्यार का अभाव जिंदगी को बोझिल बना देता है
.पुराने सम्बन्ध कीमती होते हैं, इसलिए इन्हें हमें सावधानीपूर्वक सम्भालना चाहिए.
दुनिया बहुत तेजी से बदलने लगी है, इसके साथ चलने के लिए आपको भी समय के अनुसार चलने की कोशिश करनी चाहिए. अगर आप दुनिया के साथ चलने की कोशिश नहीं करेंगे, तो जिंदगी आपके लिए मुश्किल होती चली जाएगी.
कभी-कभी खुद को साबित करने के लिए असम्भव को सम्भव बनाना पड़ता है
.भीख में मिला प्यार, जिंदगी भर दर्द देता रहता है.
जो आपकी बुराई आपको बता देता हो, वह आपका हितैषी है.
संयम आपको सौभाग्यशाली बनाता है, इसलिए हमें संयम नहीं खोना चाहिए.
तबतक किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहिए, जबतक विवाद में पड़ना हीं आखिरी रास्ता न हो.
जैसे लोगों के साथ आप रहेंगे वैसा हीं आपका भविष्य हो जाएगा.
मर्यादा तोड़ना अक्सर हमें नुकसान पहुँचाता है.
सफलता को सम्भालने के लिए व्यक्ति को निरंतर परिश्रम करना पड़ता है. वरना हाथ आई हुई सफलता भी हाथ से फिसल जाती है.
जीवन के बड़े फैसले सोच-समझकर लेने चाहिए. क्योंकि ये फैसले हमारी जिंदगी में बहुत सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव डालते हैं.
रिश्तों को बड़ी जतन से सम्भालना पड़ता है, रिश्ते कुर्बानी मांगते हैं, रिश्ते ईमानदारी मांगते हैं.जो लोग अपनी गलती स्वीकार करने की हिम्मत करते हैं, उन लोगों के रिश्ते अच्छे और लम्बे होते हैं.
विनम्रता किसी के भी व्यक्तित्व में चार चाँद लगा देती है.
किसी के प्रति अपने मन में बुरी भावना रखने से अच्छा है कि आप सामने वाले व्यक्ति से बात करके अपने मन का भ्रम दूर कर लें.
कभी किसी से कोई वादा मत कीजिए, बस वादा किये बिना वादों को निभाने का हुनर सीख जाइए.
अगर आप हमेशा खुश रहना चाहते हैं, तो दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाने का हुनर सीखिए.
शांति और अहिंसा को बरकरार रखने के लिए भी शक्तिशाली होना जरूरी होता है.
अगर जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते हो, तो जिंदगी में केवल खुद पर और भगवान पर निर्भर रहना सीखो.
एकतरफा प्यार को भूल जाना हीं बेहतर होता है.जो व्यक्ति तुम्हें छोड़कर आगे बढ़ चुका हो, उसके पीछे अपना समय बिल्कुल भी बर्बाद नहीं करना चाहिए
- प्यारी-प्यारी बातें कोई भी कर सकता है, लेकिन जबतक इन बातों को Life में Practically न उतारा जाए. ये बातें महत्वहीन रहती हैं.
- आप चाहे कितने भी बड़े हो जाएँ, अगर आप में मासूमियत है… तो आप दूसरों से लाख गुणा बेहतर हैं.
- जहाँ प्यार होता है, वहाँ मासूमियत भी होती है. एक अच्छा दिल हमेशा निर्मल होता है.
- माँ-बाप आपको बोझ लग सकते हैं, लेकिन माँ-बाप को अपनी संतान कभी बोझ नहीं लगती. माँ-बाप और मातृभूमि के प्रति कृतज्ञ रहने वाले लोग जिंदगी में दूसरों से ज्यादा तरक्की करते हैं.
- किसी से प्यार कीजिए, तो इस तरह प्यार कीजिए कि फिर आप दोनों के प्यार में कभी दरार न पड़े.
- जीवन में बहुत कम ऐसे लोग मिलते हैं, जो आपको सच में मानते हैं. इसलिए कभी भी ऐसे लोगों को खोने की भूल न करें.
- कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो बिना कहे हमारे दिल का हाल जान जाते हैं. केवल हमारी आँखों में झांककर हमारे दिल में देख लेते हैं. दिल के रिश्ते कुछ ऐसे हीं होते हैं.
- जब प्यार में दरार पड़ जाए, तो उसे प्यार से भर देना चाहिए. वरना वक्त उस दरार को चौड़ा करता जाता है.
- चाहे आप प्यार में असफल हीं क्यों न हो जाएँ, लेकिन यह असफलता भी आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की क्षमता रखती है……. शर्त केवल ये है कि आप दुखद घटनाओं के बाद भी अपना धैर्य न खोएँ.
- जब आँखों में आँसू भर जाएँ, तब भी सपनों को आँखों में पालना सीखिए. क्योंकि ये आँखें बिना सपनों के खूबसूरत नहीं लग सकती हैं.
- जब आप खुद को बेहतर बनाते जायेंगे, तभी आपकी जिंदगी बेहतर बनती जाएगी.
- प्यार में किसी को अपना दिल दीजिए, लेकिन कभी भी किसी के प्यार में इस तरह अंधे मत होइए कि आप सही-गलत का फर्क हीं भूल जाएँ.
- जीवन में बार-बार पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए, क्योंकि कभी-कभार पीछे मुड़कर देखना सही है. लेकिन जो लोग अपने कदम आगे बढ़ाते हुए, लगातार पीछे देखते रहते हैं वो मुँह के बल गिरते हैं.
→ जीवन में बार-बार अपने फैसले न बदलें, और न तो बार-बार अतीत में झांकते रहें. - हम आज जो कर रहे हैं, वह कल हमारा भाग्य बन जाएगा. और हमने जो कल किया था वह आज हमारा भाग्य है.
→ कर्म हमारे भाग्य को बनाते हैं, या बिगाड़ते हैं.
- अगर गलतफहमियों को दूर नहीं किया, जाए तो दूरियाँ बढ़ती हीं जाती है.
→ जिन रिश्तों को आप खोना नहीं चाहते हैं, उन रिश्तों में जब भी गलतफहमी हो तो उसे तुरंत दूर कीजिए.
- जो दूसरों से उम्मीद नहीं रखते हैं, उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं होती है.
→ जहाँ तक सम्भव हो, दूसरों पर नहीं के बराबर निर्भर रहें. - जो वादा करके न निभाए, वो विश्वासघाती होता है. और विश्वासघातियों को अपने आसपास भी नहीं फटकने देना चाहिए.
→ जो बार-बार अपनी बात से पलट जाए, वह भरोसा करने लायक नहीं होता है. - गलतियाँ करना कोई बुरी बात नहीं है, बुराई गलत काम करने में हैं.
- मुश्किलों में कुछ लोग टूट जाते हैं, जबकि कुछ लोग मुश्किलों को तोड़कर दूसरों से आगे निकल जाते हैं.
- जब-जब आप दूसरों की जिंदगी में दखल देने की कोशिश करते हैं, तब-तब आप अपनी जिंदगी को बदतर बनाते हैं.
- जीवन के बारे में सबसे अच्छी बात यह होती है कि हम जीवन में कभी भी नई शुरुआत कर सकते हैं.
- किसी का साथ छूटता है, तो किसी का साथ मिलता है
यही दस्तूर है जिंदगी का….. कोई किसी के लिए नहीं रुकता है
किसी के आगे दुनिया झुकती है, तो किसी के आगे कोई नहीं झुकता है
कोई बेचता है किसी को, तो कोई हर दिन बिकता है. - जिंदगी इतनी बड़ी नहीं है, कि इसे हम बेकार की बातों में उलझकर बिता दें. जिंदगी तो इतनी छोटी है, कि कब बचपन आता है, कब जवानी आती और कब बुढ़ापा आता है ये हमें पता तक नहीं चलता है.
→ जिंदगी में कुछ बनना चाहते हो, तो जिंदगी के हर पल का सम्मान करना सीखो. - बुरे लोगों का साथ, बुरी आदतें, बुरी सोच, और बुरे सपने….. लोगों की बर्बादी का कारण बनते हैं.
- आपको अपनी जिंदगी की दिशा का निर्धारण खुद करना होता है, जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए दूसरों का इंतजार करना बेवकूफी है.
- किसी की भी बात पर आँख मूंद कर विश्वास कर लेना मूर्खता की निशानी है.
→ किसी भी मामले में, किसी निष्कर्ष पर पहुँचने से पहले खुद की बुद्धि का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए. - सफलता पाने के लिए हमें अपना स्तर ऊँचा करना होता है.
→ जिंदगी में थम जाने वाले लोग, निश्चित रूप से असफल होते हैं. - बुरे लोगों से घिरा रहने वाला व्यक्ति अगर खुद को अच्छा समझता है, तो यह उसकी गलतफहमी होती है. क्योंकि दोस्ती एक जैसे लोगों के बीच हीं होती है.
- जिंदगी बहुत निर्मम तरीके से आपके साथ पेश आएगी, अगर आप जिंदगी में समय-समय पर खुद को बदलते नहीं रहेंगे. जो लोग समय के साथ खुद में सुधार नहीं लाते हैं, बीतते समय के साथ उनकी स्थिति दयनीय होती जाती है.
- जिंदगी में कभी भी दूसरे को बदलने की कोशिश में खुद को बर्बाद मत करना, क्योंकि ज्यादातर लोग बदलाव के विरोधी होते हैं. बहुत कम लोग बदलाव को आसानी से स्वीकार कर पाते हैं.
- अच्छी बातें हमें इसलिए नहीं भाति हैं, क्योंकि सच अक्सर कड़वा होता है. और अच्छी बातों को जीवन में उतारना बहुत मुश्किल होता है.
- पिछली गलतियों से सबक लेकर हम अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं.
गलतियों से सबक → बेहतर जीवन……. - होशियार लोग अपनी गलती से सीखते हैं, जबकि ज्यादा होशियार लोग दूसरों की गलती से सीखते हैं.
- जैसे रात लम्बी और काली हो सकती है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं होता कि सुबह होगी हीं नहीं. ठीक उसी तरह असफलता का दौर लम्बा हो सकता है, लेकिन इसका यह मतलब कतई नहीं होता कि आप अब कभी सफलता मिलेगी हीं नहीं.
- किसी के साथ छोड़ देने से हो सकता है हमें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन सबकुछ तब खत्म हो जाता है जब आप हिम्मत हार जाते हैं.
- गलतफहमी बहुत बुरी चीज होती है, यह रिश्तों को बर्बाद कर देती है.
- उस व्यक्ति को हमेशा महत्व दीजिए, जो मुश्किलों में आपका साथ निभाता है.
- किसी को भी बहुत ज्यादा नहीं परखना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से हमारा सारा ध्यान…. सामनेवाले व्यक्ति की बुराईयों पर केन्द्रित हो जाता है. और फिर हमें उसकी अच्छाइयाँ भी नजर नहीं आने लगती है.
- ज्ञान जिस भी व्यक्ति से मिले आपको ले लेना चाहिए, क्योंकि ज्ञान हमारे जीवन में सबसे ज्यादा उपयोगी होता है.
- दोस्त बनाना कभी बंद मत कीजिए, क्योंकि मुसीबत में न जाने कब कौन आपकी मदद कर दे.
- खुद को इतने समझदार बनाइए कि सम्मान या धन पाने पर आप घमंड में चूर न हो जायें.
- और सब कुछ हो जाए तो कोई बात नहीं है, केवल इस बात का ध्यान रखें कि भूलकर भी ऐसा कुछ न करें…. कि आप अपनी नजरों से हीं गिर जायें.
- हार मानने से पहले एक बार और कोशिश करो.
- बुरी यादों को भूल जाना हीं बुद्धिमानी है. वरना ये पाँव के छाले बना जाते हैं, जो भविष्य की ओर बढ़ने से हमें रोकते हैं.
- धैर्य का मतलब यह नहीं होता है, कि आप कायर बन जायें.
- आपकी कथनी और करनी में अंतर नहीं होना चाहिए, अगर आपकी कथनी और करनी में अंतर होगा तो आप एक साधारण जिंदगी हीं जी पाएंगे.
- बाधाओं का सामना होने पर विचलित मत होइए, जो लोग प्रयास करते हैं, उन्हें हीं बाधाओं का सामना करना पड़ता है. केवल इतना याद रखिए कि, बाधाएं तभी आपका रास्ता रोक सकती है; जब आप उन्हें पार करने से पहले हिम्मत हार जाएंगे.
हिम्मत → बाधा पार
- अगर आप सफल होना चाहते हैं, तो आत्मनिर्भर बनिए, Always Active रहिए,
अपने लक्ष्य पर ध्यान रखिए, और बेकार के कामों में अपना समय कभी भी बर्बाद न करें. - याद रखिए सफल लोगों की कहानी पढ़ने से सफलता नहीं मिलती है, सफलता तो सही चीजें सही समय पर करने से मिलती है.
- खुद को व्यस्त रखिए, लेकिन उन लोगों के लिए जरुर समय निकालिए, जो अप्रत्यक्ष रूप से आपकी सफलता में भागीदार हैं.
- हमारे Competitor हमें कभी आलसी नहीं होने देते हैं.
- सफलता का एक अहम सूत्र यह है कि अपनी योजना किसी को मत बताओ, जब तक कि सामनेवाला व्यक्ति आपके साथ काम न कर रहा हो.
- जो लोग अपने काम से प्यार करते हैं, वे दूसरे लोगों से मीलों आगे निकल जाते हैं.
इसलिए कोई ऐसा काम कीजिए जिसे करना आप पसंद करते हों. - जो लोग बैठकर केवल सोचते रहते हैं वे जीवन में कभी सफल नहीं हो सकते हैं, क्योंकि सफल होने के लिए कोशिशें करनी पड़ती है.
- आप अपनी सोच से बड़ी सफलता नहीं पा सकते हैं, इसलिए अपनी सोच बड़ी रखिये और बड़े सपने देखिये.
- सफलता जल्दी मिल जाए या देर मिले यह महत्वपूर्ण नहीं होता है.
बल्कि यह महत्वपूर्ण होता है, कि सफलता बरकरार रहती है या नहीं. - सफलता पाने के लिए यह जरूरी होता है, कि आप किसी के भरोसे न बैठे रहें.
- मुश्किलों में तपकर हीं व्यक्ति बड़ी सफलता को सम्भालने के लायक बनता है.
कभी भी किसी गलत रास्ते से सफलता पाने की कोशिश मत करो.
- बड़ी सफलता के लिए लम्बे समय तक परिश्रम करना पड़ता है.
- एक पल में मिल जाने वाली सफलता, दूसरे हीं पल चली भी जाती है.
- किसी और की सफलता से अपने सफलता की तुलना कभी मत कीजिए.
- ****
- कोई इज्जत ढकता है फटे चिथड़ों से ग़ालिब…
- कोई नंगा हो के महफिले लूट लेता है…..
- #समझ गए होंगे
- चलो दूर चलते है इस इंटरनेट से…
- घर के रिश्ते “इंतजार” कर रहे है….
- हमारे जीवन का अंत उसी समय शुरू हो जाता है जब हम उन विषयों पर चुप्पी साध लेते हैं जो मायने रखते हैं.
- शेर चाहे किसी भी नस्ल का हो …
- कुत्तों पर हमेशा भारी पड़ता है…
- नफ़रत हो जायेगी
- तुझे अपने ही किरदार पे….
- अगर में तेरे हि अंदाज मे
- तुझसे बात करुं…”
- बुलंदी तकपहुँचना चाहता हूँ मै भी..!!
- पर गलत राहों से होकर जाऊँ, इतनी जल्दी भी नही है..
- हाथ का मज़हब नहीं देखते परिंदे !
- जो भी दाना दे ,ख़ुशी से खा लेते हैं …!!
- *******
- खुशबु आ रही है कहीं से ताज़े गुलाब की..
- शायद खिड़की खुली रेह गई होगी उनके मकान की..
- हम उस महफिल मे खामोश बेठते हे,
- जहा …!
- लोग अपनी हेसियत के गुण-गान गाते हे !
- *******
- जो तालाबों पर चौकीदारी करते हैँ….
- वो समन्दरों पर राज नहीं कर सकते..
- #हार्दिक पटेल
- शक़ करके, बर्बाद होने से तो..
- भरोसा करके, लुट जाना ज्यादा बेहतर
- है..!!
- परवाह दिल से की जाती है……
- दिमाग से तो बस इस्तमाल होता है……!
- ना जाने कैसे इम्तेहान ले रही है जिँदगी..
- मुक्दर, मोहब्बत और दोस्त तीनो नाराज रहते है………
- *******
- जब लोग परेशां हो जाते हैं,
- काफी हद तक इंसान हो जाते हैं………
- मैंने आज चाहतों की सब किताबें फाड़ दी,
- सिर्फ एक कागज पे लिखा लफ्ज़ माँ रहने दिया…
- *******
- लाख जोड़ा फ़िर भी टुट गये….
- इतने कमजोर क्यूँ होते है “अपनों से रिश्ते”!!
- *******
- यहाँ मेरा कोई अपना नहीं है..
- चलो अच्छा है कुछ ख़तरा नहीं है !!
- *******
- जहाँ सफाई देनी पड़ जाय हर बार,
- वो रिश्ते कभी गहरे नही होते !!!
- *******
- ऐ बुरे वक़्त ””’
- जरा तेज चल ।।।
- देख उस मोड़ को ””’
- वहा से तू बदलने वाला हे।
- ********
- आज लाखो रुपये बेकार है
- वो एक रुपये के सामने
- जो माँ स्कूल जाते वक्त देती थी.
- वो कहने लगी, नकाब में भी पहचान लेते हो हजारों के बीच ?
- में ने मुस्करा के कहा, तेरी आँखों से ही शुरू हुआ था “इश्क”, हज़ारों के बीच.”
- *******
- तुम्हें जब कभी मिले फ़ुरसतें मेरे दिल से बोझ उतार दो,,
- मैं बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो…!!
- खूबसूरती न सूरत में है…न लिबास में है…
- निगाहें जिसे चाहे…उसे हसीन कर दें…
- सुनशान सी लग रही है ये शायरों की बस्ती…..!
- क्या किसी के दिल में दर्द नहीं रहा.!!
- खूबसूरती न सूरत में है…न लिबास में है…
- निगाहें जिसे चाहे…उसे हसीन कर दें…
- कौन कहता है के वो मुझसे बिछड़कर खुश है,
- उसके सामने मेरा नाम तो लेकर देखो.
- टूट रहे हैं दिल हर जगह..
- न जाने #प्रेम कहाँ है?
- याद आते हैं तो रूला देते हैं
- अच्छे
- लोगों की यही बात बुरी होती है!!!
- कुछ लोग आए थे मेरा दुख बाँटने,
- मैं जब खुश हुआ तो खफा होकर चल दिये…!!!
- झुकता हूँ तो सिर्फ आपकी क़द्र के लिए
- और लोग इसे मेरी मज़बूरी समझ जाते!
- बिक जाएँ बाज़ार में हम भी लेकिन उससे क्या होगा..
- जिस कीमत पर तुम मिलते हो
- .
- उतने कहाँ है दाम अपने..………
- सहमी सी बची हुई तनख्वाह …
- रोज़ पूछती है , आज तारीख क्या है … ?
- गलती एक बार होती है ………
- जो दोहरायी जाय …………
- वो गलती नहीं “मरज़ी” होती है ……!!!
- *******
- तुम मुझे हँसी-हँसी में खो तो दोगे
- पर याद रखना, फिर आंसुओं में ढ़ूंढ़ोगे।
- बुरा कैसे बन गया साहब…
- दर्द लिखता हुँ किसी को देता तो नही…
- मोहब्बत भी उधार/लोन कि तरह होती है ….
- “साहब”
- लोग ले तो लेते है .. मगर देना भूल जाते है.
- #एक बैंकर आशिक के लबों से बयाँ दर्द
- लोग चुप रहने लगे हैं आजकल……
- गलतफहमियां…..बोलने लगी हैं….!!
- मैं गया था सोच कर, बात ‘बचपन’ की होगी,
- दोस्त मुझे अपनी ‘तरक़्क़ी’ सुनाने लगे…..
- *******
- खोए हुए तो हम खुद है ,
- और देखो ना हम ढूंढने तुम्हें निकले है..
- *******
- हर कोई अपने मतलब की बात करता है,,
- नहीं सोचता कि दिल सामने वाले का भी दुखता है,,
- रूप”* और *”रुपैया”* देखकर हम किसीसे
- दोस्ती नही करते,
- हम तो देखते है सिर्फ एक “भला ईन्सान”,
- वो भी “आप जैसा”!!
- पर्दा तो शर्म का ही काफी है…
- वरना इशारे तो घूंघट में भी होते हैं
- अभिमन्यु की एक बात बहुत हिम्मत देती हैं,
- हिम्मत से हारना पर हिम्मत मत हारना |
- बहुत सी मिठाइयाँ चखी है मैंने …
- पर ख़ुशी के आसुओं का स्वाद सबसे मीठा है.!!
- क़सम खायी थी कि अब ना करेंगे फिर कभी शायरी।
- तेरा हुस्न देखा तो कलम ने बग़ावत कर दी
- कतार में खड़े है खरीदने वाले…..,
- शुक्र है मुस्कान नहीं बिकती…..!?
- मत लगाओ बोली अपने अल्फाजों की
- हमने लिखना शुरू किया तो तुम नीलाम हो जाओगे
- कुछ कहानियाँ Pen से लिखी जाती हैं,
- और कुछ Pain से
- मत पुछ मेरे इतनी जागने की वजह
- ऐ चाँद…..
- तेरा ही हमशक्ल है वो जो मुझे सोने नहीँ देता…..
- लोग चुराने लगे है status मेरे,
- गुजारिश है गम भी चुरा लो !
- बैठे चाय की प्याली लेकर पुराने किस्से याद करने…
- चाय ठंडी होती गई और किस्से गरम होते गये !!
- जिंदगी भी कितनी अजीब है.. मुस्कुराओ तो लोग जलते है…
- तन्हा रहो तो सवाल करते है…!!
- कभी किसी को छला नही,
- इसलिये में चला नही…
- खिलखिलाती धूप सा मेरा इश्क़,
- और सर्द रातो सा तेरा याद आना..
- परख से परे है
- दोस्ती मेरी,मैं उन्हीं का हूं
- जो मुझ पर यकिन रखते हैं…..
- इंसान खामोश तब ही होता है.
- जब उसके अंदर बहुत शोर होता है.
- मैं वहाँ जाकर भी मांग लूँगा तुझे,,,
- कोई बताये तो फैसले कुदरत के कहाँ होते है !
- गरीबी थी जो सबको एक आंचल में सुला देती थी,
- अब अमीरी आ गई तो सबको अलग मक़ान चाहिए !!
- किसी को पुरखों की ज़मीने बेचकर भी चैन नहीं,
- और कोई गुब्बारे बेचकर ही सो गया सुकुन से !!
- अमीर वो नही होते,जिनके सर हीरों से जड़े होते है..
- अमीर वो होते है,जो “दिलो “से जुड़े होते है….
- पतंग सी हैं जिंदगी, कहाँ तक जाएगी…..!!
- रात हो या उम्र, एक ना एक दिन कट ही जाएगी….!!
- बाहर जाकर सेल्फी लेना मजबूरी हो गया है
- खुश दिखना, खुश रहने से जरूरी हो गया है
- हम जिंदगी गिरवी रख देंगे
- तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की।
- जो रिश्ते गहरे होते है…….
- वो अपनापन का शोर नही मचाते…..!!
- कुछ इसलिये भी हम शायरी भेजा करते है,
- ऐ दोस्तों…
- हमारा तो कोई नहीं मगर.
- आपका तो कोई हो.!!!
- तुम्हारा होना बिल्कुल रविवार की सुबह जैसा है,
- कुछ सूझता नहीं है…. बस अच्छा लगता है !!!
- रिश्तों को कभी धोखा मत दो,
- तुम बिन……चलते तो हैं,
- पर……पहुँचते कहीं नहीं…!!!
- मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िन्दगी में….
- बस हम गिनती उसी की करते है,
- जो हासिल ना हो सका….
- दुनिया सिर्फ नतीजो को इनाम देती है
- कोशिशो को नही..
- धीरे धीरे बहुत कुछ बदल रहा है…
- लोग भी…रिश्ते भी…और कभी कभी हम खुद भी….
- जिंदगी हमेशा एक नया मौका देती है…
- सरल शब्दों में उसे ‘कल’ कहते हैं !!
- ये जो चंद फुर्सत के लम्हे मिलते हैं जीने के लिए,
- मैं उन्हें भी तुम्हे सोचते हुए ही खर्च कर देता हूँ!!
- पसंद ना आऐ तो उसे पूर्णविराम कर दो,,,
- कुछ् बातों के मतलब है और कुछ मतलब की बातें,
- जब से फर्क जाना जिंदगी आसान बहोत हो गयी
- लडकियों की आधी ज़िन्दगी पति की तलाश में और बाकी आधी पति की तलाशी लेने में निकल जाती है!।☺☺
- खुशबू हवा की चुपके से कानों में कह गई…!!
- पास तो नहीं हो मगर दिल में बसे हो तुम…!!
- काश कि तुम कोई दिसम्बर होते,
- साल के आखिर मे आ तो जाते …
- काश में लोट जाऊ उन बचपन की गलियों में ….
- जहा ना कोई जरुरत थी ..और ना ही कोई जरुरी था …..
- *******
- एक बार और उलझना हैं तुमसे…
- बहुत कुछ सुलझाने के लिये…..
- एक रोटी न दे सका कोई उस नादान को ,
- लेकिन वो तस्वीर लाखों में बिक गई जिसमे वो भूका बैठा था। ”
- मैं तो छोटा हूँ झुका दूँगा कभी भी अपना सर
- सब बड़े ये तय तो कर लें, सब से बड़ा कौन है…
- जिंदगी में एक दुसरे के जैसा होना ज़रूरी नही होता ……
- एक दुसरे के लिए होना ज़रुरी है..!!!
- रिश्ते मौके के नहीं,
- भरोसे के मोहताज होते है..
- इंतज़ार करना बंद करो. क्योंकि सही समय कभी नहीं आता..
- ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है और आसान करने के लिए समझना पड़ता है….!!
- रास्ते इतनी दूर हमें ले आये हैं.!
- भूल गए क्यों निकले थे अपने घर से.
- कुंडली में “शनि” दिमाग में “मनी” और जीवन में “दुश्मनी” तीनो हानिकारक होते हे !!
- #Whtsup के सौजन्य से
- आदत नहीं हमे पीठ-पीछे वार करने की दो शब्द कम बोलते हैं ,पर सामने बोलते हैं…….
- सुबह सुबह उठना पड़ता है कमाने के लिए साहेब…
- आराम कमाने निकलता हूँ आराम छोड़कर…
- कुछ इसलिये भी ख्वाइशो को मार देता हूँ.
- माँ कहती है, घर की जिम्मेदारी है तुझ पर .
- किसी की आदत देखनी हो तो
- उसे इज्जत दो..
- किसी की फितरत देखनी हो तो
- उसे आजादी दो..
- किसी की नीयत देखनी हो तो
- उसे कर्ज दो..
- किसी के गुण देखने हो तो
- उस के साथ खाना खाओ..
- किसी का सब्र देखना हो तो
- उसे हिदायत दे कर देख लो..
- किसी की अच्छाई देखनी हो तो
- उस से मशवरा ले लो..!!!
- बेकसूर कोई नहीं इस ज़माने मे,
- बस सबके गुनाह पता नहीं चलते.
- समय बहाकर ले जाता है,..
- नाम और निशान।..
- कोई ‘हम’ में रह जाता है
- और..कोई ‘अहम’ मे ll
- जो वक़्त पर पसीना नहीं बहाते वे बाद में आंसू बहाते हैं..
- मंज़िलों से गुमराह भी कर देते हैं कुछ लोग,
- हर किसी से रास्ता पूछना अच्छा नहीं होता”.
- मुझमे खामिया बहोद सी होंगी मगर एक खूबी भी है मै कीसी से रिश्ता मतलब के लीये नहीं रखता…
- बेशक तुम्हारे बिना जिन्दगी काट सकता हूँ… . .
- जिन्दगी जी नहीं सकता💐💐💐
- प्रेरक बिन्दु------
- जब तक ज्ञान नहीं होगा , तब तक सांसारिक बंधनों से मुक्ति नहीं मिल सकती , इसलिए मनुष्य को ज्ञान प्राप्ति के लिए जुट जाना चाहिए ।
- तुम भी झुमों मस्ती में
- हम भी झूमे मस्ती में
- शोर हुआ सारी #बस्ती में
- झुमें रहे सब होली की मस्ती में
- मस्त मस्त ये मस्ती
- रहे सदा
- आपकी कश्ती में ,
- आप और आपके पूरे परिवार को #मुबारक_हो_होली_भिगी_मस्ती_में।।।।
- छिपाने से कुछ नहीं होता हे
- इश्क़ नजरों से बया होता हे
- उम्मीदें लग हीं जाती हैं ,
- जहाँ दिल लग गया हो ।
- Rp🍃
- उसने कहा था कि मुझसे कोई उम्मीद मत रखना
- पर देखो ना
- सबसे ज़्यादा उम्मीद भी उसी नें जगाई है..
- हर रिश्ता एक बिश्वास उम्मीद से ही शुरु होता है...
- मुस्कुरा के देखा था तुमने मुझे एक बार,
- इतनी सी है हक़ीक़त बाकि सब कहानियाँ हैं।
- #तेरी उसी मुस्कान पर लिख दी इतनी सब कहाँनिया..
- छेड़ ऐसी ग़ज़ल इस नए साल में
- गिर न पाए कभी है यही आरज़ू
- हसरतों का महल इस नए साल में
- पहले खुद को बदल कर दिखा
- फिर जग को बदल इस नए साल में
- छेड़ ऐसी ग़ज़ल इस नए साल में
- कोई ग़मगीन माहौल क्यों हो भला
- हर तरफ़ हो चहल इस नए साल में
- ====================
- ***Happy New Year 2018💐*****
- कोई इस ग़मज़दा को पिला दो एक-आध जाम,
- कि मेरे दिल के हर मयखाने पर ताला पड़ा है! ❤️
- ~एक था
- आनन्द जी - नव वर्ष की शुभेक्षाएं।
- नव तरंगे, नई ऊचाईयां, नये मंजिल मिले आपको।
- शब्दों में ज़िम्मेदारी झलकनी चाहिए...
- आप को और भी बहुत लोग पढ़ते है...!!
- वक्त एक सा नहीं रहता सुन लो ऐ दोस्त मेरे,,
- रोना तो उन्हें भी पड़ेगा ही जो औरों को रुलाते हैं...
- जब वक्त #अपना ना रहे,
- तो #अपने भी #अपने नहीं रहते…
- एक आशिक था मेरे अंदर, कुछ दिनो पहले अब वो गुज़र गया,
- अब कोई शायर सा है, जो अजीब अजीब सी बातें करता है,…!!
- वक़्त के बदलने से दिल कहाँ बदलते है…!!
- हसरत पूरी ना हों तो ना सही,
- ख्वाहिश करना कोई गुनाह तो नहीं….!!
- सफाईयाँ देना छोड़ दिया है मैंने,
- सीधी सी बात…
- बहुत बुरा हूँ मैं……..!!
- दिल की धड़कन का क्या है, बड़ी नाज़ुक सी होती है ..
- बैंक का कैशियर 2हजार के नोट को दो बार पलट कर देख ले तो भी रुक जाती है...
- मोहब्बत, परवाह और थोड़ा वक्त,
- यही वो दौलत है जो अक्सर हम तुमसे माँगते हैं...!
- शायर बनना बहुत आसान हैं…
- बस एक अधूरी मुहब्बत की मुक़म्मल डिग्री चाहिए…
- 'शहर में कोई घायल था तो वजह ईमानदारी थी'
- "असल मे खोने और पाने का नाम है जिन्दगी"
- यूँ शक ना किया करो
- मेरी मोहब्बत पे..
- तुम्हारे बिना भी हम
- तुम्हारे ही रहते है !!
- जलते दीपक, रौशन ख़्वाब
- तेरी यादें बेइंतहा, बेहिसाब
- रसीले तेरे होंठ, आँखें लाजवाब
- मादक तेरी ख़ुशबू, रातें बेताब
- खुली तेरी ज़ुल्फ़ें, खुशबुओं का हिसाब
- दूर से ही शरमाये ओर मिलने को बेताब
- जलते दीपक, रौशन ख़्वाब
- तेरी यादें बेइंतहा, बेहिसाब
- सर्दी की इन रातों में, धुंध भरी इन राहों में ।
- आजा कॉफ़ी पी लें हम, सर्द हुई इन रातों में ।।
- कुछ तो यादें बाकी तेरे, सोये हुए एहसासों में ।
- आजा यादें ताज़ा कर लें, सर्द हुई इन रातों में ।।
- चाँद भी ग़ुम तारे भी चुप, सन्नाटे हैं राहों में ।
- आजा हम ग़ुम हो जायें, सर्द हुई इन रातों में ।।
- ज़िंदगी के ख्वाबों को जिंदा रखना बहुत ज़रूरी है। शान से जीना, ईमान से जीना, स्वाभिमान से जीना, ख़ुद के लिए जीना और ख़ुदा के लिए जीना जीवन का मूल मंत्र होना चाहिए।
- आओ न बाँट लेते हैं, हम दर्द आधा आधा ।
- है रात भी सियाही, और चाँद भी है आधा ।।
- कुछ तुम हमें सुना दो, ग़म का कोई फ़साना ।
- ग़ुम हैं कहीं सितारे,और चाँद भी है आधा ।।
- खामोशी क्यूँ लबों पे, हो ज़िक्र तो हमारा ।
- ये शबनमी रातें हैं,और चाँद भी है आधा ।।
- यादों की बातें भी ख़ूब होती हैं। ऐसा लगता है-जैसे हर पल, हर मौसम गुज़र रहा हो। सोचता हूँ, ज़िंदगी में यादें न होती, तो क्या होता ? जो बिना यादों के होते हैं, उन्हें क्या कहते हैं? सोच कर हैरानी होती है और जब इन्हीं हैरानियों के बीच में जब कुछ पंक्तियाँ होठों पर आ जाती है, तो बात बन जाती है। यादें ही बताती हैं कि मनुष्य ज़िंदा है और दूसरों को ज़िंदगी देने में सक्षम है। इंदिरा जी, बहुत ही खूबसूरत रचना।
- एक सवाल-लोग कहते है कि शादी के लिये जोडियां ईश्वर स्वर्ग में ही बना देता है ....पर ईश्वर की बनाई जोडियां एक ही जाति की क्यों होती हैं ??क्या ईश्वर 'जातिवादी' है ??या फ़िर जातिवादियों "ने ही"....,ईश्वर ,बनाया है....विचारणीय..... है।
- ये दुनिया वास्तव में वैसी नहीं है जैसी दिखाई जाती है ..
- हर एक चीज़ में खूबसूरती होती है , लेकिन हर कोई उसे देख नहीं पाता...
- एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम और
- आज कई बार बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है..
- मैंने कभी गीता और कुरान को लड़ते नहीं देखा,
- और जो इनके लिये लड़ते है उन्हें कभी पढ़ते नहीं देखा !!
- उङने दो मिट्टी,
- कहां तक उङेगी
- हवा का साथ छूटेगा,
- जमीन पर आ गिरेगी..
- जिंदगी में सिर्फ वहाँ तक ही झुको,
- जहाँ तक संबंधो में लचकता और मन में आत्मसम्मान बना रहे !! 😢😢
- *बात करने का मजा तो उन लोगों के साथ आता है*
- *जिनके साथ बोलने से पहले कुछ सोचना न पड़े!*
- बदलती हुई चीजें भले ही अच्छी लगती हो,
- लेकिन बदलते हुए अपने कभी अच्छे नही लगते......
- उम्र और समझ में फर्क हो सकता है...
- लेकिन ज़ज्बात तो सभी के गहरे होते है...!!
- आ जाओ फिर से मेरे खयालो में कुछ बातें करतें हैं...
- कल जहाँ ख़तम हुई थी वहीं से शुरुआत करते हैं..
- "
- तुम निचे गिरके देखो कोई नहीं आएगा उठाने,
- तुम जरा उडक़र तो देखो सब आयेंगे गिराने...
- नाराजगी चाहे कितनी भी क्यो न हो तुमसे,
- तुम्हें छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नही रखते..
- लोग बुरे नहीं होते
- बस आपके मतलब के नहीं होते
- इसलिए बुरे लगते है.. !
- इक नजर मिलते ही वो धीरे से मुस्कुराये..
- बेनाम रिश्तो की मियाद बस इतनी हुआ करती है....!!!
- आप ख़ुद उलझ जाओगे मुझे गम देने की चाहत में. ..
- मुझमें हौसला बहुत है मुस्कुरा के निकल जाऊँगा...
- तारीफ़ करने वाले... बेशक़ आपको पहचानते होंगे...
- मगर फ़िक्र करने वाले को... आपको ही पहचानना होगा
- खुद का "minus - प्वाइंट" जान लेना ही,
- जीवन का सबसे बड़ा "प्लस + प्वाइंट" होता है
- और भी सर्द लगती हैं ये हवाएँ...💞
- 💞जब तेरी यादों को साथ लेके बहती हैं।
- बदलते तो इंसान हैं,,,,,,
- वक़्त तो एक बहाना है!!!!!
- रौशन हूँ
- तेरे खयालों से.....
- मुझे वास्ता ही क्या उजालों से....
- सच कहूं तो ,,,,,,,
- अपने सिवा कोई भी अपना ,,,,,,
- नही होता है !
- चुन चुन के दे रहे है दर्द यूँ दुनिया वाले,😔
- 😔गिन गिनके जैसे ली हो ख़ुशी हर किसीसे हमने 😔
- *बेहतरीन होता है वो रिश्ता*.*जो तकरार होने के बाद भी,*.*सिर्फ एक मुस्कुराहट पर पहले जैसा हो जाए.....।।*Good morning
- "गुलाब तो टूट कर बिखर जाता है;पर खुशबु हवा में बरकरार रहती है;जाने वाले तो छोड़ के चले जाते हैं;पर एहसास तो दिलों में बरकरार रहते हैं।
- प्रेम अनकहे शब्दों का संसार है जिसे सिर्फ़ दिल ही समझता है...!!
- मैं कौन सा मौसम बनूँ तुम्हारे लिए.तुम्हेंतो हर मौसम से शिकायत है....!!.
- ओंढ़ लूँ तुम्हे....या फिर लिपट ही जाऊँ सर्द हैं मौसम....बहाना भी अच्छा हैं
- प्लम्बर" कितना भी
- एक्सपर्ट क्यों न हो...?
- पर...
- वो आँखों से टपकता...
- पानी बंद नहीं कर सकता..
- उनके लिये तो "दोस्त" ही चाहिये ॥
- इतना भी खूबसूरत ना हुआ कर ऐ मौसम......हर किसी के पास महबूब नहीं होता.......
- *हर एक व्यक्ति को**परमात्मा सुबह दो रास्ते देते है**उठिए और अपने मनचाहे**सपने पुरे कीजिये ।**सोते रहिये और मनचाहे**सपने देखते रहिये ।**ज़िन्दगी आपकी... फैसला आपका...**सुप्रभात*
- बेशक तूम बदल ले अपनेआपको लेकिन ये याद रखना.. तेरे हर झूठ को सच मेरे सिवा कोई नही समझ सकता…
- " ठहाके छोड़ आये हैं अपने कच्चे घरों मे हम....*रिवाज़ इन पक्के मकानों में बस मुस्कुराने का है*"
- वो लोग कभी रूठा नही करते जिसे मनाने वाला कोई नही हो
- ठिठुर के मर ना जाएं कहीं रिश्ते...प्यार की मीठी धूप भी जरूरी होती है..!!!
- वक़्त की आजमाइश में करीबी रिश्ते ख़ाक होते देखे हैं वही कुछ अजनबी ख़ास होते देखे हैं...!
- बस एक ही बात सीखी है ज़िन्दगी से अगर अपनो को करीब रखना है तो सब कुछ जानते हुए भी मोन रहो
- किसी और की जिंदगी से अपने जिंदगी की तुलना मत कीजिए,अन्यथा आप बिना वजह हीं तनाव से घिर जायेंगे.
- दिल तो पाबन्द है मोहब्बत का
- और मज़हब नहीं कोई इसका............
- अपनी सोच को ऊंचा उठा देनेसे हर बड़ी बात छोटी हो जाती है,क्योंकिऊँचाई से सब चीजें छोटी हीनजर आती हैं !!दुनिया की सबसे बड़ी सेवा है,खुद को संतुष्ट कर खुश रखना जिससे ख़ुशी दुनिया में अपनेआप फ़ैल जाती है !!सुप्रभात
- पेड़ कभी भी डाली काटने से नहीं सुखता, पेड़ हमेशा जड़ काटने से सूखता हैं वैसे ही इंसान अपने कर्म से ही नहीं बल्कि अपनी छोटी सोच और
- गलत व्यवहार से हारता हैं।
- किसीने सही कहा है ....
- खुशीयॉ आये जिंदगी मै तो चख लेना मिठाई समझ कर। जब गम आये तो वो भी कभी खा लेना दवाई समझ कर।
- चालाकियों से किसी को कुछ देर तक,
- मोहित किया जा सकता हैं..!
- पर जहाँ दिल जीतने की बात आती हैं,
- तो इंसान का जबाबदेह और सच्चा होना जरुरी है..!!
- वो आज भी ठहरे हुऐ हैं मुझमें,,,!!
- मैं आगे बढूँ भी तो कैसे,,,!!
- जो आपकी हंसी छीन ले,,,,,,,
- उसके पीछे रोने का कोई फायदा नहीं
- जो दिखाई देता वो हमेशा सच नहीं होता.......
- कही "धोखे में आँखे है" तो कही आँखों में धोखा है.!!
- बरसती हुई बारिश ☁☁ और बरसती कोई आंखों का एहसास उनको ही होता है जिनके घर और दिल नाजुक होते हैं।।।।।।
- किसी के आने या जाने से जिंदगी नहीं रुकती...
- बस, जीने का अंदाज बदल जाता है...!!
- वो रो रो कर कहती रही कि मुझे तुमसे प्यार नहीं है ... अगर प्यार नहीं था तो वो इतना रोई क्यों
- तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की…
- हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे…
- अब किसी और के वास्ते ही सही,,,
- पर अदाए उनकी आज भी वैसी ही हैं....
- लिखना तो ये था की खुश हूँ तेरे बगैर भी, पर कलम से पहले आँसु कागज पर गिर गया !!!
- आज मेरी माँ ने बताया मुझे, बचपन मे कभी मै भी हँसता था !!! ✿ ✧ ✿⊰
- जिंदगी अधूरी लगती है जब अपना कोई रुठ जाता है..!!
- खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे, जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे..
- रोज तुझे ये सोच कर याद कर लेते है
- की आज के बाद तुझे याद नही करेंगे..!
- यूँ गुमसुम मत बैठो पराये लगते हो,
- मीठी बातें नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो.
- भरे बाजार से अक्सर ख़ाली हाथ ही लौट आता हूँ,
- पहले पैसे नहीं थे अब ख्वाहिशें नहीं रहीं..
- बड़ी हसीन थी जिंदगी जब ना किसी से मोहब्बत और ना किसी से नफरत थी...
- #बचपन
- बदलते तो इंसान हैं, वक़्त तो एक बहाना है..
- तकलीफ न उठाओ, वापस आने की;
- उम्मीदें बहा दी है मैंने, आँखों से!
- *तकलीफ़ खुद ही कम हो गई*
- *जब अपनों से उम्मीद कम हो गई*..‼
- ❤ *न लौटने की हिम्मत है न सोचने की फुर्सत.....*
- *बहुत दूर निकल आए है तुमको चाहते हुए....!!*
- ❤
- फर्क बहुत है तेरी और मेरी तालीम में, तूने उस्तादों से सीखा है और मैंने हालातो से ..
- प्यार हमेशा से ही खूबसूरत रहा है , दाग तो उसमें ख्वाइशें लगाती हैं 😟💔😢
Comments
Post a Comment